टेरा लूना क्या हैं?|Terra Luna Kya Hai|Terra Luna in Hindi|टेरा USD (UST) और टेरा (लूना)

Terra Luna Kya Hai | Terra Luna in Hindi | Terra luna Coin | What is Terra Luna in hindi | Terra Luna Coin Price | स्टेबल कॉइंस क्या है |

नमस्कार दोस्तों, यह लेख आपको टेरा लूना कॉइन (Terra luna Coin) के बारे में पूरी जानकारी देगा। हाल ही में टेरा लूना के संस्थापक डू क्वोन (Do Kwon, CoFounder) ने टवीट किया। यहाँ आप टेरा लूना क्या हैं (Terra Luna kya hai), टेरा लूना के मूल्य, स्टेबल कॉइन (Stable coin) , टेरा USD क्या है आदि के बारे में जानेंगे। जानिये डू क्वोन (Do Kwon) ने क्या कहा। लेख को अंत तक पढ़े व शेयर करे।अगर आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

टेरा लूना क्या हैं? |Terra Luna Logo| Terra-Luna-Hindi-Mei| Terra Luna kya hai

टेरा लूना / टेरा USD क्या है ?|What is Terra Luna?|What is TerraUSD (UST)?| Terra Luna Kya Hai

पिछले सप्ताह में क्रिप्टो मार्किट में आई सुनामी में सभी निवेशक बह गए। लगभग सभी क्रिप्टो करेंसी 50 % से 70 % तक गिरावट में है। लेकिन एक बहुत बड़ा नाम टेरा लूना (Terra luna ) कॉइन तो पूरी तरह से डूब गया है। जो कॉइन पिछले दिनों में Rs 7000 से Rs 9000 के बीच चल रहा था उसकी कीमत कुछ पैसे रह गई है। इसमें 99 % से भी ज्यादा की गिरावट देखी गई है।

टेरा एक ब्लॉक चैन तकनीक है जो स्थिर वैश्विक भुगतान प्रणालियों को मजबूत करने के लिए फ़िएट स्टेबल कॉइंस का उपयोग करता है।

टेरा फ़िएट मुद्राओं को अपनाने, मूल्य स्थिरता और तेज़ और सस्ती लेन देन में मदद करती है।

टेरा एक नेटवर्क हैटेरा लूना एक टोकन है। टेरा USD (UST) एक दूसरा स्टेबल कॉइन है।

टेरा लूना के सह संस्थापक | Co – Founder of Terra Luna

Co - Founder of Terra Luna- डू क्वोन (Do Kwon) और डैनियल शिन (Daniel Shin)

डू क्वोन (Do Kwon) और डैनियल शिन (Daniel Shin) दोनों ने मूल्य स्थिरता और उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए ब्लॉक चैन तकनीक और क्रिप्टो करेंसी को अपनाने के तरीके के रूप में परियोजना की कल्पना की और टेरा को अप्रैल 2019 में विकसित (launch/लॉन्च) किया।

डू क्वोन सिंगापुर बेस्ड टेराफॉर्म लैब्स के और डैनियल शिन Chai Corporation के फाउंडर CEO है। इन दोनों ने माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्य किया है। इन दोनों को ही ब्लॉक चैन तकनीक का बहुत अच्छा ज्ञान है।

टेरा लूना दूसरों से कैसे अलग है?

  • यह अपने विशेष एल्गोरिथम (Algorithm) के माध्यम से अपने स्टेबल कॉइन (stable coin) का मिलान रखता है जो अपनी मांग के आधार पर स्थिर मुद्रा आपूर्ति को स्वचालित रूप से समायोजित (मिलान करना) करता है।
  • इसका मतलब यह क़ि UST और TERRA में ऐसा संयोजन बनाया हुआ है क़ि जिससे UST स्थिर रहता है।
  • टेरा के बड़े बड़े स्टेक होल्डर्स UST के प्राइस को मेन्टेन रखते हैं।

Example :- UST का प्राइस एक डॉलर होना चाहिए यदि यह एक डॉलर से बढ़ कर 30 या 50 डॉलर हो जाये तो UST का प्राइस कम करना होगा। इसके लिए टेरा को बर्न करना होगा , टेरा को बर्न करने से UST mynt होता है, और UST की सप्लाई बढ़ती है। सप्लाई बढ़ने से UST का प्राइस अपने आप कम हो जायेगा।

यदि UST का प्राइस एक डॉलर से कम हो जाये तो UST को बर्न करना होगा, इससे UST की सप्लाई कम हो जाएगी और UST का प्राइस बढ़ जायेगा।

टेरा लूना की प्राइस | Terra Luna Coin Price | Terra Luna Price in Hindi

टेरा लूना कॉइन पिछले दिनों में Rs 7000 से Rs 9000 के बीच चल रहा था और आज उसकी कीमत कुछ पैसे रह गई है। जहाँ 05 अप्रैल 2022 को टेरा लूना ने अपने उच्चतम मूल्य ($119) को छुआ वही मई के पहले सप्ताह में 40% की गिरावट देखी गयी और देखते ही देखते 10 मई 2022 से 13 मई 2022 आते आते इसकी कीमत कुछ पैसे रह गयी ।

तारीखमूल्य
05 अप्रैल 2022$119
01 मई 2022$79.46
05 मई 2022$85.28
10 मई 2022$46.73
12 मई 2022$0.014
13 मई 2022$0.000032
19 मई 2022$0.00014

यह मूल्य कॉइन मार्किट कैप से लिए गए हैं। आज 19 मई 2022 को टेरा कॉइन का तक़रीबन मूल्य $0.00014 हैं।

स्टेबल कॉइंस क्या है ?|Stable Coins

स्टेबल कॉइन ऐसी करेंसी है जो सामान्य/रेगुलर करेंसीज (फ़िएट मुद्रा) और क्रिप्टो करेंसी को जोड़ने का काम करता है। ये ऐसी डिजिटल ट्रांज़ैक्शन (Digital Transaction) के लिए अधिक इस्तेमाल होते हैं जिनमे वर्चुअल एसेट्स को वास्तविक एसेट में कन्वर्ट करना शामिल होता है।

स्टेबल कॉइंस दो तरह के होते है:

·       एक स्टेबल कॉइंस वो जिनका सामान्य एसेट्स में रिज़र्व होता है, इनके पीछे डॉलर या अन्य किसी देश की मुद्रा होती है।

·     दूसरा एल्गोरिथम बेस (Algorithm base) होता है।

टेरा USD एक एल्गोरिथम बेस कॉइन है जो एक अन्य टोकन लूना के इस्तेमाल से मांग और पूर्ति (डिमांड एंड सप्लाई ) को नियंत्रित करता है। USD Coin (USD कॉइन),  टेथर (Tether) और बिनान्स (Binance) USD कुछ लोकप्रिय स्टेबल कॉइन हैं।

क्यों हुई टेरा लूना में भारी गिरावट?| Why Terra Luna crypto failed?| टेरा लूना में गिरावट के कारण

जैसा कि पहले बताया गया है कि टेरा एक नेटवर्क है। टेरा लूना एक टोकन है और टेरा USD (UST ) एक स्टेबल कॉइन है। टेरा का एल्गोरिथम इस तरह से बनाया कि यह दोनों एक दुसरे को नियंत्रित करते हैं। लूना टोकन की सप्लाई बहुत ज्यादा होने की वजह से स्टेबल कॉइन कहे जाने वाले TerraUSD ने डॉलर के साथ अपने 1 : 1 के जुड़ाव को तोड़ दिया और इसका प्राइस बहुत अधिक गिर गया।

भारत के सभी एक्सचेंज से टेरा लूना को डी लिस्ट (D-List/ Dlist) किया गया

टेरा लूना का मूल्य बीते एक सप्ताह में 99 % से भी अधिक गिर गया है निवेशकों को 40 अरब डॉलर का घाटा हुआ है। इस गिरावट को देखते हुए भारत के सभी एक्सचेंज के प्लेटफार्म से लूना को हटा दिया गया है। किसी क्रिप्टो करेंसी में भारी गिरावट आने पर एक्सचेंज इसे अपने प्लेटफॉर्म से हटा देते हैं ताकि नए निवेशक उस क्रिप्टो को न खरीद सकें। लूना का प्राइस बहुत कम हो गया है बहुत से निवेशक इस उम्मीद से इसे खरीद सकते कि इसका प्राइस फिर से बढ़ जायेगा। अभी कॉइन स्विच कुबेर एप्प ने 16 मई 2022 शाम 5 बजे तक इस विंडो को खोल दिया है ताकि कोई निवेशक किसी भी प्रकार का निर्णय ले सके जैसे कि कोई अपनी होल्डिंग सेल करना चाहता हो तो कर सकता है।

यह भी पढ़े:भारत में क्या होगा क्रिप्टो करेंसी का भविष्य? |What will be cryptocurrency future in India?

डू क्वोन का नया प्रस्ताव|क्या होगा टेरा लूना का भविष्य| Terra Luna Future

डू क्वोन ने टवीट में कहा क़ि वह टेरा लूना की वजह से जिनको भी नुक्सान हुआ है उनके लिए बहुत दुखी है।
उन्होंने इस करेंसी को दुबारा शुरू करने का प्रस्ताव रखा है। इसके Co फाउंडर ने गिरावट को थामने के लिए रिज़र्व का इस्तेमाल करने की योजना बनाई है। डू क्वोन (Do Kwon) ने टवीट करके बताया कि टेरा USD को दोबारा रिकवर करने के लिए बाहरी फंडिंग की कोशिश की जाएगी। Kwon ने इस स्टेबल कॉइन के निवेशकों को आश्वस्त करने की कोशिश की है। यह भी सुनने में आया है कि लूना Revivel प्लान Luna 2.0 भी लाया जा सकता है। जिसकी कुल सप्लाई (Total Supply) १ बिलियन तय की गई है।

देखिये वेब स्टोरी: टेरा लूना (Terra Luna) हिंदी मे

Cryptocurrency News

Cryptocurrency Web Stories

निष्कर्ष

इस लेख के द्धारा टेरा लूना और टेरा USD (UST) के बारे में जानकारी दी गयी है। वैसे डू क्वोन के टवीट के बाद यह कहा जा सकता है कि लूना नए एल्गोरिथ्म के साथ मार्किट में जगह बना सकता है।अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो कृपया इसे दूसरों के साथ भी शेयर करें।

ऊपर पढ़े

यह भी पढ़े:टॉप 10 क्रिप्टो करेंसी 2022 जो कर देंगी निवेशकों को मालामाल |Top 10 Cryptocurrency 2022 Hindi|Best Cryptocurrency

क्रिप्टो करेंसी और सिप। अब क्रिप्टो में भी SIP से अच्छी कमाई की जा सकती है | Crypto and SIP | Earn through SIP in Crypto

क्रिप्टो एयरड्रॉप क्या हैं ?|What is Airdrop?|क्या बिना पैसा लगाए भी क्रिप्टो में कमाई कर सकते हैं ?|How to earn through Crypto without investment?

6 श्रेष्ठ भारत के क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज|6 Top Crytocurrency Exchange in India |इंडिया के टॉप क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज कौन से हैं?

मेटावर्स क्या है? | Metaverse kya hai?| Metaverse Hindi Mei |Metaverse Crypto Coins|मेटावर्स हिंदी में|Top 10 Metaverse Coins

DISCLAIMER

Cryptocurrency निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले योजना से जुड़े सभी दस्तावेज़, शर्ते व नियम ध्यान से पढ़े। क्रिप्टो करेंसी भारत में क़ानूनी रूप से वैध नहीं है। ऊपर दिया गया लेख पूरी तरह से एक सूचना है। हमारा आपसे निवेदन है कि निवेश करने से पहले आप खुद से रिसर्च करके इसके बारे में जानकारी हासिल कर ले।

1 thought on “टेरा लूना क्या हैं?|Terra Luna Kya Hai|Terra Luna in Hindi|टेरा USD (UST) और टेरा (लूना)”

Leave a Comment

Shiba Inu Cryptocurency, मीम कॉइन ने निवेशकों को जोड़े रखा नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर मिल रहा बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज | NSC Kya Hai Jio Financial Services in Hindi | जिओ फाइनेंशियल सेवाएँ क्या हैं? Meme Coin kya hai |2023 Famous Meme Coins Price महत्वपूर्ण खबर: दो हज़ार का नोट होगा बंद