क्या सोलाना ब्लॉकचेन हैक हो गयी ?|Solana Kya Hai Hindi|सोलाना क्या है |What is Solana (SOL) |Solana Cryptocurrency Breaking News

Solana Kya Hai, Solana Cryptocurrency Hindi, SOL Crypto Price, Solana Coin, Solana Price INR, Solana Founder, Solana Blockchain, Solana in Hindi, Is Solana a good Investment, PoS, PoH, Solana News

समय के साथ क्रिप्टो कर्रेंसीज़ में भी नवीनीकरण होते आये है। ऐसी ही एक करेंसी है सोलाना (Solana (SOL) जिसने क्रिप्टो करेंसी की दुनिया में नए प्रोटोकॉल/ नियमो (protocol) व तकनीक के साथ कदम रखा। सोलाना क्रिप्टो करेंसी के प्रसिद्ध होने का कारण इसका प्रोटोकॉल, कम गैस फीस व ब्लॉकचेन का कम संसाधन समय (less processing time) है।

सोलाना के निवेशकों को आज 03 अगस्त 2022 को बड़ा झटका लगा है।

ताज़ा खबर के अनुसार हैकर्स (hackers) ने सोलाना के लगभग 8000 “हॉट” (hot wallets) वॉलेट्स जैसे फैंटम (phantom), स्लोप (slope) और ट्रस्ट वॉलेट(Trust Wallet) से पैसे निकाल लिए है। पैक शील्ड ऑडिटर (PeckShield Auditor) के अनुसार अटैकर (attacker) ने वॉलेट की प्राइवेट कीज़ (private keys) चुरा कर $8 मिलियन (million) निकाल लिए। इस ब्लॉकचेन के इंजीनियर इस घटना की तहकीकात कर रहे है। सोलाना टवीटर अकाउंट पर आप सोलाना से जुडी नयी जानकारी पा सकते है।

Solana Kya Hai, Solana Crypto Coin, SOL, Solana Price INR

इस लेख से आपको सोलाना (Solana kya hai ) के बारे में विस्तार में जानकारी मिलेगी। सोलाना (Solana) का भविष्य क्या है , सोलाना प्रोजेक्ट्स (projects) और सोलाना नेटिव कॉइन SOL कहाँ से खरीदें जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें व शेयर करें।अगर आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Solana kya hai | सोलाना क्या है |What is Solana (SOL)

  • सोलाना (Solana ) एक ओपन सिक्योर प्लेटफार्म है जिसे पब्लिक ब्लॉकचेन प्लेटफार्म कह सकते है।
  • यह सबसे तेज ग्रो करने वाला स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट प्लेटफार्म (Smart Contract Platform) है मतलब क्रिप्टो लेन-देन के लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (Programming Language) में बनाया गया अनुबंध या नियम है। यह एथेरियम के मुकाबले ज्यादा तेजी से काम करता है।
  • सोलाना (Solana) को थर्ड जनरेशन (Third generation) यानी तीसरी पीढ़ी ब्लॉकचेन प्लेटफार्म कहते है।
  • सोलाना का नेटिव टोकन SOL के नाम से जाना जाता है।
  • यह डीसेंट्रलाइज्ड ऐप्प (Dapps ) बना सकता है। इस पर बहुत सारे कॉइन भी बनाये जा सकते हैं।
  • यह दूसरी ब्लॉकचेन की तुलना में सबसे तेज़ है।यह कंप्यूटर नेटवर्क मुद्रा में लेन देन का रिकॉर्ड रखता है और ट्रांज़ैक्शन (transaction) की पुष्टि (validation) करता है। यह (सोलाना ) तकनीक नेटवर्क को ज्यादा मजबूती प्रदान करती है।
  • विशषज्ञों के अनुसार सोलाना दुनिया की सबसे तेज़ ब्लॉकचेन है जो कि एक सेकंड में 50000 से ज्यादा ट्रांज़ैक्शन की पुष्टि करता है।
क्रिप्टोकरेंसी का नामसोलाना (Solana )
नेटिव कॉइन/क्रिप्टो कॉइन (Native Coin)SOL
संक्षेप में नामSOL
 प्रक्षेपित/लॉन्च (launch) की तारीख16 मार्च  2020
संस्थापक व उसकी कंपनी का नामएनाटोली याकोवेंको ( Anatoly Yakovenko ), ग्रेग फिट्जगेराल्ड (Greg Fitzgerald)  
सोलाना लैब्स
ऑफिशियल आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)https://solana.com/
क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंजवज़ीर एक्स(WazirX) , कॉइन स्विच कुबेर (Coin Switch Kuber), कॉइन DCX (Coin DCX), ज़ेबपे (ZebPay), बिनान्स DEX (Binance’s DEX)
अधिकतम आपूर्ति (Maximum Supply)500 million

सोलाना को कब और किसने बनाया | Founder of Solana| Solana History


इसकी शुरुआती योजना 2017 में बनाई गई मगर इसे आधिकारिक रूप से मार्च 2020 में लांच किया गया। एनाटोली याकोवेंको (Mr. Anatoly Yakovenko ) सोलाना के संस्थापक (Founder) हैं , जो कि रूस (Russia) के रहने वाले एक कंप्यूटर इंजीनियर है।

एनाटोली याकोवेंको ने ग्रेग फिट्जगेराल्ड (Mr. Greg Fitzgerald) के साथ मिल कर सोलाना लैब्स परियोजना (Solana Labs Project) पर काम शुरू किया। ग्रेग फिट्जगेराल्ड एनाटोली की पूर्व कंपनी क़ुअलकॉम (Qualcomm) में उनके साथ काम करते थे।

बाद में क़ुअलकॉम से कुछ और सहकर्मी एनाटोली के साथ इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए जुड़े। और 2020 में SOL टोकन सोलाना प्रोटोकॉल (Solana Protocol) प्रक्षेपित (लांच/launch) किया गया।

सोलाना से जुड़े कुछ तथ्य।सोलाना की विशेषताएं

  • सोलाना ब्लॉकचेन प्रूफ ऑफ़ स्टेक (Proof of Stake(POS) ) और प्रूफ ऑफ़ हिस्ट्री (Proof of History(PoH) ) पर काम करता है।
  • सोलाना दुनिया की सबसे तेज़ ब्लॉकचेन है और सबसे तेज़ी से ग्रो करने वाला ईको सिस्टम (solana ecosystem) है। इस पर हज़ारों प्रोजेक्ट काम कर रहे है जैसे कि स्पॅनिंग (spanning ), डेफी (Defi ), वेब 3 (Web 3 ), एन ऍफ़ टी (NFT ) इत्यादि।
  • जैसे-जैसे ब्लॉक चेन नेटवर्क(network) में यूज़र्स (users) बढ़ते जाते है नेटवर्क पर लोड (load) बढ़ जाता है और वह काम करने में असमर्थ होने लगता है। सोलाना अपनी नवीनतम तकनीकों द्वारा अपने बढ़ते हुए निवेशकों को स्केलेबल (scalable) ब्लॉकचेन नेटवर्क प्रदान करता है।
  • सोलाना पर बहुत सी विकेन्द्रीयकृत ऍप्लिकेशन्स (Decentalized Applications (dapps)) बनी हुई हैं जैसे कि स्टार एटलस (star atlas ), औरका (Orca ), सबर (saber ) इत्यादि।
  • सोलाना बहुत तेजी से एक लोकप्रिय करेंसी बन गई है और इसका मार्किट रैंक 9 है
  • सोलाना का मार्किट कैप आज के दिन (अगस्त 2022) 112964 Cr. है।
  • सोलाना की कुल सर्क्युलेटिंग सप्लाई 35 Cr. SOL हैं।

प्रूफ ऑफ़ हिस्ट्री क्या है ? Proof of History kya hai hindi| PoH

ब्लॉकचेन्स पर एक समय पर बहुत से निवेशक लेन-देन कर रहे होते है। हर लेन-देन की पुष्टि ज़रूरी होती है क्योंकि यहाँ कोई कोई केंद्रीय या सरकार या मध्य एक्सचेंज / कंपनी नहीं होती। पुष्टि प्रक्रिया (Validation) में समय (टाइम स्टैम्प/timestamps) की बहुत बड़ी भूमिका होती है। विकेन्द्रीयकृत व्यवस्था (decentralized system) में समय का अनुमान लगाना मुश्किल होता है इसलिए कंप्यूटर प्रोग्राम्स समय का अनुमान लगाने के लिए केन्द्रीकृत व्यवस्था (centralized system) का ही इस्तेमाल करते है। यह एक तरह से एथेरियम और पहली पीढ़ी (first generation) की क्रिप्टो कर्रेंसीज़ की कमी मानी जाती है।

सोलना में इस कमी को दूर करने के लिए नवीनतम तकनीक (innovative technique) का निर्माण किया गया जिसे प्रूफ ऑफ़ हिस्ट्री (Proof of History) कहते है। PoH तकनीक में समय का अनुमान ब्लॉकचेन के द्वारा खुद ही किया जाता है। इसके लिए ब्लॉकचेन पर कंप्यूटर तकनीक हैशिंग (Hashing) का उपयोग होता है।

प्रूफ ऑफ़ स्टेक (Proof of Stake(POS) ) और प्रूफ ऑफ़ वर्क (Proof of Work (PoW)) के बारे में जानने के लिए पढ़े: कार्डानो क्यों है एथेरियम किलर| Cardano (ADA) Cryptocurrency|कार्डानो (ऐडा ) क्या है ?| Cardano Hindi Mei| कार्डानो क्रिप्टो करेंसी

सोलाना ब्लॉकचेन पर रन करने वाले नवीनतम प्रोजेक्ट| Latest Projects on Solana

फैंटम (Phantom )

यह एक डिजिटल वॉलेट (Digital Wallet) है जो कि खासतौर पर सोलाना के लिए बनाया गया है। इस डिजिटल वॉलेट की मदद से सोलाना ब्लॉकचेन पर होने वाली लेन देन और ट्रांज़ैक्शन को ज्यादा सुरक्षित (safe ) और ज्यादा आसान बनाया जा सकता है।

ऑडियस (Audius )

यह एक विकेन्द्रीयकृत संगीत (Decentarlized Music) का प्लेटफार्म( Platform) है। ऑडियस , सोलाना ब्लॉकचेन पर रन करने वाला एकदम नया प्रोजेक्ट है जोकि बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है।

इसमें लगभग हर महीने एक मिलियन (1 million) से ज्यादा श्रोता (listener/ followers फॉलोवर्स ) जुड़ रहे है। ऑडियस पूरी तरह विकेन्द्रीयकृत कम्युनिटी बना रहा है जिसमे कलाकार, डेवेलपर्स(developers) और लिसनर एक दुसरे के सहयोग के साथ पूरे विश्व के म्यूजिक को एक नया रूप दे रहे हैं।

सोलाना कहाँ से खरीदें |सोलाना में निवेश कैसे करें| How to buy SOL| भारत में सोलाना कहाँ से खरीदें ?

सोलाना कई क्रिप्टो एक्सचेंज पर उपलब्ध है। कॉइन मार्किट कैप (Coinmarketcap) वेबसाइट पर आप क्रिप्टो एक्सचेंज की लिस्ट देख सकते है। वज़ीर एक्स(WazirX) , कॉइन स्विच कुबेर (Coin Switch Kuber), कॉइन DCX (Coin DCX), ज़ेबपे (ZebPay), बिनान्स DEX (Binance’s DEX) आदि कुछ प्रमुख एक्सचेंज है।

भारत (India) में SOL क्रिप्टो आप वज़ीर अक्स (WazirX), कॉइन स्विच कुबेर (Coin Switch Kuber), कॉइन DCX (Coin DCX) एक्सचेंज पर खरीद सकते हो।

सोलाना का मूल्य | Solana SOL Price in INR| सोलाना का रेट क्या है? |Solana Price Prediction

सोलाना अपने उच्चतम मूल्य से 85% नीचे ट्रेड कर रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार यह बहुत जल्द अपने उच्चतम मूल्य को वापस प्राप्त करेगा और साथ ही आने वाले पांच वर्षो में बहुत अच्छा रिटर्न भी दे सकता है।

नवंबर 2021 में सोलाना अपने उच्चतम मूल्य (all time high) ₹ 20,991 पर पंहुचा।

महीना (Month)उच्चतम मूल्य (Highest Price in INR)
जुलाई 2022₹ 3,945.00
जून 2022₹ 3,819.11
मई 2022₹  7,673.53
अप्रैल 2022₹ 11,115.07
मार्च 2022₹ 9,961.00
फरवरी 2022₹ 9,462.31
जनवरी 2022₹ 14,365.38
यह मूल्य Bitbns एक्सचेंज से लिए गए है।

निष्कर्ष

अपनी नवीनतम तकनीक PoH, ब्लॉक पुष्टिकरण की तेज़ गति , अधिक प्रोजेक्ट्स आदि के कारण सोलाना डेवेलपर्स (developers), यूजर (user) और निवेशकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। हालाँकि सोलाना में भी कुछ कमियां है पर आने वाले समय में इस ब्लॉकचेन पर हो रही प्रगति को देख कर लगता है की सोलाना की मांग जरूर बढ़ेगी।

इस लेख में सोलाना क्या है (Solana kya hai) , यह कैसे बाकी कर्रेंसीज़ से बेहतर है, इसे कहाँ से ख़रीदा जा सकता है , सोलाना की कीमत (INR) इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है। यहाँ हमने PoH के बारे में भी बताया है। सोलाना एक बेहतरीन कॉइन है जो की बाकी क्रिप्टो करेंसी की सभी समस्याओ का समाधान देने के लिए बनाया गया है।

अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो कृपया इसे दूसरों के साथ भी शेयर करें और आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

यह भी पढ़े:

टॉप 10 क्रिप्टो करेंसी 2022 जो कर देंगी निवेशकों को मालामाल |Top 10 Cryptocurrency 2022 Hindi|Best Cryptocurrency

कार्डानो क्यों है एथेरियम किलर| Cardano (ADA) Cryptocurrency|कार्डानो (ऐडा ) क्या है ?| Cardano Hindi Mei| कार्डानो क्रिप्टो करेंसी

बिटकॉइन क्या है ?|What is Bitcoin?|Bitcoin Hindi Mei

एथेरियम क्या है? | What is Ethereum? |Ethereum in Hindi| Ethereum kya hai|एथेरियम हिंदी मे

टेरा लूना (Terra Luna) क्या हैं?|टेरा लूना हिंदी मे |Terra Luna in Hindi|टेरा USD (UST) और टेरा (लूना)

DISCLAIMER

Cryptocurrency निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले योजना से जुड़े सभी दस्तावेज़, शर्ते व नियम ध्यान से पढ़े। क्रिप्टो करेंसी भारत में क़ानूनी रूप से वैध नहीं है। ऊपर दिया गया लेख पूरी तरह से एक सूचना है। हमारा आपसे निवेदन है कि निवेश करने से पहले आप खुद से रिसर्च करके इसके बारे में जानकारी हासिल कर ले।

Leave a Comment

Shiba Inu Cryptocurency, मीम कॉइन ने निवेशकों को जोड़े रखा नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर मिल रहा बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज | NSC Kya Hai Jio Financial Services in Hindi | जिओ फाइनेंशियल सेवाएँ क्या हैं? Meme Coin kya hai |2023 Famous Meme Coins Price महत्वपूर्ण खबर: दो हज़ार का नोट होगा बंद