भारत में क्या होगा क्रिप्टो करेंसी का भविष्य? |What will be cryptocurrency future in India?

नमस्कार दोस्तों, यह लेख आपको क्रिप्टो करेंसी का भारत में क्या भविष्य (cryptocurrency future in India)होगा इसकी जानकारी देगा। अगर आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

क्रिप्टो की वर्तमान स्थिति|Current scenario of Cryptocurrency

क्रिप्टो करेंसी की शुरुआत वैसे तो 2009 में हुई थी , लेकिन लोगो का रुझान 2016 के बाद कुछ ज्यादा देखा गया। 2020 के बाद तो मानो एक बड़ी क्रांति ही आ गई क्योंकि 2020 के बाद क्रिप्टो में बहुत अधिक तेजी आई जिसके चलते क्रिप्टो ने अपनी और लोगो को आकर्षित किया। इसी दौरान बहुत से क्रिप्टो कॉइन लांच हुए और देखते ही देखते हज़ारो गुना मुनाफा बना कर दिया। लोगो ने करोडो रूपए क्रिप्टो में निवेश किये।

भारत में क्या होगा क्रिप्टो करेंसी का भविष्य?|Cryptocurrency Future|Future of Cryptocurrency in India

इन्ही अनिश्चित परिस्थिति को देखते हुए आजकल ज्यादातर निवेशक छोटे और जोखिमपूर्ण कॉइन से पैसा निकाल कर बड़े ब्लू चिप करेंसी जैसे कि बिटकॉइन ,एथेरियम और कार्डनो में पैसा निवेश कर रहे है।

पिछले दिनों इन बड़ी कर्रेंसीज़ में एकदम तेजी से लोगो का रुझान देखने को मिला है। इन बड़ी कर्रेंसीज़ में छोटे कॉइन के अनुरूप बहुत ज्यादा उछाल देखने को नहीं मिलता लेकिन ये उनके मुक़ाबले ज्यादा स्थाई और सुरक्षित है।

यह भी पढ़े:

क्या बिनान्स कॉइन नया बिटकॉइन साबित होगा |बिनान्स कॉइन क्या है | Binance Coin kya hai |BNB Kya Hai

अब क्रिप्टो में भी SIP से अच्छी कमाई की जा सकती है | Crypto and SIP | Earn through SIP in Crypto

बड़े ब्लू चिप क्रिप्टो पर शिफ्ट

बिटकॉइन और एथेरियम के प्रति व्यापार का आकार मात्रा के सन्दर्भ में बढ़ा है। क्रिप्टो के मूल्यों में गिरावट की वजह से निवेशकों को आकर्षित किया है। Mudrex ( एक क्रिप्टो एक्सचेंज ) के अनुसार यह देखा गया है कि निवेशकों का व्यव्हार बदल रहा है और वे छोटे जोखिमपूर्ण क्रिप्टो से बड़े ब्लू चिप क्रिप्टो पर शिफ्ट हो रहे है।

ज्यादातर निवेशकों ने अपनी शुरुआती स्थिति को बनाये हुए रखा और जिन्होंने भी काम मूल्यों पर अपनी खरीदारी बरक़रार रखी है वे एक अद्भुत बढ़त प्राप्त करेंगे। शिवम् ठकराल – सीईओ ऑफ़ Buy U Coin ( एक क्रिप्टो एक्सचेंज )

भारत में क्रिप्टो पर टैक्स | टैक्स और क्रिप्टो |क्रिप्टो टैक्स क्या है?

निवेशकों में डर है कि सरकार क्रिप्टो के लिए कभी भी कड़े नियम ला सकती है। इस बजट में टैक्स का प्रावधान लाया गया , क्रिप्टो या किसी भी डिजिटल करेंसी में हुए लाभ पर 30% (३०%) टैक्स देना होगा और किसी भी लेन देन पर उदगम स्थल से १% टीडीएस चार्ज किया जायेगा। इसके चलते यह देखने में आया है कि 31 (३१) मार्च के बाद से रोज़ की ट्रांसक्शन में भारी गिरावट आई है। निवेशक अभी बहुत ही असमंजस में है कि आने वाले समय में सरकार का रुख किस तरफ होगा।

क्या होंगे क्रिप्टो के लिए सरकार के नए नियम और कानून

अभी सरकार द्धारा जो नियम और कानून लाये गए है इसका लम्बे अंतराल में क्या परिणाम होंगे क्योंकि हर दिन बाजार में तरह तरह की अफवाहें भी आ रही हैं।

हाल ही में आदरणीय फाइनेंस मिनिस्टर श्रीमती निर्मला सीतारमण ने कहा कि क्रिप्टो को लेकर पूरे विश्व को साथ में आना चाहिए और सभी को मिलकर कड़े नियम बनाने चाहिए अन्यथा यह गलत हाथों में भी जा सकती है , जैसे कि इसका इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) और टेरर फंडिंग (terror funding) के लिए हो सकता है। फाइनेंस मिनिस्टर ने साफ़ तौर पर कहा कि इसका इस्तेमाल आतंकी गतिविधियों के लिए पैसे जुटाने के लिए हो सकता है।

IMF के एक कार्य कर्म के दौरान फाइनेंस मिनिस्टर ने इन सभी जोखिमों को कम करने के लिए ग्लोबल लेवल पर क्रिप्टो पर नियम तय करने की बात की। उन्होंने कहा कि कोई एक देश अकेला यह काम नहीं कर सकता इसके लिए सभी को साथ आना होगा।

निष्कर्ष

इस लेख में भारत में क्रिप्टो करेंसी से हो रहे लाभ पर टैक्स क्यों लगाया गया यह बताया गया हैं। साथ ही यह क्रिप्टो करेंसी निवेशकों के लिए भी आवश्यक हैं कि भारत सरकार क्रिप्टो सम्बंधित कुछ नियम लागु करे ताकि निवेशकों का रिस्क कम हो जाए l इन सभी बातों का यही निष्कर्ष है कि आने वाला समय भारत में क्रिप्टो के लिए कैसा होगा यह पूरी तरह से कह पाना बहुत मुश्किल है। सभी निवेशकों खासकर नए निवेशकों से यही कहना है कि निवेश करने से पहले खुद से पूरी जानकारी हासिल कर ले , किसी के कहने या किसी सुझाव (tip/टिप) को लेकर निवेश करने से बचें।

अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो कृपया इसे दूसरों के साथ भी शेयर करें।

DISCLAIMER

Cryptocurrency निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले योजना से जुड़े सभी दस्तावेज़, शर्ते व नियम ध्यान से पढ़े। क्रिप्टो करेंसी भारत में क़ानूनी रूप से वैध नहीं है। ऊपर दिया गया लेख पूरी तरह से एक सूचना है। हमारा आपसे निवेदन है कि निवेश करने से पहले आप खुद से रिसर्च करके इसके बारे में जानकारी हासिल कर ले।

यह भी पढ़े:क्रिप्टो करेंसी में निवेश से पहले ध्यान रखने योग्य बातें| Tips for Cryptocurrency Investors

Shiba Inu Cryptocurency, मीम कॉइन ने निवेशकों को जोड़े रखा नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर मिल रहा बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज | NSC Kya Hai Jio Financial Services in Hindi | जिओ फाइनेंशियल सेवाएँ क्या हैं? Meme Coin kya hai |2023 Famous Meme Coins Price महत्वपूर्ण खबर: दो हज़ार का नोट होगा बंद