क्या शीबा इनु एक रूपए (Rs 1 ) का हो जायेगा ?|शीबा इनु क्या है?|How to buy Shiba Inu?|Shiba Inu Kya Hai Hindi

Shiba INU Kya Hai , SHIB Coin, Shiba INU Price, Shiba Inu in Hindi, Shiba Inu Cryptocurrency, Shiba INU News , Shiba Inu kaha se kharide , Meme Coin kya hai , शीबा इनु सिक्का

नमस्कार दोस्तों, यह लेख आपको शीबा इनु (Shiba Inu) के बारे में पूरी जानकारी देगा। Shiba Inu का भविष्य क्या है और शीबा इनु कहाँ से खरीदें जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़े व शेयर करे।अगर आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Shiba Inu Cryptocurrency in Hindi , Shiba Inu Kya Hai, शीबा इनु सिक्का

ब्लॉकचेन पर आधारित डिजिटल करेंसी को क्रिप्टोकरेंसी कहते हैं। शीबा इनु (Shiba Inu) भी एक क्रिप्टो करेंसी है जो कि पूरी तरह से विकेन्द्रीयकृत डिजिटल मुद्रा (decentralized digital currency) है।

इसे SHIB के नाम से भी जानते हैं। SHIB एक ERC-20 टोकन है 

शीबा इनु करेंसी एक कुत्ते की नसल के नाम पर बनाई गयी है। इस लिए यह मीम कॉइन (Meme Coin) कहलाती है।

वैसे तो हर दिन कोई न कोई नई करेंसी लांच होती रहती है और मार्किट में 10000 से ज्यादा क्रिप्टो करेंसी मौजूद (उपलब्ध ) हैं लेकिन बहुत ही कम टोकन लोकप्रिय होते हैं शीबा इनु उनमे से एक है जो कम समय में बहुत लोकप्रिय हुआ।

क्रिप्टोकरेंसी का नामशीबा इनु (Shiba Inu)
नेटिव कॉइन/क्रिप्टो कॉइन (Native Coin)शीबा इनु (Shiba Inu) /Shib
संक्षेप में नामशीब(SHIB)
 प्रक्षेपित/लॉन्च (launch) की तारीखअगस्त 2020
संस्थापक व उसकी कंपनी का नामरयोशी ‘ RYOSHI ‘
ऑफिशियल आधिकारिक वेबसाइट/ Official Website/ Shiba Inu Portalhttps://shibatoken.com/
क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज (Exchange)वज़ीर एक्स (WazirX), कॉइन dcx (CoinDCX), कॉइनस्विच कुबेर (Coinswitch Kuber) आदि।
शीबा इनु वेबसाइट ((Shiba Inu Website)
यह चित्र शीबा इनु वेबसाइट से लिया गया है।

शीबा इनु कब और किसने बनाया? (Shiba Inu Founder)

  • इस कॉइन को बनाने वाले व्यक्ति का कुछ भी अता पता नहीं है
  • लेकिन उसे व उसके समूह को रयोशी (RYOSHI ) नाम से जाना जाता है।
  • शीबा इनु कॉइन को अगस्त 2020 में बनाया गया था।
  • इसे एथेरियम ब्लॉकचेन नेटवर्क पर बनाया गया है।
  • ऐसा भी कहा जाता है इसे डोज कॉइन को परास्त ( बीट) करने के लिए बनाया गया है और इसलिए इसे डोज कॉइन किलर (Doge coin killer ) भी कहते है।
  • जब यह लांच हुआ तो इसकी कीमत न के बराबर थी मगर 2021 में देखते ही देखते शीबा इनु कॉइन ने ऐसी छलांग लगाई कि यह सभी निवेशकों का मन पसंद टोकन बन गया और मई 2021 में शीबा इनु की मार्किट कैपिटलाइजेशन 13 बिलियन डॉलर हो गई और इसे पूरे विश्व की सभी क्रिप्टो करेंसी सूची में 14वें पायदान पर नवाज़ा गया।
  • शीबा स्वैप (Shiba Swap) शीबा इनु के लेन-देन करने के लिए बनाया गया डीसेंट्रलाइज्ड करेंसी प्लेटफार्म (Decentralized Currency Platform) है।
  • शीब के अलावा शीबा स्वैप पर दो और टोकन (कॉइन/coin ) लांच (launch) हुए – लीश (Leash) और बोन(Bone)। दोनों ही टोकन्स को शीबा इनु निवेशकों को अतिरिक्त फायदा देने के लिए बनाया गया।
  • शिबरियम (Shibarium) शीबा इनु के लिए बनाया जा रहा ब्लॉकचेन नेटवर्क है। यह जल्दी ही लांच किया जायेगा।

2021 में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली क्रिप्टो करेंसी

वैसे तो पिछले दो सालों में क्रिप्टो करेंसी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है मगर 2021 में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ओर सबसे ज्यादा लोकप्रिय करेंसी शीबा इनु रही है। हालांकि बिटकॉइन ओर एथेरियम सबसे पुरानी ओर सबसे बड़ी 2 करेंसी हैं मगर 2021 में लोकप्रियता के हिसाब से शीबा इनु ने इन्हे भी पछाड़ दिया।

शीबा इनु को बनाने का उद्देश्य

यह एक मीम कॉइन है। शीबा इनु को बनाने का उद्देश्य डोज कॉइन को हराना था।

शीबा इनु का भविष्य (Future of Shiba Inu, Shiba Inu का भविष्य क्या है ?, क्या शीबा इनु एक रूपए (Rs 1 ) का हो जायेगा ?)

वैसे तो शीबा इनु अपनी लोकप्रियता के जरिये पहले ही काफी बढ़त बना चुका है लेकिन फिर भी निवेशकों ओर क्रिप्टो भविष्यवक्ता (predictor ) की राय में यह कॉइन एक लम्बी रेस का घोड़ा है और यह अभी बहुत आगे जायेगा।

ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है कि शीबा इनु Rs 1 का हो जायेगा, लेकिन Rs 1 तक जाने में समय लगेगा क्योंकि उसकी संख्या (Total supply ) बहुत ज्यादा है।

जब इसकी कीमत Rs 1 पर पहुंचेगी तब इसकी कुल मार्किट कैपिटलाइजेशन 300 बिलियन डॉलर हो जाएगी। यह बात दावे से नहीं कही जा सकती कि शीबा इनु की कीमत कब तक Rs 1 होगी मगर यह कहा जा सकता है कि इसमें लम्बे अंतराल के लिए निवेश किया जाये तो यह अच्छा मुनाफा दे सकता है मगर इस बात का मतलब यह बिलकुल भी नहीं है कि इस लेख के जरिये शीबा इनु में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है आप अपना खुद से शोध (रिसर्च ) करके और जानकारी हासिल करके ही निवेश करें।

शीबा इनु कहाँ से खरीदें |शीबा इनु में कैसे निवेश करें| How to buy Shiba Inu | भारत में शीबा इनु कहाँ से खरीदें ?

शीबा इनु में निवेश करने के लिए या शीबा इनु खरीदने के लिए हमे सबसे पहले इसकी जानकारी हासिल करनी होगी।

  • इसमें निवेश करना बहुत ही आसान है।
  • भारत में लगभग प्रत्येक क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज पर यह उपलब्ध है जैसे वज़ीर एक्स (WazirX), कॉइन dcx (CoinDCX), कॉइनस्विच कुबेर (Coinswitch Kuber) आदि।
  • हमे किसी भी एक अच्छे क्रिप्टो एक्सचेंज का चयन करके उसमे रजिस्टर करना होगा, रजिस्टर करने के बाद अपना KYC अपडेट करना होगा इसके बाद ही आप शीबा इनु में निवेश करने के लिए योग्य होंगे।

आइये जानते हैं कैसे किसी एप्प के द्वारा शीबा इनु में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

* KYC अपडेट करने के बाद अपने बैंक अकाउंट को लिंक कर लें।

CoinSwitch Kuber App, Shiba Inu Kya hai
यह चित्र कॉइन स्विच कुबेर एप्प की होम स्क्रीन का है।
CoinSwitch Kuber App
यह चित्र कॉइन स्विच कुबेर एप्प से लिया गया है।

* अपने बैंक अकाउंट को लिंक करने के बाद जो भी राशि (अमाउंट/amount) निवेश करना चाहते हैं , वो एप्प के वॉलेट में ट्रांसफर कर लें।

* बैंक अकाउंट से नेट बैंकिंग के द्वारा या बैंक मोबाइल एप्प द्वारा पैसा ट्रांसफर (Transfer ) किया जा सकता है।

* इसके बाद डिस्प्ले में दिखाई गई सभी करेंसी में से शीबा इनु चुनें, वहां आपको उस समय का शीबा इनु का लेटेस्ट (latest) दाम/ मूल्य दिखाई देगा। वहां खरीद (buy ) और बेचने (sell ) का विकल्प (option) होगा उसमे से आप खरीद (buy ) का विकल्प चुनें। इसके पश्चात् जो राशि (अमाउंट) आपको निवेश करना है वो राशि लिखें, इसमें कम से कम Rs 100 भी निवेश कर सकते हैं। ऊपर दिए चित्र में देखे ।

* राशि का चयन करने के बाद ख़रीदे (buy) करें, आज के मूल्य के अनुसार निश्चित यूनिट आपके वॉलेट में आ जायेंगे जिन्हे आप जब चाहें बेच कर अपने बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर भी कर सकते हैं।

शीबा इनु का मूल्य, शीबा इनु का रेट क्या है? (Shiba Inu Price Prediction)

जब शीबा इनु लांच हुआ था तब इसकी कीमत न के बराबर थी। अगस्त 2020 में इसका मूल्य 0.0000000002 डॉलर था। मगर बहुत ही कम समय में इसने निवेशकों का भरोसा जीता और अप्रैल 2021 आने तक इसका मूल्य 0.00000011 डॉलर हो गया, अपने लांच मूल्य से 1000 गुना बढ़ गया था। इसके बढ़ने का सिलसिला जारी रहा और अक्टूबर 2021 में इसने अपना उच्चतम मूल्य ( आल टाइम हाई ) छुआ। इस समय इसका मूल्य 0.000080 हो चुका था।

इस समय पर सभी निवेशकों की नज़र सिर्फ और सिर्फ शीबा इनु पर थी, वो ये अनुमान लगा रहे थे कि शीबा अब रुकने वाला नहीं मगर उनके अनुमान गलत साबित हुआ और शीबा का मूल्य गिरने लगा। इसके बाद क्रिप्टो मार्किट क्रैश होने पर तो शीबा और ज्यादा नीचे आ गया। आज लेख लिखने के दिन 11 जुलाई 2022 के दिन इसका मूल्य 0.000011 डॉलर पर है।

तारीखमूल्य
20200.0000000002$
11/04/210.00000011 $
11/05/210.000030$
11/06/210.0000062$
11/10/210.000030$
27/10/220.000080$
11/07/220.000011$
यह मूल्य कॉइन मार्किट कैप से लिए गए हैं।

यह भी पढ़े: क्या सोलाना ब्लॉकचेन हैक हो गयी ?|Solana Kya Hai Hindi|सोलाना क्या है |What is Solana (SOL) |Solana Cryptocurrency Breaking News

निष्कर्ष

इस लेख में शीबा इनु क्या है (Shiba Inu kya hai) , इसे कहाँ से ख़रीदा जा सकता है , शीबा इनु का मूल्यांकन कैसे करते है इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है।

इस लेख के द्धारा किसी को भी शीबा इनु खरीदने को नहीं कहा जा रहा है यह सिर्फ सूचना मात्र है। अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो कृपया इसे दूसरों के साथ भी शेयर करें और आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

यह भी पढ़े:

क्रिप्टो करेंसी के भूचाल से ढह गए लोगो के सपनो के महल|Crypto Crash| ब्रेकिंग न्यूज़ – बिटकॉइन के निवेशक हुए कंगाल |Bitcoin Crash

स्क्विड गेम क्रिप्टो करेंसी क्या है ?| Squid Cryptocurrency| Squid Game Crypto Hindi| Squid Game Token Hindi Mei | स्क्विड क्रिप्टो हिंदी में

बिटकॉइन क्या है ?|What is Bitcoin?|Bitcoin Hindi Mei

एथेरियम क्या है? | What is Ethereum? |Ethereum in Hindi| Ethereum kya hai|एथेरियम हिंदी मे

टेरा लूना (Terra Luna) क्या हैं?|टेरा लूना हिंदी मे |Terra Luna in Hindi|टेरा USD (UST) और टेरा (लूना)

DISCLAIMER

Cryptocurrency निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले योजना से जुड़े सभी दस्तावेज़, शर्ते व नियम ध्यान से पढ़े। क्रिप्टो करेंसी भारत में क़ानूनी रूप से वैध नहीं है। ऊपर दिया गया लेख पूरी तरह से एक सूचना है। हमारा आपसे निवेदन है कि निवेश करने से पहले आप खुद से रिसर्च करके इसके बारे में जानकारी हासिल कर ले।

Leave a Comment

Shiba Inu Cryptocurency, मीम कॉइन ने निवेशकों को जोड़े रखा नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर मिल रहा बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज | NSC Kya Hai Jio Financial Services in Hindi | जिओ फाइनेंशियल सेवाएँ क्या हैं? Meme Coin kya hai |2023 Famous Meme Coins Price महत्वपूर्ण खबर: दो हज़ार का नोट होगा बंद