राष्ट्रीय बचत पत्र  (NSC) सरकार द्वारा जारी की गई एक निवेश योजना है, जिसे सिर्फ डाक घर से ही ख़रीदा जा सकता है।  

कोई भी भारतीय नागरिक NSC किसी भी डाकघर से ले सकता है। 

National Savings Certificate न्यूनतम राशि 1000 रूपए है और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है।  

NSC की मूल अवधि 5 साल होती है।   जोखिम न के बराबर है। 

से सिंगल या ज्वॉइंट में, 10 साल से अधिक उम्र के नाबालिग द्वारा या नाबालिग के नाम पर वयस्क द्वारा खरीदा जा सकता है।  

सभी बैंक्स और NBFC से NSC को गिरवी रख कर लोन प्राप्त किया जा सकता है।