What is Airdrop in Hindi, Airdrop, 5 Famous Airdrops, Crypto Airdrop Kya Hai
नमस्कार दोस्तों, यह लेख आपको क्रिप्टो एयरड्रॉप क्या हैं? इसके बारे में पूरी जानकारी देगा। अगर आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।क्रिप्टो एयरड्रॉप समझने से पहले आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में पता होना चाहिए।

क्रिप्टो एयरड्रॉप क्या हैं ?|What is Airdrop?
2021-22 में शेयर मार्किट और म्युचुअल फण्ड की तरह क्रिप्टोकरेन्सी भी एक जरिया बन गया लोगो को पैसा इन्वेस्ट करके अच्छी कमाई करने का। लोग क्रिप्टोकरेन्सी में पैसा इन्वेस्ट करके बहुत अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। मगर बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो कि पैसा लगाने में असमर्थ हैं या यूँ कहें कि उनके पास पैसा नहीं है।
ऐसे भी तरीके हैं जिससे बिना पैसा लगाए भी इस क्षेत्र में मुनाफा कमाया जा सकता है।
एयरड्रॉप आजकल काफी लोकप्रिय हो रहा हैं जो लोगो को बिना पैसा लगाए भी क्रिप्टो के क्षेत्र में आने का मौका दे रहा हैं। एयरड्रॉप एक ऐसा तरीका हैं जिसमे कंपनी अपने कुछ टोकन या कॉइन फ्री में देती हैं।
कंपनी अपनी करेंसी को प्रचार(प्रमोट/promote) करने के लिए एयरड्रॉप के रूप में कुछ लोगो को फ्री में करेंसी देती हैं। जैसे कि कोई कंपनी ने अपना नया प्रोडक्ट बनाया और वो इसे मार्किट में लॉन्च करने के लिए कुछ लोगो को फ्री में प्रोडक्ट दे दिया और वो लोग उस प्रोडक्ट के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगो को बताएँ।
सबसे पहला एयर ड्राप, AuroraCoin (AUR), 25 मार्च 2014 मेंआइसलैंड (Iceland) के नागरिको को दिया गया।
कंपनी एयरड्रॉप उन्हें देती है जिनके पास पब्लिक क्रिप्टो वॉलेट हैं। ऐसे लोगो के वॉलेट में कुछ टोकन फ्री में डाल दिए जाते है। अब ये लोग सोशल मीडिया के माध्यम से या और अन्य तरीको से इस टोकन के बारे में दूसरे लोगो को बताते है।
कोई भी क्रिप्टोकरेंसी जब नया प्रोजेक्ट शुरू करती है वह उसके प्रचार के लिए कुछ एयरड्रॉप्स निवेशको को देती है। जितने ज्यादा लोगो को एयरड्रॉप्स बांटे जाते है उतना ही उस क्रिप्टो करेंसी के चलने के संभावना होती है।
5 प्रसिद्ध एयर ड्रॉप्स | Top 5 Crypto Airdrops
कुछ प्रसिद्ध एयरड्रॉप्स है:
WYND
बाइटबॉल (Byteball)
स्टेलर लूमन्स (Steller Lumens)
ARDR
Primex
एयर ड्रॉप्स के प्रकार| Types of Airdrops| Types of Crypto Airdrop
- बौंटी एयर ड्रॉप्स(Bounty Airdrops)
- होल्डर एयर ड्रॉप्स (Holder Airdrops)
- एक्सक्लूसिव एयरड्रॉप (Exclusive Airdrops)
होल्डर एयर ड्रॉप्स क्या है?| What is holder airdrop?
जब किसी निवेशक के पास किसी एक्सचेंज की क्रिप्टो करेंसी के कुछ निश्चित मात्रा में वॉलेट में टोकन हो तो दूसरी कंपनी उन्हें एयरड्रॉप देती है।
बौंटी ड्रॉप्स क्या है ?|What are Bounty airdrops?
बौंटी ड्रॉप्स (Bounty Drops) एयरड्रॉप्स निवेशकों को सोशल मीडिया पर कुछ साधारण कार्य करने में मदद करते है जैसे क्रिप्टोकरेंसी के टेलीग्राम ग्रुप (Telegram group) में प्रवेश लेना , टवीटर पर रिपोस्ट करना आदि।
इसके अलावा जो एयरड्रॉप्स होती है वह निवेशकों को उपहार के रूप में मिलती है और यह ज़रूरी नहीं है कि यह आपको किसी प्रकार का फायदा देंगी।
एक्सक्लूसिव एयरड्रॉप क्या है ?| What is Exclusive Airdrops?
एक्सक्लूसिव एयरड्रॉप केवल कुछ ही लोगो को मिलते है जो या तो उस क्रिप्टो प्रोजेक्ट का हिस्सा हो या उससे जुड़े समुदाय का भाग हो। जैसे कि बिटकॉइन के समर्थक नाईब बुकेल (Nayib Bukele) ने अपने देश El Salvador के नागरिको को सरकारी वॉलेट डाउन लोड करने के बदले में $30 मूल्य के बिटकॉइन एयरड्रॉप के रूप में दिए।
देखिये वेबस्टोरी क्रिप्टो करेंसी लेटेस्ट न्यूज़: Cryptocurrency News
एयरड्रॉप से कमाई कब होगी ?
एयरड्रॉप से पैसे मिलने का कोई सुनिश्चित समय नहीं होता। इसका मतलब यह है की आपको ज्यादा समय भी लग सकता है।
जब एयरड्रॉप क्रिप्टो कॉइन्स क्रिप्टो एक्सचेंज पर लिस्ट हो जाते है यानी किसी क्रिप्टो एक्सचेंज पर आदान प्रदान के लिए उपलब्ध हो जाते है तब आप अपने फ्री क्रिप्टो एयरड्रॉप की बिक्री कर पैसा कमा सकते हो।
एयरड्रॉप किसे दिए जाते हैं?
एयरड्रॉप देने से पहले कंपनी बहुत सी बातों को ध्यान में रखती हैं। जो एक्टिव यूजर होता हैं ज्यादातर उसे एयरड्रॉप दिए जाते हैं ।एक्टिव यूजर से मतलब है कि आपका सोशल मीडिया पर अकाउंट होने के साथ साथ आपके फॉलोवर्स की संख्या अच्छी खासी होनी चाहिए।
यह एक व्यक्ति (एक्टिव यूजर) जब दूसरे को रैफर करता हैं तब रैफर करने वाले और जिसे रैफर किया गया है दोनों को एयरड्रॉप मिलते हैं। इससे यह चेन चलती है और कंपनी बहुत लोगो तक अपने टोकन की पहुंच बना लेती हैं। बहुत सी कम्पनिया सिर्फ उन्ही लोगो को एयरड्राप देती हैं जिनके पास पहले से बिटकॉइन और ईथर है।
क्या एयरड्रॉप के नाम से फ्रॉड भी हो सकते है?
कुछ लोग आपसे एयरड्रॉप के बदले में पैसे की या बिटकॉइन की मांग करते हैँ या वो आपको भ्रमित करते हैं कि आपको थोड़े से पैसे के बदले में काफी मात्रा में एयरड्रॉप मिल जायेंगे जोकि सरासर गलत तरीका है। एयरड्रॉप पूरी तरह से प्रमोशन करने का टूल है इसके बदले में कुछ भी पैसा या करेंसी मांगना एक तरह से फ्रॉड है।
एयरड्रॉप के बारे में कहाँ से पता करे ?| कौन सी कंपनी एयरड्रॉप दे रही है?
airdrops.io वेबसाइट पर आप आजकल प्रचलित एयरड्रॉप्स व उनके मूल्य के बारे में जान सकते है। यहाँ नए क्रिप्टो प्रोजेक्ट्स के एयरड्रॉप्स के बारे में भी पता चलता है। कौन सी कंपनी एयरड्रॉप दे रही है व उसके लिए आपको क्या करना है इसके बारे में इस वेबसाइट पर आप जा सकते है।
निष्कर्ष
इस लेख के द्धारा आपको एयरड्रॉप के बारे में विस्तार से समझाया गया है। एयरड्रॉप्स किसी भी क्रिप्टो कंपनी द्वारा प्रचार करने का माध्यम है। कुछ प्रसिद्ध एयरड्रॉप्स है बाइटबॉल , स्टेलर लूमन्स, ARDR आदि। जिन निवेशकों को क्रिप्टो करेंसी में काम करने का अनुभव हो गया हो वह इससे काफी फायदा भी उठा सकते है। यह निवेशकों के मन में उत्साह बनाने का जरिया होती है। अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो कृपया इसे दूसरों के साथ भी शेयर करें
यह भी पढ़े:
भारत में क्या होगा क्रिप्टो करेंसी का भविष्य? |What will be cryptocurrency future in India?
बिटकॉइन क्या है ?|What is Bitcoin?|Bitcoin in Hindi
Disclaimer
Cryptocurrency निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले योजना से जुड़े सभी दस्तावेज़, शर्ते व नियम ध्यान से पढ़े। क्रिप्टो करेंसी भारत में क़ानूनी रूप से वैध नहीं है। ऊपर दिया गया लेख पूरी तरह से एक सूचना है। हमारा आपसे निवेदन है कि निवेश करने से पहले आप खुद से रिसर्च करके इसके बारे में जानकारी हासिल कर ले।
Thanks for information
nic information tell me your youtube channel
Hi
Thanks for appreciation. I am new to blogging. Till date haven’t created YouTube channel. I checked your blog also. It’s having good content. All the best.
Jai Chugh
काफी दिनों से ये चीजें ढूंढ़ रहा था, आपको तहे दिल से धन्यवाद!
आपका बहुत धन्यवाद् हमारा लेख आपने पढ़ा और सरहाना की। हमारी पूरी कोशिश है कि हम अपने पाठको के लिए अच्छे से अच्छा लिखे।
हमारा आपसे आग्रह है कि आप हमारा ब्लॉग अपने साथियो के साथ शेयर करे। ब्लॉग को अच्छा बनाने के लिए कुछ सुझाव हो तो अवश्य बताये और हमारे साथ भविष्य में भी जुड़े रहे। आपके भविष्य के लिए हमारी हार्दिक शुभकामनाये