पोल्काडॉट कॉइन क्या है। What is Polkadot Coin in Hindi

Polkadot Cryptocurrency Kya Hai, DOT Coin kya hai , Polkadot Coin Price in INR, Polkadot Cryptocurrency in Hindi , What is DOT Coin in Hindi, Polkadot Crypto Price, Future of Polkadot Coin in Hindi, DOT Coin price prediction

एक समय था जब क्रिप्टो करेंसी लोगों के लिए नई और अनसुनी सी बात थी मगर आज के दिन ना तो नई है और ना ही अनसुनी। आज के दिन क्रिप्टो करेंसी के बारे में ज्यादातर लोग जानते ही हैं। फिर भी किसी के लिए क्रिप्टो करेंसी नया शब्द है तो उसकी जानकारी के लिए बता दें कि क्रिप्टो करेंसी एक वर्चुअल करेंसी होती है जिसे ना देखा जा सकता है और ना ही छुआ जा सकता है लेकिन इसमें निवेश किया जा सकता है। इसे बेचा और ख़रीदा जा सकता है। क्रिप्टो करेंसी ब्लॉकचेन तकनीक पर विकसित हुई है जो कि पूरी तरह से विकेन्द्रीयकृत (Decentralize ) है।

ब्लॉकचेन तकनीक में भी समय-समय पर नवीनीकरण (update ) करने की जरूरत होती है। पोल्काडॉट (Polkadot ) एक बहुत ही उन्नत (advance) ब्लॉकचेन प्लेटफार्म है। यह एक ओपन सोर्स मल्टीचेन प्रोटोकॉल है जो केवल टोकन का ही नहीं बल्कि सभी तरह के डाटा को ट्रांसफर करने की सुविधा प्रदान करता है।

Polkadot Kya hai, Polkadot in Hindi, Polkadot Coin kya hai, पोल्काडॉट (Polkadot ) का मूल्य क्या है, Polkadot Coin Price in INR,

नमस्कार दोस्तों, यह लेख आपको पोल्काडॉट (Polkadot ) के बारे में पूरी जानकारी देगा। पोल्काडॉट कॉइन क्या है (Polkadot Coin kya hai ) यह कैसे अस्तित्व में आया , पोल्काडॉट (Polkadot ) का मूल्य क्या है ?पोल्काडॉट (Polkadot ) में कैसे निवेश करें या भारत में पोल्काडॉट (Polkadot ) करेंसी कहाँ से खरीदें पोल्काडॉट (Polkadot ) का भविष्य क्या है और पोल्काडॉट (Polkadot )) कहाँ से खरीदें जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़े व शेयर करे।अगर आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

पोल्काडॉट कॉइन क्या है (What is Polkadot Coin in Hindi)

पोल्काडॉट (Polkadot ) एक बहुत ही एडवांस ब्लॉकचेन प्लेटफार्म है।

यह एक ओपन सोर्स मल्टीचेन प्रोटोकॉल है, जिसे ब्लॉकचेन का नेटवर्क बनाने के लिए डिज़ाइन (Design ) किया गया है।

इसका मुख्य उद्देश्य पूरी तरह से एक ऐसा विकेंद्रीकृत वेब का निर्माण करना है, जिसका नियंत्रण उपयोगकर्ता के पास रहे और यह स्वतंत्र ब्लॉकचेन को एक दूसरे के साथ जानकारी शेयर करने और एक साथ काम करने की अनुमति प्रदान करे।

पोल्काडॉट का नेटिव टोकन डॉट (DOT ) है।

डॉट टोकन बहुत सी अहम् भूमिका निभाता है जैसे कि यह टोकन धारकों को वोटिंग की अनुमति प्रदान करता है जिसके जरिये उपयोगकर्ता पोल्काडॉट प्रोटोकॉल का नियंत्रण रख सकें। डॉट टोकन का इस्तेमाल लेन-देन के लिए भी किया जाता है।

क्रिप्टोकरेंसी का नामपोल्काडॉट (Polkadot )
नेटिव कॉइन/क्रिप्टो कॉइन (Native Coin)DOT
संक्षेप में नामDOT
 प्रक्षेपित/लॉन्च (launch) की तारीख21 अगस्त, 2020
संस्थापक का नाम1 डॉ गैविन वुड ( Dr Gavin Wood )
2 रोबर्ट हेबरमायर ( Robert Hebarmayar )
3 पीटर ज़बैन ( Peter Jabain )
कंपनी का नामवेब 3 फाउंडेशन (Web3 Foundation )
ऑफिशियल आधिकारिक वेबसाइट https://polkadot.network/
मार्किट रैंक ( Market Rank )# 12
क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंजवज़ीर एक्स(WazirX) , कॉइन स्विच कुबेर(Coin switch kuber) , जेब पे(ZebPay) इत्यादि|
अधिकतम आपूर्ति (Maximum Supply)N/A

पोल्काडॉट की स्थापना कब की गई (Polkadot owner /पोल्काडॉट संस्थापक)

पोलकाडॉट की स्थापना वेब3 फाउंडेशन द्वारा 21 अगस्त, 2020 को की गई थी। पोल्काडॉट के सह संस्थापक के नाम इस प्रकार हैं।

1. डॉ गैविन वुड ( Dr Gavin Wood ) – वुड वेब ३ फाउंडेशन (Web3 Foundation) के अध्ययक्ष हैं। एथेरियम के फॉर्मर CTO रह चुके हैं।

2. रोबर्ट हेबरमायर ( Robert Hebarmayar )-हेबरमायर ब्लॉकचेन और क्रिप्टो ग्राफी के कुशल शोधकर्ता हैं, इनकी निगरानी में ही इसे विकसित किया गया।

3. पीटर ज़बैन ( Peter Jabain )– ज़बैन वेब3 फाउंडेशन को तकनीकी रूप से दिशा निर्देश करते हैं और वह अपने ज्ञान से, अपने अनुभव से और आर्थिक रूप से इस तकनीक की नई पीढ़ी (New Genration ) विकसित करने में मदद कर रहे हैं।

मार्किट कैप (Market Cap )Rs 56452 Cr.
सर्कुलेटिंग आपूर्ति /सप्लाई (Circulating Supply)116 Cr. DOT
कुल आपूर्ति  (Total Supply )1,290,219,845

पोल्काडॉट नेटवर्क किस तरह से काम करता है।

पोल्काडॉट एक मल्टी चेन प्लेटफार्म है जो कि काफी जटिल है। यह कुछ अलग तरीके से काम करता है इसमें अलग अलग संघटक (कॉम्पोनेन्ट ) है जो कि अपना अपना काम करते हैं।
मुख्य संघटक ( main component)
1. रिले चेन (Relay Chain )
2. पैरा चेन (Perra Chain )
3. पैरा थ्रेड्स (Perra Threads )
4. ब्रिजेस (Brijes )

1. रिले चेन (Relay Chain )

रिले चेन पूरे पारिस्थितिकी तन्त्र (Eco-System) में जो भी काम होता है उसमे मुख्य भूमिका निभाता है। इसका काम सभी प्लेटफॉर्म्स की सहमति से जानकारी को शेयर करना है। यह सभी निवेश की लेन देन की जानकारी उपलब्ध करवाता है और मान्य (वैलिडेट) सुरक्षा प्रणाली के जरिये उन्हें सुरक्षित रखता है।

2. पैरा चेन (Perra Chain )

यह रिले चेन के सामानांतर रहती है और रिले चेन द्वारा दी गई जानकारी को सुरक्षा प्रदान करती है। इसमें रिले चेन वाली सारी जानकारी भी होती है। यह एक ब्लॉकचेन के जैसे है इस पर टोकन भी बनाये जा सकते हैं।

3. पैरा थ्रेड्स (Perra Threads )

यह पैरा चेन से काफी मिलता जुलता है लेकिन उससे काफी सस्ता है क्योंकि इसे हर समय नेटवर्क से जुड़े रहने की आवश्यकता नहीं पड़ती।

4. ब्रिजेस (Brijes )

इसका मुख्य कार्य पैरा चेन को और पैरा थ्रेड्स को बहरी नेटवर्क जैसे कि बिटकॉइन और एथेरियम से जोड़ना होता है।

पोल्काडॉट दूसरी क्रिप्टो करेंसी से कैसे अलग है।

पोल्काडॉट एक सुपर चेन है इसे मल्टी चेन भी कहा जाता है यह ओपन सोर्स प्रोटोकॉल पर कार्य करने वाला प्लेटफार्म है। इस प्लेटफार्म पर बहुत सारे ट्रांसफर एक साथ किए जाते हैं यही कारण इसे थोड़ा जटिल बनाता है।

इस प्लेटफार्म का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें समय की बहुत ज्यादा बचत की जा सकती है। जो अलग अलग ट्रांसफर करने में अतिरिक्त समय लगता है इसमें एक साथ सभी ट्रांसफर करके अतिरिक्त समय को बचाया जा सकता है।

इसमें केवल टोकन का ही नहीं बल्कि एसेट का भी क्रॉस चेन के जरिये ट्रांसफर किया जा सकता है।

पोल्काडॉट कॉइन का मूल्य (Polkadot Coin Price in INR)

अगस्त 2020 में जब पोल्काडॉट को लिस्ट किया गया था उस समय इसकी कीमत 200 से 300 रूपए के बीच थी मगर बहुत जल्द इसने 500 का आंकड़ा पार कर लिया। इसके बाद दिसंबर 2020 में इसका मूल्य बढ़ना शुरू हुआ और देखते ही देखते मई 21 तक लगभग $ 48 तक पहुंच गया। इसके 2 महीने बाद जुलाई 21 में गिरकर वापस $12 पर आ गया। इसने एक बार फिर उड़ान भरी और नवंबर 21 में अपने उच्चतम मूल्य ( All time high ) $ 53 40 पर पंहुचा। लेकिन इसके बाद क्रिप्टो मार्किट में क्रैश आने से यह गिरना शुरू हो गया और जहाँ से इसकी यात्रा शुरू हुई वापस वहीँ आकर रुकी।

महीना (Month)उच्चतम मूल्य (Highest Price in INR)
मार्च, 2023₹ 3083.00
फ़रवरी, 2023₹ 3669.00
जनवरी, 2023₹ 3186.00
दिसंबर, 2022₹ 2671.00
नवंबर, 2022₹ 3467.00
अक्टूबर 2022₹ 3195.00
सितम्बर 2022₹ 3762.00
यह मूल्य कॉइन मार्किट कैप (Coin Market Cap) से लिए गए है।

भारत में पोल्काडॉट (DOT Coin) कहाँ से खरीदें ? (डॉट कॉइन (DOT Coin) में निवेश कैसे करें ?)

वैसे तो DOT Coin बहुत सारे एक्सचेंज पर उपलब्ध है।

भारत में भी यह बहुत से एक्सचेंज पर उपलब्ध है जैसे कि वज़ीर एक्स(WazirX) , कॉइन स्विच कुबेर(Coin switch kuber) , जेब पे(ZebPay) इत्यादि। आप इनमे से किसी भी एक्सचेंज के माध्यम से DOT Coin में निवेश कर सकते हैं।

निवेशक DOT Coin को अपनी देश की मुद्रा या किसी क्रिप्टो करेंसी से खरीद व बेच सकते है। यहाँ हम वज़ीर एक्स(WazirX) का उदाहरण दे रहे हैं।

* सबसे पहले एक्सचेंज पर रजिस्टर (register) करें।

* अपना मोबाइल नंबर और ई मेल आई डी(E- mail ID) otp (वन टाइम पासवर्ड, One time password ) के माध्यम से सत्यापित (verify ) करें।

* इसके बाद एक्सचेंज के वॉलेट (wallet) में निधि (फंड्स/funds) जमा करें।

* यह आप नेट बैंकिंग (Net Banking) या UPI के माध्यम से निधि जमा कर सकते हैं।

* एक्सचेंज में दी गई क्रिप्टो करेंसी की सूची में से DOT Coin का चयन करें और आवश्यकतानुसार कॉइन खरीदें।

पोल्काडॉट का भविष्य क्या है (Future of Polkadot Coin and price prediction of Polkadot Coin)

सरकार का क्रिप्टो के प्रति नज़रिये और पूरे विश्व में आर्थिक मंदी की वजह से इस समय क्रिप्टो मार्किट की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। किसी भी क्रिप्टो का मूल्य भविष्य में क्या होगा इसका अनुमान लगाना असंभव कार्य है। किसी भी क्रिप्टो के बारे में जानने के लिए उसके पीछे की तकनीक और इसके द्वारा किये जा रहे प्रोजेक्ट्स के बारे में जानना आवश्यक होता है।

निसंदेह पोल्काडॉट जिस तकनीक पर आधारित है वो बहुत ही एडवांस है और इसमें भविष्य में अच्छी संभावनाएं हैं, लेकिन हम आपको पोल्काडॉट में निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे हैं। किसी भी क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने से पहले खुद से शोध (Research ) करें या अपने किसी वित्तीय सलाहकार (financial advisor ) से विमर्श करके ही करें।

निष्कर्ष

इस लेख में पोल्काडॉट कॉइन क्या है (Polkadot Coin kya hai), इसकी क्या विशेषताएं हैं, इसे कहाँ से ख़रीदा जा सकता है , DOT Coin का मूल्यांकन (DOT Coin price prediction) कैसे करते है,डॉट कॉइन(DOT Coin) का भविष्य क्या है इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है।

इस लेख के द्धारा किसी को भी डॉट कॉइन(DOT Coin) खरीदने को नहीं कहा जा रहा है यह सिर्फ सूचना मात्र है।अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो कृपया इसे दूसरों के साथ भी शेयर करें और आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

1. पोल्काडॉट का मालिक कौन हैं?/ पोल्काडॉट क्रिप्टो किसने बनाया ?

1. डॉ गैविन वुड ( Dr Gavin Wood )
2. रोबर्ट हेबरमायर ( Robert Hebarmayar )
3. पीटर ज़बैन ( Peter Jabain )

2. पोल्काडॉट की कंपनी का नाम क्या है?

वेब 3 फाउंडेशन (Web3 Foundation )

DISCLAIMER

Cryptocurrency निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले योजना से जुड़े सभी दस्तावेज़, शर्ते व नियम ध्यान से पढ़े। क्रिप्टो करेंसी भारत में क़ानूनी रूप से वैध नहीं है। ऊपर दिया गया लेख पूरी तरह से एक सूचना है। हमारा आपसे निवेदन है कि निवेश करने से पहले आप खुद से रिसर्च करके इसके बारे में जानकारी हासिल कर ले।

यह भी पढ़े:

एन एफ टी(NFT) क्या है ?| NFT से कैसे कमाई करे | NFT kya hai in hindi| नॉन-फंजिबल टोकन | Non Fungible Token क्या हैं?

RBI ने अपनी डिजिटल करेंसी लांच की| RBI Digital Rupee| अब आपको कैश की ज़रूरत कम पड़ेगी

मेटावर्स क्या है? | Metaverse kya hai?| Top 10 Metaverse Coins

एप कॉइन क्या है | What is Apecoin (APE)| Apecoin Kya Hai | Ape Coin Price| Apecoin cryptocurrency

गाला कॉइन क्या है। What is Gala Coin| Gala Games

बिटकॉइन क्या है ?|Bitcoin Kya Hai| बिटकॉइन कैसे काम करता है|Number 1 Cryptocurrency-Bitcoin

Leave a Comment

Shiba Inu Cryptocurency, मीम कॉइन ने निवेशकों को जोड़े रखा नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर मिल रहा बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज | NSC Kya Hai Jio Financial Services in Hindi | जिओ फाइनेंशियल सेवाएँ क्या हैं? Meme Coin kya hai |2023 Famous Meme Coins Price महत्वपूर्ण खबर: दो हज़ार का नोट होगा बंद