Digital Rupee Kya Hai इसे हम छू नहीं सकते मगर इसका इस्तेमाल भौतिक मुद्रा (currency ) के जैसे ही होता है।

Learn more

RBI ने अपनी डिजिटल करेंसी लांच की, अब आपको कैश रखने की ज़रूरत नहीं। 

यह एक डिजिटल करेंसी है जोकि सेंट्रल बैंक और RBI द्वारा लांच की गई है।

इसकी कीमत कागजी रुपयों के बराबर होगी।

इसे बैंक में रखने पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा।

इस डिजिटल रुपए की मदद से आप कोई भी लेनदेन या पेमेंट या बिल जमा कर सकते हैं

इसे मोबाइल के वॉलेट में रख सकते हैं। इसके लिए बैंक अकाउंट अनिवार्य नहीं है। 

विस्तार से जानने के लिए पढ़े: https://cryptouptodate.in/digital-rupee-in-hindi/