Digital Rupee (e₹-R) को हम छू नहीं सकते मगर इसका इस्तेमाल भौतिक मुद्रा (currency ) के जैसे ही होता है। 

डिजिटल रुपया (e₹-R) का उपयोग आप देश में कई तरह की खरीदारी के लिए कर सकते है।   

आप डिजिटल रुपया इन बैंक से ले सकते हो : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI),  आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank),   यस बैंक (YES Bank)

आप डिजिटल रुपया इन बैंक से ले सकते हो : आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC Bank)  बैंक ऑफ बड़ौदा (BOI)  यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI),

आप डिजिटल रुपया इन बैंक से ले सकते हो :  एचडीएफसी बैंक (HDFC)  कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak) 

1 दिसंबर 2022 को भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा रिटेल डिजिटल रूपया (e₹) लांच किया गया। 

रिटेल डिजिटल करेंसी को अभी 4 बड़े शहरों में ही लांच किया गया है। दिल्ली मुंबई बेंगलुरु भुवनेश्वर  

अगले चरण में इसमें 9 शहरों अहमदाबाद, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, कोच्चि, लखनऊ, पटना और शिमला में लॉन्‍च किया जाएगा