क्रिप्टो करेंसी में निवेश से पहले ध्यान रखने योग्य बातें| Best Tips for Cryptocurrency Investors

Cryptocurrency in Hindi, Investment in cryptocurrency, Tips for crypto investors

नमस्कार दोस्तों, यह लेख आपको क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने से पहले जिन बातों का ध्यान रखना चाहिए उनकी जानकारी देगा। अगर आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। लेख को अंत तक जरूर पढ़िए।

क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने से पहले कुछ बातें अवश्य जांच लें।

शेयर मार्किट और गोल्ड की तरह ही क्रिप्टो भी एक इन्वेस्टमेंट एसेट बन गई है। इसको लेकर बहुत सारी अफवाहें भी हैं, मगर फिर भी यह दिन प्रतिदिन बढ़ (grow) रही है। इसमें कोई शक नहीं कि क्रिप्टो में एक तरफ प्रॉफिट बहुत अधिक है तो दूसरी तरफ इसके समानांतर जोखिम भी अधिक है। इसलिए एक नए निवेशक के लिए यह जरूरी हो जाता है कि उसे मार्किट की बुनियादी बातों का ज्ञान होना चाहिए।

कई बार ऐसा होता है कि किसी बड़ी न्यूज़ से कोई क्रिप्टो गिरने लगती है तो बाकी भी उसी अनुसार ड्राप होने लगती है। कई बार तो एक दिन में ही 30 से 40 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। ऐसे में क्रिप्टो और मार्किट के बारे में आपका बुनियादी ज्ञान ही आपके जोखिम को कम कर सकता है और आपके द्धारा निवेश की गई पूँजी को सुरक्षित रख सकता है। ऐसे में हमने एक सूची तैयार की है जो कि नए निवेशक को क्रिप्टो में निवेश करने में मदद करेगी।

क्रिप्टो बाजार पूँजी ( Market Capital )

किसी भी क्रिप्टो की असल कीमत क्या है इसे चैक करने के बहुत से तरीके हैं। सबसे पहले तो इसका मूल्य ही है और इसके बाद एक निवेशक के लिए क्रिप्टो की कीमत का आकलन करने और उसकी तुलना करने के लिए क्रिप्टो की मार्किट कैपिटलाइजेशन एक सटीक तरीका है। मार्किट कैपिटलाइजेशन से उस क्रिप्टो की क्षमता का पता लगता है ( मूल्य हाई जाने की क्षमता ) और यह भी पता लगता है कि यह क्रिप्टो दूसरो के मुकाबले कितनी सुरक्षित है। इस तरह से निवेशक अच्छी प्रकार से यह निर्णय लें सकते है कि उन्हें किस क्रिप्टो में निवेश करना है। अमूमन क्रिप्टो करेंसी को उनकी मार्किट कैपिटलाइजेशन के आधार पर तीन भागों में बांटा गया है:
1 लार्ज कैप (Large cap )
2 मिड कैप ( Mid cap )
3 स्माल कैप ( Small cap )

यह भी पढ़े: भारत में क्या होगा क्रिप्टो करेंसी का भविष्य? |What will be cryptocurrency future in India?

क्रिप्टो सर्कुलटिंग सप्लाई

कुल कॉइनस और टोकंस की वह संख्या जो कि मार्किट में लोगो के पास सक्रिय रूप से मौजूद है सर्कुलटिंग सप्लाई कहलाती है। जब भी कोई कंपनी कुल टोकन इशू करती है उसमे से कुछ प्रतिशत मार्किट में सर्कुलटिंग सप्लाई के लिए अलग रखती है। सर्कुलटिंग सप्लाई हमेशा कुल सप्लाई से काफी कम होती है। सर्कुलटिंग सप्लाई क्रिप्टो की एसेट वैल्यूएशन में सहायक है।

क्रिप्टो प्राइस ट्रेंड इन रिलेशन तो मार्किट ट्रेंड

किसी भी क्रिप्टो को खरीदने से पहले उसका मूल्य देखना तो जरूरी है इसके साथ साथ यह भी देखा जाना चाहिए कि मार्किट ट्रेंड कहाँ जा रहा है। हम किसी भी क्रिप्टो में इन्वेस्ट करने से पहले बारीकी से उसका मूल्य ट्रेंड और मार्किट ट्रेंड के बीच के सम्बन्ध को समझेंगे तो हम सही मायने में क्रिप्टो के बारे में जान पायेंगे और यह अनुमान लगा पायेंगे कि यह क्रिप्टो भविष्य में किस प्रकार से रिटर्न देगी।

क्रिप्टो सोशल मीडिया हैंडल

किसी भी क्रिप्टो में निवेश करने और उसमे वेल्थ बिल्ड करने के लिए आपको विस्तृत रूप से समझने और और बुनियादी रिसर्च की जरूरत है। बिना अपना दिमाग लगाए किसी अफवाहों को सुनकर या सोशल मीडिया की गतिविधियों को फॉलो करके निवेश करना जोखिम पूर्ण हो सकता है। हो सकता है ये अफवाहें कभी कभी आपका कुछ फायदा करवा दें मगर क्रिप्टो करेंसी में लम्बे अंतराल में मुनाफा कमाने के लिए और वेल्थ बिल्ड करने के लिए आपको मजबूत नीव की आवश्यकता होती है, इसलिए आपको अपना खुद से रिसर्च करना चाहिए और खुद से पूरा ज्ञान लेकर ही किसी क्रिप्टो में निवेश करें। यदि आप उस क्रिप्टो के इतिहास का ज्ञान और वर्तमान की गतिविधियाँ समझेंगे तो आप अपनी निवेश की गई पूँजी को अधिक सुरक्षित रख पायेंगे और किसी भी प्रकार के घोटाले (scam ) या नुक्सान होने के कारणों को कम कर पायेंगे।

Disclaimer

Cryptocurrency निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले योजना से जुड़े सभी दस्तावेज़, शर्ते व नियम ध्यान से पढ़े। क्रिप्टो करेंसी भारत में क़ानूनी रूप से वैध नहीं है। ऊपर दिया गया लेख पूरी तरह से एक सूचना है। हमारा आपसे निवेदन है कि निवेश करने से पहले आप खुद से रिसर्च करके इसके बारे में जानकारी हासिल कर ले।

क्रिप्टो करेंसी क्या है ?

क्रिप्टो (Crypto) का मतलब हैं छिपा हुआ और करेंसी (Currency) का मतलब हैं मुद्रा अतः क्रिप्टो करेंसी का अर्थ हुआ छिपी (hide) हुई मुद्रा | यहाँ छिपी हुई से तात्पर्य हैं जिसे हम देख व छू नहीं सके मगर ओर मुद्राओ की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं | इसे डिजिटल करेंसी (Digital Currency) के नाम से भी जाना जाता हैं | 

सबसे पहली क्रिप्टो करेंसी कौन सी है ?

सबसे पहली क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) हैं जो कि वर्ष २००९ (2009) में अस्तित्व में आयी।

क्रिप्टो करेंसी किसने बनायीं ?

सतोशी नाकामोतो

यह भी पढ़े:

RBI ने अपनी डिजिटल करेंसी/डिजिटल मुद्रा लांच की| RBI Digital Rupee| अब आपको कैश की ज़रूरत कम पड़ेगी

क्या आप वर्चुअल जमीन खरीदना चाहते है ?| Decentraland MANA kya hai Top Metaverse Coin

6 श्रेष्ठ भारत के क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज|6 Top Crytocurrency Exchange in India |इंडिया के टॉप क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज कौन से हैं?

क्रिप्टो एयरड्रॉप क्या हैं ?|What is Airdrop?|क्या बिना पैसा लगाए भी क्रिप्टो में कमाई कर सकते हैं ?|How to earn through Crypto without investment?

Leave a Comment

Shiba Inu Cryptocurency, मीम कॉइन ने निवेशकों को जोड़े रखा नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर मिल रहा बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज | NSC Kya Hai Jio Financial Services in Hindi | जिओ फाइनेंशियल सेवाएँ क्या हैं? Meme Coin kya hai |2023 Famous Meme Coins Price महत्वपूर्ण खबर: दो हज़ार का नोट होगा बंद