एक्सईएन क्रिप्टो क्या है |XEN kya hai

XEN coin, XEN kya hai, XEN Crypto kya hai, XEN in hindi, XEN crypto price, XEN coin in hindi , XEN founders, XEN future, Cryptocurrency news in Hindi, XEN price prediction

एक समय था जब लोग क्रिप्टो करेंसी से अनभिज्ञ थे या यूँ कहे की क्रिप्टो के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते थे, मगर अब समय बदल गया है और लोगो को क्रिप्टो करेंसी के बारे में कम या ज्यादा, ज्ञान जरूर है। क्रिप्टो करेंसी ब्लॉक चेन तकनीक पर आधरित है।

XEN का उद्देश्य बिटकॉइन की तरह लोगो तक डीसेंट्रलाइज्ड (Decentralized) और सव नियंत्रित टोकन पहुँचाना है। यह एक ओपन सोर्स स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट (Open Source Smart Contract) है जिसका कोई ओनर नहीं है।

इस क्रिप्टो समुदाय द्वारा एक्सईएन टोकन के माध्यम से आर्थिक ऊर्जा बनाने और चैनल बनाने की स्वतंत्रता के बारे में दूसरों को शिक्षित करने का एक प्रयास है।

नमस्कार दोस्तों, यह लेख आपको एक्सईएन (XEN) ( XEN kya hai) के बारे में पूरी जानकारी देगा। लेख को अंत तक पढ़े व शेयर करे।अगर आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

XEN kya hai, What is XEN in Hindi, एक्सईएन क्या है,  XEN crypto price

एक्सईएन क्या है ? (XEN kya hai, What is XEN in Hindi)

एक्सईएन 08 अक्टूबर 2022 को प्रक्षेपित/लांच हुआ।

यह ERC20 टोकन है जो एथेरेयम (Ethereum) पर बनाया गया है।

इसके लांच होने के पहले हफ्ते में ही 16,958 ETH बर्न हुए और उसमे से XEN 4540 थे जो कि क्रिप्टो करेंसी में सबसे उच्चतम संख्या थी।

एक्सईएन क्रिप्टो एक्सईएन समुदाय के लिए निर्माण करने वाले लोगों की एक सहयोगी परियोजना है।

एक्सईएन (XEN) पर कोई भी मीनटर (Minter) और होल्डर (Holder) बन सकता है।

एक्सईएन (XEN) टोकन मींटिंग मुफ्त है। निवेशक को मींटिंग करने से पहले कोई निवेश करना अनिवार्य नहीं है।

कोई भी केवल गैस शुल्क का भुगतान करके और एक निर्धारित प्रतीक्षा अवधि चुनकर एथेरियम पर एक्सईएन बना सकता है।

XEN क्रिप्टोक्यूरेंसी की कोई आपूर्ति सीमा नहीं है और प्रूफ-ऑफ-पार्टिसिपेशन (Proof of Participation (PoP)) सर्वसम्मति तंत्र का लाभ उठाती है, जिससे उपयोगकर्ता एथेरियम-आधारित वॉलेट का उपयोग लागू एथेरियम गैस (लेन-देन) शुल्क का भुगतान करके नए टोकन बनाने के लिए कर सकते हैं

यह भी पढ़े:जिओ वित्तीय सेवाएँ | Jio Financial Services kya hai | Jio Financial Services in Hindi

एक्स ई एन को कब और किसने बनाया? (XEN Founder in Hindi)

XEN एक संयुक्त वर्चुअल माइनिंग प्रोजेक्ट है जिसे शुरू में एथेरियम नेटवर्क पर लॉन्च किया गया था।

यह फेयर क्रिप्टो फाउंडेशन (Fair Crypto Foundation) द्वारा बनाया गया था, जिसे जैक लेविन (Jack Levin) द्वारा समर्थित किया गया था – माना जाता है कि यह Google के पहले कर्मचारियों में से एक है।

जैक लेविन इमेज शैक (Image Shack) और एनवेंटीफॉय (Nventify) के भी निर्माता है।

एक्स ई एन सिध्दांत (XEN Principles in Hindi)

एक्सईएन समुदाय बिटकॉइन श्वेतपत्र में सतोशी नाकामोतो द्वारा चित्रित पहले सिद्धांतों के बारे में जानकारी फैलाना चाहते हैं । एक्स ई एन का प्रथम सिध्दांत है कि प्रत्येक इंसान अपना खुद का बैंक है और अपने लिए टोकन मिंट (mint) कर सकता है । प्रत्येक निवेशक खुद की गतिविधियों पर निगरानी रखता है और अपनी आर्थिक ऊर्जा को नियंत्रित रखता है।

दूसरा सिद्धांत नाकामोतो के त्रुथ ऑफ़ कंसेंसस (Truth of Consensus) पर आधारित है। इसमें निवेशक दूसरे निवेशक पर विश्वास कर सकता है। क्योंकि इस करेंसी के नियमो के अनुसार सारी जानकारी को पहले जांच (verify/वेरीफाई) लिया जाता है इस लिए करेंसी के कोड को कोई बदल नहीं सकता और यह कोड ऑडिटेड (audited/संपरीक्षा) होता है ।

तीसरा सिद्धांत है डीसेंट्रलआईजएशन (decentralization)। XEN में कोड पर काम करने के लिए कोई मैनेजमेंट टीम (Management Team) नहीं है और न ही स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट के लिए कोई एडमिन कीइस (admin keys) है।

एक्सईएन के पीछे का विचार, जिसे लेविन “लोगों का टोकन” कहते हैं, “आत्म-हिरासत, भरोसेमंद सहमति और विकेंद्रीकरण” जैसे सिद्धांतों पर आधारित है।

एक्स ई एल (XEL)/ XEL वॉलेट मैनेजर टूल क्या है (XEL wallet manager tool)

XEN अपने निवेशकों को अपने निवेश पर पूरा नियंत्रण देता है। क्योंकि लोगो को इस ब्लॉक चेन पर काम करने व् इससे जुड़े इनाम को लेने का तरीका नहीं आता है इस लिए उन्हें टोकंस का नुक्सान हो जाता है।

इसी समस्या के समाधान के लिए एक्स ई एल (XEL) बनाया गया है और एक वॉलेट मैनेजर साधन (wallet manager tool) के साथ इसे निवेशकों को दिया जाता है। इस साधन से निवेशक का काम आसान हो जाता है।

XEL सभी XEN मींटिंग , काउंटिंग , फ़िल्टर और इनाम की जानकारी समय -समय पर देता रहता है।

एक्स ई एल पोर्टफोलियो मैनेजर (XEL portfolio manager) निवेशक के लिए एक मास्टर वॉलेट बना देता है और निवेशक को बहुत सारे अलग अलग वॉलेट्स नहीं बनाने पड़ते। सभी मिंट किये हुए कोइन्स (coins) इस वॉलेट में एकत्रित हो जाते है।

एक्सईएन कहाँ से खरीदें ? (XEN में निवेश कैसे करें )

यह करेंसी बहुत से एक्सचेंज पर उपलब्ध है जैसे कि बई ट्रू (Bitrue), कॉइन डब्लू (CoinW), बिंग क्स (BingX), बिटगेट (Bitget) , BTCEX इत्यादि। आप इनमे से किसी भी एक्सचेंज के माध्यम से एक्सईएन XEN में निवेश कर सकते हैं।

आपको इस पर काम करने के लिए एथेरेयम (Ethereum)अनुकूल वॉलेट (wallet) चाहिए जो कि स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट (smart contract) से जुड़ा (link/लिंक) हुआ हो। यह स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट अपरिवर्तनीय होता है।

इस में कोई एडमिन क़ी (Admin Key) नहीं है और ये ओपन सोर्स है।

एक्सईएन का भविष्य ( Future of The XEN)

फेयर क्रिप्टो फाउंडेशन (Fair Crypto Foundation) साल 2024 तक लेयर वन चेन X1 लांच करेगी। इसके नेटिव टोकन X1, XN की सप्लाई भी सुनिश्चित की जाएगी।

एक्स ई एन टोकन के निवेशक को बहुत से डीसेंट्रलाइज्ड (Decentralized) कार्यो में भाग लेने का मौका मिलेगा।

निष्कर्ष

इस लेख में एक्सईएन क्या है (XEN kya hai) , इसे कहाँ से ख़रीदा जा सकता है, एक्सईएन का भविष्य क्या है इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है।

इस लेख के द्धारा किसी को भी एक्सईएन खरीदने को नहीं कहा जा रहा है यह सिर्फ सूचना मात्र है।अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो कृपया इसे दूसरों के साथ भी शेयर करें और आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

यह भी पढ़े:

म्युचअल फंड के क्या फायदे हैं।Mutual Fund benefits in Hindi| म्युचअल फंड कितने प्रकार के होते हैं

ई कैश (eCash) कॉइन क्या है । What is eCash Coin| xec क्रिप्टो करेंसी| xec crypto|xec kya hai

क्या शीबा इनु एक रूपए (Rs 1 ) का हो जायेगा ?|शीबा इनु क्या है?|How to buy Shiba Inu?|Shiba Inu Kya Hai Hindi

भारत की पहली सफल क्रिप्टोकरेंसी पॉलीगन मैटिक |Polygon Matic Coin Kya Hai|पॉलीगन मैटिक क्या है

बिटकॉइन क्या है ?|What is Bitcoin?|Bitcoin Hindi Mei|बिटकॉइन कैसे काम करता है|Number 1 Cryptocurrency-Bitcoin

गाला कॉइन क्या है। What is Gala Coin| Gala Games

DISCLAIMER

Cryptocurrency निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले योजना से जुड़े सभी दस्तावेज़, शर्ते व नियम ध्यान से पढ़े। क्रिप्टो करेंसी भारत में क़ानूनी रूप से वैध नहीं है। ऊपर दिया गया लेख पूरी तरह से एक सूचना है। हमारा आपसे निवेदन है कि निवेश करने से पहले आप खुद से रिसर्च करके इसके बारे में जानकारी हासिल कर ले।

Leave a Comment

Shiba Inu Cryptocurency, मीम कॉइन ने निवेशकों को जोड़े रखा नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर मिल रहा बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज | NSC Kya Hai Jio Financial Services in Hindi | जिओ फाइनेंशियल सेवाएँ क्या हैं? Meme Coin kya hai |2023 Famous Meme Coins Price महत्वपूर्ण खबर: दो हज़ार का नोट होगा बंद