टॉप 10 क्रिप्टो करेंसी 2023 जो कर देंगी निवेशकों को मालामाल |Top 10 Cryptocurrency 2023 Hindi

Top 10 cryptocurrency 2023 in hindi, 2022-2023 में निवेश के लिए टॉप 10 सबसे अच्छी क्रिप्टोकरेंसी कौन-सी है?, कौन सी करेंसी देंगी सबसे जायदा मुनाफा, सबसे अच्छी क्रिप्टो करेंसी कौन सी है ?, Best Cryptocurrency

नमस्कार दोस्तों, यह लेख आपको 2022-23 में निवेश के लिए सबसे अच्छी क्रिप्टोकरेंसी कौन-सी है (Top 10 Cryptocurrency 2023) इसके बारे में बतायेगा। यहाँ हमने 10 क्रिप्टो करेंसी की उपलब्धियां बताई है जिनके कारण निवेशक इनसे पैसा बना रहे है व आने वाले समय (2022-2023) में भी अधिक पैसा बनाएंगे। लेख को अंत तक पढ़ें व शेयर करें।अगर आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

क्रिप्टो मार्किट बहुत ही उतार चढाव (volatile ) वाली है, कब कौन सा कॉइन नीचे से ऊपर और ऊपर से नीचे आ जाये कोई नहीं जानता। वैसे तो हज़ारो क्रिप्टो करेंसी पहले ही मार्किट में उपलब्ध हैं और हर दिन नए नए कॉइन भी आते रहते हैं।

सही क्रिप्टो का चयन करना, जो कि आने वाले समय में बहुत अच्छा रिटर्न दे सके, बहुत ही कठिन कार्य है। फिर भी पर्याप्त जानकारी के अनुसार और विशषज्ञों द्वारा अच्छी प्रकार से शोध करने के बाद कुछ कर्रेंसीज़ को शार्ट लिस्ट किया है, जिनके बारे में यह अनुमान लगाया जा रहा है, कि 2023 में निवेश के लिए बेहतर विकल्प हैं, जो कि आने वाले समय में अच्छा रिटर्न प्रदान कर सकते हैं।

इसमें बताया गया है कि कौन सी करेंसी में सबसे ज्यादा ग्रोथ (growth ) की सम्भावना हैं और आप इसे कैसे पहचानेगे (identify) ।

Top 10 Cryptocurrency 2022 | Best Cryptocurrency | Cryptocurrency-hindi-mei

हम यहाँ टॉप 10 क्रिप्टो करेंसी (Top 10 Cryptocurrency 2022-2023) की बात करेंगे जिसमे 2022-2023 में ग्रोथ की सबसे ज्यादा संभावनाएं हैं।

टॉप 10 क्रिप्टो करेंसी 2023|Top 10 Cryptocurrency 20222023

क्रमांक (S.No)क्रिप्टोकरेंसी का नाम (2022 Top 10 Cryptocurrency name)संक्षेप में नामप्रक्षेपित/लॉन्च की तारीख (Launch date)
1बिटकॉइन (Bitcoin )BTC 3 जनवरी 2009
2एथेरियम (Ethereum )ETH30 जुलाई 2015
3कार्डानो ( Cardano )ADA27 सितम्बर 2017
4सोलाना (Solana )SOL16 मार्च  2020
5बिनान्स (Binance )BNBजून 2017
6पॉलीगन मैटिक (Polygon Matic )MATICअक्टूबर 2017
7एप कॉइन (Apecoin )APE18 मार्च  2022
8शीबा इनु (Shiba Inu )SHIBअगस्त 2020
9सैंड बॉक्स (Sandbox )SAND29 नवंबर 2021
10बिटगर्ट (Bitgert )BRISE28 जुलाई 2021

1. बिटकॉइन (Bitcoin ) BTC

  • बिटकॉइन दुनिया की पहली क्रिप्टो करेंसी है।
  • इसकी संख्या पहले से तय कर दी गई है यह 21 Million (2 करोड़ 10 लाख) से ज्यादा नहीं बनाये जायेंगे।दुनिया में सभी क्रिप्टो करेंसी में सबसे बड़ी हिस्सेदारी बिटकॉइन की है।
  • बिटकॉइन सबसे ज्यादा भरोसे मंद क्रिप्टो करेंसी है, यह सबसे पुरानी करेंसी है बहुत से उत्तर चढाव का सामना करते हुए आज भी मजबूती से खड़ी है। क्रिप्टो लवर्स के लिए बिटकॉइन उनके पहले प्यार की तरह है और निवेशकों की पहली पसंद बिटकॉइन ही है।
  • बिटकॉइन अपने उच्चतम मूल्य (आल टाइम हाई ) से 70 % नीचे ट्रेड कर रहा है। यह कोई पहली बार नहीं है कई बार क्रिप्टो मार्किट क्रैश में ऐसा हुआ है जब बिटकॉइन अपने उच्चतम मूल्य से काफी नीचे गया लेकिन बाद में बाउंस बैक करके अपने उच्चतम मूल्य को भी बीट किया। यह मार्किट अत्यधिक उत्तार चढाव (volatile ) वाला है इसमें निवेश करने से पहले अपनी तरफ से पूरी जानकारी हासिल करें और अपना खुद का शोध (रिसर्च ) करने के बाद ही निर्णय लें।

2. एथेरियम ( Ethereum ) ETH

  • एथेरियम (ETH कॉइन ) एक महत्वपूर्ण और उभरता हुआ प्रोजेक्ट है, जो कि बहुमूल्य और तेजी से ग्रो करने वाली ब्लॉकचेन का हिस्सा है।
  • बहुत से विशषज्ञों का विश्वास है कि यह आने वाले समय में सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन को पीछे छोड़ देगा।
  • दूसरी तरफ इस प्रोजेक्ट का ग्रो करने के पीछे जो मुख्य कारण यह है कि एथेरियम उभरती हुई तकनीक ( टेक्नोलॉजी ) का एक केंद्र है, जिसमे नई-नई तकनीको (टेक्नोलॉजीज /technologies) को विकसित किया जा रहा है जैसे कि metaverse ,Defi , Dapps ,web3 और NFT हैं।
  • एथेरियम को इसलिए भी टॉप 10 की सूची में रखा गया है क्योंकि विशषज्ञों के अनुसार एथेरियम में निवेश करने के लिए यह सही समय है। एथेरियम अपने उच्चतम मूल्य (all time high ) से 80 % नीचे ट्रेड कर रहा है।

3. कार्डानो (Cardano) ADA

  • कार्डानो(Cardano ) क्रिप्टो करेंसी का खुद का एक ब्लॉकचेन है।
  • प्रूफ ऑफ़ स्टेक (Proof of stake base) का सबसे बड़ा ब्लॉकचेन है और निःसन्देह यह सबसे ज्यादा सुरक्षित ब्लॉकचेन भी है।
  • इस ब्लॉकचेन का इस्तेमाल पीयर-टू-पीयर (peer-to-peer transaction) ट्रांज़ैक्शन के लिए किया जाता है।
  • इसके टोकन को ADA के नाम से भी जाना जाता है। इस समय पर यह काफी अंडर वैल्यू करेंसी है , अंडर वैल्यू का मतलब यह है कि यह अपने उच्चतम मूल्य ( All time high ) से 85 % नीचे ट्रेड कर रहा है।
  • तथ्यों के आधार पर यह भी कहा जा रहा है कि कार्डानो एक स्मार्ट प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है जिसकी वजह से आने वाले समय में कार्डानो को एथेरियम के बराबर आँका जा रहा है।

4. सोलाना (Solana ) SOL

  • सोलाना (Solana ) एक ओपन सिक्योर प्लेटफार्म है जिसे पब्लिक ब्लॉकचेन प्लेटफार्म कह सकते है।
  • यह सबसे तेज ग्रो करने वाला स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट प्लेटफार्म है मतलब क्रिप्टो लेन-देन के लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (Programming Language) में बनाया गया अनुबंध या नियम है। यह एथेरियम के मुकाबले ज्यादा तेजी से काम करता है।
  • यह डीसेंट्रलाइज्ड ऐप्प (Dapps ) बना सकता है। इस पर बहुत सारे कॉइन भी बनाये जा सकते हैं। यह दूसरी ब्लॉकचेन की तुलना में सबसे तेज़ है।
  • इसको टॉप 10 की सूची में चयन करने का मुख्य कारण इसका वर्तमान समय का मूल्य है जो कि अपने उच्चतम मूल्य से 85% नीचे ट्रेड कर रहा है।
  • विशेषज्ञों के अनुसार यह बहुत जल्द अपने उच्चतम मूल्य को वापस प्राप्त करेगा और साथ ही आने वाले पांच वर्षो में बहुत अच्छा रिटर्न भी दे सकता है।

5. बिनान्स (Binance ) BNB

  • बिनान्स (Binance )कॉइन एथेरियम ब्लॉकचेन पर विकसित किया गया कॉइन है।
  • इसकी अपनी एक क्रिप्टो एक्सचेंज है। बिनान्स दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो एक्सचेंज है और इस कॉइन का उपयोग भी सबसे ज्यादा इसी एक्सचेंज पर होता है। बड़ी क्रिप्टो एक्सचेंज की वजह से इस पर कोई न कोई नया कॉइन भी लांच होता रहता है।
  • यह कॉइन BNB कहलाता है। जब से यह कॉइन लांच हुआ है तब से हर तिमाही के अंत में यह एक्सचेंज अपने कॉइन को बाय बैक (Buy back ) करता है, यानी जिन्हे यह कॉइन बेचा है उन्ही से वापस खरीदता है और वापस ख़रीदे हुए यह कॉइन बर्न कर देता है। इसके पीछे एक्सचेंज का उद्देश्य कॉइन की सप्लाई को कम करना है, कॉइन की कमी होने से डिमांड बढ़ती है और इसकी कीमत में इज़ाफ़ा होता है जैसे कि बिटकॉइन में होता है।
  • किसी भी कॉइन की कीमत बढ़ने का कारण उसके इस्तेमाल की उपयोगिता का होना है। बिनान्स क्रिप्टो एक्सचेंज ने एक नियम बनाया जो भी बिनान्स एक्सचेंज पर ट्रांज़ैक्शन करता है और ट्रांज़ैक्शन फीस BNB टोकन के रूप में देता है तो उसके पहले साल की ट्रेडिंग फीस पर 50 % की छूट दी जाएगी और इसी प्रकार दुसरे तीसरे और चौथे वर्ष क्रमशः 25%, 12.5 % और 6.75 % की छूट दी जाएगी।
  • लोग इसलिए भी BNB टोकन खरीदते हैं क्योंकि इसकी फीस में छूट मिल सके।
  • बिनान्स क्रिप्टो एक्सचेंज अपने लांच पैड पर भी BNB को एक योजनानुसार अच्छी प्रकार से इस्तेमाल करता है। जैसे कि जब बिनान्स ने Wazir X का टोकन WRX अपने लांच पैड पर लांच किया तो वहां एक शर्त रखी गई कि जो भी BNB की होल्डिंग बनाये रखेगा उसे ही WRX के वितरण की टिकट दी जाएगी। बिनान्स की इस प्रकार की योजना के द्वारा BNB कॉइन की वैल्यू बढ़ती रहती है। इसलिए इसे टॉप 10 में जगह दी जा रही है।

6. पॉलीगन मैटिक ( Polygan Matic ) MATIC

  • पॉलीगन मैटिक (MATIC ) एक क्रिप्टो करेंसी है जो एक ऐसी तकनीक है जिसके द्वारा ब्लॉकचेन नेटवर्क को बढ़ाया (scaling ) जा सकता है।
  • इसके टोकन का नाम मैटिक(MATIC) है।
  • पॉलीगन मैटिक किसी भी ब्लॉकचेन की स्कलेबिलिटी (scalability) और कोमलता (flexibility) बढ़ाने में मदद करता है।
  • पॉलीगन प्लेटफार्म के लिए मैटिक टोकन का इस्तेमाल होता है जो कि ट्रांज़ैक्शन फीस के रूप में लिया जाता है।
  • पॉलीगन के लिए पॉलीगन स्टूडियो लांच किया गया है, जो कि गेमिंग ब्लॉकचेन और एन ऍफ़ टी (NFT) के लिए तैयार किया गया है। यदि पॉलीगन स्टूडियो प्रोजेक्ट सफल होता है तो भविष्य में यह गेमिंग और NFT के लिए यह प्रमुख तकनीकी प्रदाता (Leading Technology provider ) बन कर उभरेगा।
  • बहुत से ऑन और ऑफ चेन ब्रांड पॉलीगन के साथ मिलकर काम करने में इच्छुक हैं। उदाहरण के लिए Uniswap ,Aave और सैंड बॉक्स (Sandbox) पॉलीगन पर ही होस्ट किये जाते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इस समय पर ये कॉइन काफी ज्यादा छूट (डिस्काउंट/discount ) पर उपलब्ध है।

7. एप कॉइन (Apecoin ) APE

  • एप कॉइन (Apecoin ) कला मनोरंजन और गेमिंग जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से उपयोग किये जाने वाला क्रिप्टो है।
  • एप कॉइन BAYC इकोसिस्टम (Ecosystem) का नेटिव टोकन है।
  • यह एक ERC -20 टोकन है।
  • इसकी लोकप्रियता का एक मुख्य कारण इसका बहुत ज्यादा मात्रा में समर्थको का समुदाय (community of supporter ) है। इसके आगे बढ़ने के संयोग (चांस/chance) बहुत अधिक है क्योकि इसके समर्थक (supporters) प्रभावक/इन्फ्लुएंसर्स (influencers) और सेलिब्रिटीज (celebrities) द्वारा यह क्रिप्टो लगातार होल्ड किया हुआ है।
  • यह टोकन सबसे ज्यादा लोकप्रिय NFT प्रोजेक्ट BAYC और MAYC के साथ एसोसिएट है।
  • एप कॉइन के डेवलपर एक नया मेटावर्स लांच करने जा रहे हैं और इसका मुख्य (main) टोकन एप कॉइन रहेगा। सब कुछ पूर्वानुमान के अनुसार हुआ तो एप कॉइन आने वाले समय में एक अद्भुत ऊंचाई को छू लेगा।

8. द सैंड बॉक्स ( The Sand Box ) Sand

  • सैंड बॉक्स सबसे लोकप्रिय और सबसे तेज़ ग्रो करने वाला मेटावर्स कांसेप्ट (metaverse concept) है।
  • यह अपने निवेशकों (users) को डिजिटल एसेट बेचने और खरीदने की सुविधा देता है। इसके लिए इसमें अपने नेटिव टोकन सैंड का इस्तेमाल किया जाता है।
  • हाल ही में दो नई तेज़ी से उभरने वाली क्रिप्टो टेक्नोलॉजीज के साथ जोड़ा (integrate/एकीकृत ) करने जा रहा है। वो नई टेक्नोलॉजीज (technologies) हैं प्ले टू विन (play to win ) और एन ऍफ़ टी (NFT )।
  • प्ले टू विन गेम में NFT तकनीक का इस्तेमाल करते हुए एथेरियम ब्लॉकचेन पर अपनी वर्चुअल दुनिया बना सकते हैं।
  • सैंडबॉक्स नई टेक्नोलॉजी जैसे कि गेमिंग और NFT पर काम कर रहा है इसके साथ साथ यह आने वाले समय में उभरती हुई तकनीक मेटावर्स का हिस्सा है इसलिए यह भविष्य में एक नया मुकाम हासिल करता हुआ दिखाई दे रहा है। विशषज्ञों के अनुसार यह एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसका भविष्य सुनहरा है और आने वाले समय में अच्छा रिटर्न दे सकता है।

9. शीबा इनु (Shiba Inu) SHIB

  • शीबा इनु (Shiba Inu) भी एक क्रिप्टो करेंसी है जो कि पूरी तरह से विकेन्द्रीयकृत डिजिटल मुद्रा (decentralized digital currency) है।
  • इसे शीब (SHIB) के नाम से भी जानते हैं। SHIB एक ERC-20 टोकन है।
  • शीबा इनु करेंसी एक कुत्ते की नसल के नाम पर बनाई गयी है। इस लिए यह मीम कॉइन (Meme Coin) कहलाती है।
  • जब यह लांच हुआ तो इसकी कीमत न के बराबर थी मगर 2021 में देखते ही देखते शीबा इनु कॉइन ने ऐसी छलांग लगाई कि यह सभी निवेशकों का मन पसंद टोकन बन गया और मई 2021 में शीबा इनु की मार्किट कैपिटलाइजेशन 13 बिलियन डॉलर हो गई और इसे पूरे विश्व की सभी क्रिप्टो करेंसी सूची में 14वें पायदान पर नवाज़ा गया।
  • वैसे तो पिछले दो सालों में क्रिप्टो करेंसी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है मगर 2021 में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ओर सबसे ज्यादा लोकप्रिय करेंसी शीबा इनु रही है। हालांकि बिटकॉइन ओर एथेरियम सबसे पुरानी ओर सबसे बड़ी 2 करेंसी हैं मगर 2021 में लोकप्रियता के हिसाब से शीबा इनु ने इन्हे भी पछाड़ दिया।
  • वैसे तो शीबा इनु अपनी लोकप्रियता के जरिये पहले ही काफी बढ़त बना चुका है लेकिन फिर भी निवेशकों ओर क्रिप्टो भविष्यवक्ता (predictor ) की राय में यह कॉइन एक लम्बी रेस का घोड़ा है और यह अभी बहुत आगे जायेगा।

10. बिटगर्ट (Bitgert) और ब्राइस (Brise)

  • हर दिन बाज़ार में नए नए कॉइन लांच होते रहते हैं लेकिन उनमे से कुछ ही लोकप्रिय हो पाते हैं। इसी प्रकार आज कल एक उभरता हुआ कॉइन बिटगर्ट ( ब्राइस ) है।
  • बिटगर्ट कॉइन ने एक प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया है जिसमे यह बेकार (waste ) प्लास्टिक की   पुनर्चक्रण (Recycling/रीसाइक्लिंग) पर काम कर रहा है। इस बेकार (waste ) प्लास्टिक की मदद से बिजली बनाने का कार्य किया जायेगा और वातावरण को भी दूषित होने से बचाया जायेगा।
  • बिटगर्ट ( ब्राइस ) बहुत तेजी से उभरता हुआ कॉइन है, यह सिर्फ एक कॉइन ही नहीं बल्कि इसकी खुद की एक ब्लॉक चेन भी है।
  • बिटगर्ट ( ब्राइस ) आज के दिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला प्रोजेक्ट है क्योंकि यह बहुत ही अच्छा परफॉर्म करने वाला कॉइन है और इसका मूल्य भी बहुत तेजी से बढ़ा है।
  • अभी बिटगर्ट प्रोजेक्ट (project) में डीसेंट्रलाइजड फाइनेंस (Decentalised Finance) (DeFi) प्रोटोकॉल- Knit फाइनेंस, नॉन फनजिबल टोकन (NFT) मार्केटप्लेस –Miidas NFT मार्केटप्लेस और डीसेंट्रलाइजड (decentralised) एक्सचेंज (DEX) –SPYNX Labs शामिल हैं।
  • इस प्रोजेक्ट में आने वाले समय में बहुत-सी प्रोडक्ट्स / चीज़े बनायीं जाएँगी।
  • यह BRC20 ब्लॉक चेन पर आधारित है जो की सबसे सस्ती और सबसे तेज़ चलने वाली ब्लॉक चेन है।
  • इसकी कोई गैस फीस नहीं हैं। इसके पास बहुत अधिक संख्या में प्रोजेक्ट हैं जिन पर यह काम कर रहा है। बिटगर्ट स्टूडियो आने वाले एक वर्ष में बहुत सारे प्रोजेक्ट ऐड करने वाला है।
  • इन सभी कारणों को मद्देनज़र रखते हुए इसे टॉप 10 में जगह दी है। आने वाले समय में यह एक अच्छा रिटर्न देकर एक मूल्यवान कॉइन साबित हो सकता है।

निष्कर्ष

इस लेख में आपने टॉप 10 (10 प्रसिद्ध ) क्रिप्टो करेंसी के बारे में विस्तार पूर्वक जाना। हालांकि क्रिप्टो करेंसी के मूल्यों में गिरावट के बाद कई प्रश्न सामने आये है जैसे क्रिप्टो करेंसी आगे रहेगी भी या नहीं।मगर बहुत-सी बड़ी कंपनी ब्लॉकचैन , मेटावर्स व डिजिटल करेंसी जैसी तकनीकों पर काम कर रही है इसलिए सभी निवेशक एक उम्मीद कर सकते है कि क्रिप्टो करेंसी फिर से ऊपर बढ़ेगी। विशषज्ञों के अनुसार ऊपर दी गयी क्रिप्टो करेंसी आने वाले समय में निवेशकों को मालामाल कर देंगी। यह लेख आपको क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने को नहीं कह रहा और यह सिर्फ सूचना मात्र है। 

अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो कृपया इसे दूसरों के साथ भी शेयर करें और आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

यह भी पढ़े:

क्रिप्टो करेंसी के भूचाल से ढह गए लोगो के सपनो के महल|Crypto Crash| ब्रेकिंग न्यूज़ – बिटकॉइन के निवेशक हुए कंगाल |Bitcoin Crash

क्या सोलाना ब्लॉकचेन हैक हो गयी ?|Solana Kya Hai Hindi|सोलाना क्या है |What is Solana (SOL) |Solana Crypto News

स्क्विड गेम क्रिप्टो करेंसी क्या है ?| Squid Cryptocurrency| Squid Game Crypto Hindi| Squid Game Token Hindi Mei | स्क्विड क्रिप्टो हिंदी में

एथेरियम क्या है? | What is Ethereum? |Ethereum in Hindi| Ethereum kya hai|एथेरियम हिंदी मे

टेरा लूना (Terra Luna) क्या हैं?|टेरा लूना हिंदी मे |Terra Luna in Hindi|टेरा USD (UST) और टेरा (लूना)

DISCLAIMER

Cryptocurrency निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले योजना से जुड़े सभी दस्तावेज़, शर्ते व नियम ध्यान से पढ़े। क्रिप्टो करेंसी भारत में क़ानूनी रूप से वैध नहीं है। ऊपर दिया गया लेख पूरी तरह से एक सूचना है। हमारा आपसे निवेदन है कि निवेश करने से पहले आप खुद से रिसर्च करके इसके बारे में जानकारी हासिल कर ले।

4 thoughts on “टॉप 10 क्रिप्टो करेंसी 2023 जो कर देंगी निवेशकों को मालामाल |Top 10 Cryptocurrency 2023 Hindi”

    • धन्यवाद सुनील जी हमारा ब्लॉग पढ़ने के लिए। क्रिप्टो मार्किट में बहुत जोखिम है। यहाँ हर पल उत्तर चढ़ाव देखने को मिलता है। इसमें निवेश से पहले आपको अच्छे से पूरी जानकारी लेनी चाहिए थी। अभी आप अगर trx(tron) में पैसा लगा चुके है तो हम यही कहेंगे कि आपको अभी थोड़ा नुक्सान ही होगा आप इन्हे बेंच दे या सबर करे और इसके दाम बढ़ने का इंतजार करे।

      Reply
    • प्रकाश कुमार बरनवाल जी आपका बहुत धन्यवाद आपने हमारा लेख पढ़ा। क्योंकि अभी क्रिप्टो करेंसी में काफी गिरावट आ गयी है इस लिए हमने इसके बारे में अभी लिखना बंद किया हुआ है। फिर भी हम कोशिश करेंगे कि आपके लिए इस पर लेख लिखे।

      Reply

Leave a Comment

Shiba Inu Cryptocurency, मीम कॉइन ने निवेशकों को जोड़े रखा नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर मिल रहा बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज | NSC Kya Hai Jio Financial Services in Hindi | जिओ फाइनेंशियल सेवाएँ क्या हैं? Meme Coin kya hai |2023 Famous Meme Coins Price महत्वपूर्ण खबर: दो हज़ार का नोट होगा बंद