पोल्काडॉट क्या है।

 पोल्काडॉट एक बहुत ही उन्नत (advance) ब्लॉकचेन प्लेटफार्म है।

 संस्थापक का नाम 1 डॉ गैविन वुड 2 रोबर्ट हेबरमायर 3 पीटर ज़बैन 

 पोल्काडॉट का नेटिव टोकन डॉट (DOT ) है। 

 यह एक ओपन सोर्स मल्टीचेन प्रोटोकॉल है। 

पोलकाडॉट की स्थापना वेब3 फाउंडेशन द्वारा 21 अगस्त, 2020 को की गई थी।

इस प्लेटफार्म के इस्तेमाल से समय की बहुत ज्यादा बचत की जा सकती है।