एन एफ टी(NFT) क्या है ?| NFT से कैसे कमाई करे | NFT kya hai in hindi| Non Fungible Token क्या हैं?

NFT in Hindi, Non Fungible Token kya hai, एन एफ टी क्या है, NFT kya hai, NFT full form in hindi, NFT artist salary, NFT कैसे काम करते है, crypto और NFT में क्या अंतर है ,एनएफटी क्या होता है, NFT se paise kaise kamaye

आज के युग में निवेश करने के कई नए तरीके आ रहे है। NFT भी उनमे से एक है। जब भी क्रिप्टो करेंसी या ब्लॉकचेन का नाम आता है तो NFT का जिक्र भी साथ में हो ही जाता है। कुछ ही समय में इतनी प्रचलित हो गयी कि बड़ी-बड़ी हस्तियां जैसे अमिताभ बच्चन, सलमान खान आदि ने भी NFTs में रूचि दिखाई है।

नमस्कार दोस्तों, यह लेख आपको एन एफ टी / एनएफटी (NFT) के बारे में पूरी जानकारी देगा। एन एफ टी क्या है (NFT kya hai ) यह कैसे अस्तित्व में आया , एन एफ टी (NFT) का मूल्य क्या है ? NFT कैसे बनाते है , NFT की विशेषताएं, NFT का भविष्य क्या है आदि जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़े व शेयर करे।अगर आपको क्रिप्टो करेंसी या NFT के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

NFT Kya Hai, NFT in Hindi, Non Fungible Token in Hindi, crypto और NFT में क्या अंतर है, एनएफटी

NFT kya hai? (नॉन-फंजिबल टोकन क्या है ? , NonFungible Token meaning in Hindi, what is nft in crypto in hindi)

नॉन-फंजिबल टोकन ((एन एफ टी) एक प्रकार की डिजिटल प्रॉपर्टी है।

यह एक यूनिक (एकमात्र/unique) क्रिप्टोग्राफ़िक (cryptographic) टोकन होता है। यहाँ यूनिक का अर्थ है एक NFT केवल एक ही व्यक्ति के पास होगा व उसकी कोई कॉपी या दूसरा विकल्प कही नहीं पाया जाता।

यह एक विशेष और अलग प्रकार की डिजिटल सम्पति होती है जो संगीत, कला, गेम, फिल्म, ट्वीट्स (tweets), इंटरनेट (Internet) पर उपलब्ध वस्तुओ आदि का प्रतिनिधित्व करती है।

यह डिजिटल सम्पति (digital asset) ब्लॉकचेन तकनीक (Blockchain Technology) पर आधारित होती है इसलिए इनका लेन-देन ब्लॉकचेन के द्वारा ही होता है।

हर डिजिटल सम्पति की कुछ निश्चित कीमत होती है ।

एन एफ टी की दुनिया हम सबके लिए नहीं है। कुछ और उदाहरण है डिजिटल संग्रहणता (Digital Collectibles) , डोमेन नेम्स (Domain Names , खेल (Games), निबंध (Essays) आदि।

एन एफ टी स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट (NFT smart contract) के साथ जुडी होती है। जब भी NFT को बेचा जाता है यह स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट संचालित हो जाता है जो इस कॉन्ट्रैक्ट में दिए हुए निर्देश के अनुसार NFT का मूल्य लागु होता है। जैसे किसी चित्र के रचनाकार को अधिशुल्क देना।

एन एफ टी नकली या जाली नहीं बनाया जा सकता।

क्रिप्टो करेंसी और नॉन-फंजिबल टोकन में अंतर (Difference between Cryto and NFT in hindi)

क्रिप्टो करेंसी और नॉन-फंजिबल टोकन दोनों ही ब्लॉक चेन तकनीक का प्रयोग करते है। मगर इनमे असमानता भी है। तो देखिये इनमे क्या अंतर है।

नॉन-फंजिबल टोकन/ Non-Fungible Tokenक्रिप्टो करेंसी / Cryptocurrency
नॉन-फंजिबल टोकन एक विशेष और अलग प्रकार की डिजिटल सम्पति होती है जो संगीत, कला, गेम, फिल्म, ट्वीट्स (tweets), इंटरनेट (Internet) पर उपलब्ध वस्तुओ आदि का प्रतिनिधित्व करती है।क्रिप्टो करेंसी ब्लॉकचेन (Blockchain) तकनीक पर आधारित वर्चुअल करेंसी (virtual currency) हैं |
यह व्यापार के लिए प्रयोग नहीं हो सकती है व किसी अन्य वस्तु के लिए बदली भी नहीं जा सकती है।  क्रिप्टो करेंसी फंजिबल (fungible) होती है यानि यह व्यापार के लिए प्रयोग हो सकती है व किसी अन्य वस्तु के लिए बदली भी जा सकती है। जैसे की हम सब कागज़ी मुद्रा का आदान-प्रदान करते है वैसे ही क्रिप्टो करेंसी की भी अदला- बदली की जा सकती है।  
NFT को विभाजित नहीं कर सकते।क्रिप्टो टोकन्स को छोटे भागो में विभाजित (विभाज्य) किया जा सकता है।  उदाहरण के लिए बिटकॉइन को दशमलव तक विभाजित कर सकते है।
उदाहरण: दो NFT (जैसे की एक पेंटिंग / चित्र) दिखने में समान हो सकती है, उनका मूल्य भी समान हो सकता है मगर इन दोनों को आपस में बदला नहीं जा सकता क्योंकि हर NFT यूनिक होती है और हर NFT के साथ अलग-अलग अधिकार दिए जाते है।उदाहरण: मान लीजिए एक एथेरियम टोकन का मूल्य अगर 10 डॉलर है और दूसरे एथेरियम पर आधारित टोकन का मूल्य भी 10 डॉलर है तो इन दोनों की आपस में अदला- बदली की जा सकती है।
अधिकतर NFT बहुत महंगे होते है। इनकी गैस फीस भी क्रिप्टो से ज्यादा होती है। क्रिप्टो करेंसी में निवेश आसान है और आप 100 रूपएसे भी निवेश की शुरुवात कर सकते हो।
यह भी पढ़े:
जिओ वित्तीय सेवाएँ | Jio Financial Services kya hai | Jio Financial Services in Hindi

NFT का इतिहास (History of NFT)

Quantum NFT, First NFT, Kevin McCoy, Pehli NFT Kaun si hai
यह चित्र सोशल मीडिया से लिया गया है। यह सबसे पहली NFT क्वांटम है। Quantum (Credit: Kevin McCoy)

कलाकार (आर्टिस्ट/artist) केविन मैककॉय (Kevin McCoy) ने सबसे पहली NFT क्वांटम (Quantum) नेम कॉइन (Namecoin) क्रिप्टो पर 2014 में डिज़ाइन की, जिसे 2021 में $1.47 million (1,400,000) में बेचा गया।

एथेरियम ब्लॉकचेन पर आधारित पहली NFT का नाम न्यूलियस (Nullius) है जो कि 2015 में आयी थी।

इसके बाद कई तरह की एन एफ टी (NFTs) प्रसिद्ध हुई जैसे स्पेल्स ऑफ़ जेनेसिस (Spells of Genesis, 2015), क्रिप्टो पंक्स (Crypto Punks, 2017) , एक्सी इंफिनिटी (Axie Infinity, 2018) आदि ।

एन एफ टी का प्रयोग कैसे करते है? (How to buy and sale NFT)/ NFTs से पैसे कैसे कमाएं?

एन एफ टी का प्रयोग करने के लिए आपके पास एक क्रिप्टो करेंसी वॉलेट (cryptocurrency wallet) होना चाहिए व बाजार (मार्किट प्लेस/ Marketplace) की जानकारी होनी चाहिए।

ओपनसी (Opensea) एन एफ टी बेचने में सबसे पहले स्थान पर है।

कुछ अन्य प्रसिद्ध मार्किट प्लेस है : एक्सी मार्किट प्लेस (Axie Marketplace), लार्वा लैब्स (Larva Labs)/ क्रिप्टो पंक्स (Crypto Punks), रारइब्ले (Rarible), सुपर रेयर (SuperRare) आदि।

भारत के NFT मार्केटप्लेस है : वजीरएक्स, बेयॉन्डलाइफ.क्लब, ऑलवेज फर्स्ट, बॉलीकॉइन, रेरियो, आदि।

यह भी पढ़े:भारत में शीर्ष पांच निवेश योजनाएँ | पांच सबसे अच्छी निवेश योजनाएं | Top 5 investment plan 2023

NFT कैसे बनाते है? (How to create NFT?/ What is NFT Minting in Hindi?)

मींटिंग (Minting) एन एफ टी बनाने वाली प्रक्रिया का नाम है।

कोई भी चित्रकार, कला कार, लाइसेंस धारक (license holder) आदि मींटिंग (Minting) प्रक्रिया के द्वारा एन एफ टी (NFT) का निर्माण कर सकता है।

मींटिंग प्रक्रिया ब्लॉकचेन तकनीक पर काम करती है जिसमे आप जिस भी चीज़ को एन एफ टी में बदलना चाहते है उसको डिजिटल एसेट (Digital Asset) में बदला जाता है। इस प्रकार ब्लॉकचेन पर एक डिजिटल फाइल बन जाती है।

मींटिंग प्रक्रिया से एक यूनिक टोकन (unique token) बनता है जिसमे उस का सारा मेटा डेटा (metadata) रखा होता है। मेटा डेटा में बनाने वाले की पूरी जानकारी रखी जाती है जैसे मालिक/निर्माता का नाम, समय, जगह , ट्रांसक्शन की जानकारी आदि।

यही टोकन आपको इस डिजिटल एसेट का मालिक (owner) बनाता है। इसे डिजिटल सर्टिफिकेट (Digital Certificate) भी कहते है। इसके जरिये आपके पास NFT के सारे अधिकार आ जाते है और आप अपनी NFT को कही भी NFT मार्किट प्लेस पर खरीद व बेंच सकते है।

मेटाडेटा (metadata) ही एक स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट (smart contract) होता है और जब भी NFT को बेचा जाता है इस स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट के जरिये खरीदने वाला इस NFT का मालिक बन जाता है।

मींटिंग किस प्रकार करते है ? (How to mint an NFT?)

कोई भी व्यक्ति मींटिंग कर सकता है।

मींटिंग आप किसी भी एन एफ टी मार्केटप्लेस (NFT Marketplace) पर कर सकते है। यहाँ हम आपको बताएँगे कि आप मींटिंग कैसे कर सकते है।

  1. क्रिप्टो वॉलेट (Crypto Wallet): सबसे पहले आपको क्रिप्टो करेंसी वॉलेट चाहिए जिससे आप एन एफ टी मार्केटप्लेस पर NFT खरीद व बेंच सकते है। जैसे ओपन सी मार्किट प्लेस (OpenSea marketplace) पर मेटामास्क वॉलेट (metamask wallet) सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाता है।
  2. एन एफ टी मार्केटप्लेस (NFT Marketplace) रजिस्ट्रेशन : अब आप मार्केटप्लेस पर रजिस्ट्रेशन कर ले।
  3. ईथर टोकन (Ether token): वॉलेट में ईथर टोकन जमा करे।
  4. NFT की जानकारी : मार्केटप्लेस की स्क्रीन पर क्रिएट नीयू एन एफ टी(Create New NFT) लिखा होगा। वह क्लिक करे। अब आपको अपने व अपनी एन एफ टी के बारे में जानकारी देनी है।

हर मार्केटप्लेस पर मींटिंग प्रक्रिया थोड़ी अलग होती है। मगर सामान्य प्रक्रिया यहाँ दी गयी है।

एक बार मींटिंग हो जाने के बाद आप NFT को बेंच सकते है। इसके लिए वही मार्केटप्लेस पर आपको विकल्प मिल जायेगा।

एन एफ टी का भविष्य (Future of NFT)

एन एफ टी(NFT) पूरी दुनिया में प्रचलित होती जा रही है। क्योंकि भारत में कला और खेल में लोगो का बहुत रुझान है इस लिए यहाँ की NFT मार्किट काफी बढ़ती जा रही है। प्रसिद्ध फ़िल्मी और बड़ी- बड़ी हस्तियां भी NFT की दीवानी हो रही है। केवल भारत में ही 2021 में NFT पर आधारित 86 स्टार्टअप बनाये गए।

क्रिप्टो करेंसी की कीमत कम होने का कुछ असर NFT मार्किट पर भी हुआ है मगर हम ये नहीं कह सकते की NFT मार्किट का भविष्य नहीं है। आने वाले समय में क्रिप्टो व NFT विशेषज्ञों के अनुसार NFT बहुत प्रगति करेगा।

लेकिन आपको इसमें निवेश से पहले इसके बारे में अच्छे से जानकारी लेनी होगी।

निष्कर्ष

इस लेख में एन एफ टी(NFT) क्या है (NFT kya hai), इसकी क्या विशेषताएं हैं, NFT का प्रयोग कैसे करते है, NFT मींटिंग (Minting) क्या है इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है।

इस लेख के द्धारा किसी को भी NFT खरीदने को नहीं कहा जा रहा है यह सिर्फ सूचना मात्र है।अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो कृपया इसे दूसरों के साथ भी शेयर करें और आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

यह भी पढ़े:

Financial Independent Retire Early (F.I.R.E. ) | कैसे हो 40 की उम्र में रिटायर | 5 Step for secure retirement

म्युचअल फंड के क्या फायदे हैं।Mutual Fund benefits in Hindi| म्युचअल फंड कितने प्रकार के होते हैं

RBI ने अपनी डिजिटल करेंसी लांच की| RBI Digital Rupee| अब आपको कैश की ज़रूरत कम पड़ेगी

म्युचअल फंड के क्या फायदे हैं।Mutual Fund benefits in Hindi| म्युचअल फंड कितने प्रकार के होते है

गाला कॉइन क्या है। What is Gala Coin| Gala Games

बिटकॉइन क्या है ?|Bitcoin Kya Hai| बिटकॉइन कैसे काम करता है|Number 1 Cryptocurrency-Bitcoin

ई कैश (eCash) कॉइन क्या है । What is eCash Coin| xec क्रिप्टो करेंसी| xec crypto|xec kya hai

DISCLAIMER

Cryptocurrency निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले योजना से जुड़े सभी दस्तावेज़, शर्ते व नियम ध्यान से पढ़े। क्रिप्टो करेंसी भारत में क़ानूनी रूप से वैध नहीं है। ऊपर दिया गया लेख पूरी तरह से एक सूचना है। हमारा आपसे निवेदन है कि निवेश करने से पहले आप खुद से रिसर्च करके इसके बारे में जानकारी हासिल कर ले।

1. डिजिटल एसेट क्या है ? (What is Digital Asset in Hindi?)

डिजिटल एसेट का मतलब है ऐसी चीज़े जो कि आप छू नहीं सकते और जो कंप्यूटर पर उपलब्ध होती है जैसे डिजिटल फोटो, फाइल, वीडियो, गाने आदि। यह एक सम्पति के रूप में कोई भी व्यक्ति या कंपनी रखती है और इसकी कुछ कीमत निधारित होती है।

2. सबसे पहली NFT कौन सी है ?

कलाकार (आर्टिस्ट/artist) केविन मैककॉय (Kevin McCoy) ने सबसे पहली NFT क्वांटम (Quantum) नेम कॉइन (Namecoin) क्रिप्टो पर 2014 में डिज़ाइन की

3. एन एफ टी कैसे बनाते है ? (NFT kaise banate hai)

कोई भी चित्रकार, कला कार, लाइसेंस धारक (license holder) आदि मींटिंग (Minting) प्रक्रिया के द्वारा एन एफ टी (NFT) का निर्माण कर सकता है।

8 thoughts on “एन एफ टी(NFT) क्या है ?| NFT से कैसे कमाई करे | NFT kya hai in hindi| Non Fungible Token क्या हैं?”

  1. मुझे आपका यह ब्लॉग बहुत अच्छा लगा है, क्योंकि इसने NFT के महत्वपूर्ण पहलुओं को गहराई से समझाया है। यह ब्लॉग पोस्ट न केवल इस नई डिजिटल प्रौद्योगिकी के बारे में संवेदनशीलता और ज्ञान बढ़ाता है। आपने NFT की महत्वपूर्णता को समझाने के लिए विशेष उदाहरणों का उपयोग किया है.

    Reply
    • सुधीर कुमार जी आपका बहुत धन्यवाद हमारा ब्लॉग पढ़ने के लिए और हमारी मेहनत की सराहना करने के लिए। हमारी पूरी कोशिश है कि हम अपने पाठको के लिए अच्छे से अच्छा लिखे। हम आपसे आग्रह करते है कि ब्लॉग को अच्छा बनाने के लिए कुछ सुझाव हो तो अवश्य बताये और हमारे साथ भविष्य में भी जुड़े रहे।

      Reply
  2. Dr.S.L.Baghel ETW …..,..
    Non Fungible Token se paisa Kahane ka Tarik kuchh our spast Karen. Abhi Pura Samaja m nahi Aya h.and yh business jokhimpurn h.pl. samjhane ki kirpa Karen.

    Reply
    • Dr S L Baghel Etawah U P. हमारा लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत धन्यवाद्। हम आपके कहे अनुसार NFT के दूसरे लेख में ओर जानकारी देंगे।

      Reply
  3. शुक्रिया सर, ऐसी जानकारी देने के लिए , हम विद्यार्थियों को पढ़ने और समझने में परीक्षा हेतु उपयोगी हैं
    आज kl yehi मैटेरियल कोचिंग संस्थानओ ने , इतने कठिन शब्द में लिखते हैं कि समझना muskil hota h
    आपका बहुत बहुत धन्यवाद 🙏🙏

    Reply
    • स्वपनिल शुक्ला जी आपका बहुत धन्यवाद् हमारा लेख आपने पढ़ा और सरहाना की। हमारी पूरी कोशिश है कि हम अपने पाठको के लिए अच्छे से अच्छा लिखे।
      हमारा आपसे आग्रह है कि आप हमारा ब्लॉग अपने साथियो के साथ शेयर करे। ब्लॉग को अच्छा बनाने के लिए कुछ सुझाव हो तो अवश्य बताये और हमारे साथ भविष्य में भी जुड़े रहे। आपके भविष्य के लिए हमारी हार्दिक शुभकामनाये।

      Reply

Leave a Comment

Shiba Inu Cryptocurency, मीम कॉइन ने निवेशकों को जोड़े रखा नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर मिल रहा बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज | NSC Kya Hai Jio Financial Services in Hindi | जिओ फाइनेंशियल सेवाएँ क्या हैं? Meme Coin kya hai |2023 Famous Meme Coins Price महत्वपूर्ण खबर: दो हज़ार का नोट होगा बंद