Metaverse kya hai, Metaverse Crypto, Metaverse Coins, Metaverse Token, Metaverse in Hindi, Metaverse Coin Price, Top 10 Metaverse Coins, What is Metaverse in Hindi, Metaverse क्या है in Hindi?, Metaverse Crypto Coins, मेटावर्स क्रिप्टो
नमस्कार दोस्तों आज इंटरनेट युग में हम हर समय कुछ ना कुछ नई शब्दावली (Terminologies) या तकनीकों (techniques) के बारे में सुनते है। ऐसी ही एक नई परिभाषिक शब्द है मेटावर्स (Metaverse) और मेटावर्स कॉइन (Metaverse Crypto) जिसके बारे में हर कोई बात कर रहा है। 28 अक्टूबर 2021 को फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने जब फेसबुक के नए नाम ‘मेटा’ (‘Meta’) के बारे में बताया, तो ये सबके लिए एक चौका देने वाली खबर थी। हर न्यूज़ चैनल और सोशल मीडिया पर इसी के बारे में चर्चा होने लगी। इसके साथ ही क्रिप्टो करेंसी की दुनिया में भी मेटावर्स कॉइन्स ने तहलका मचा दिया। तो चलिए आज हम भी मेटावर्स क्या है, मेटावर्स कॉइन क्या है , मेटावर्स कॉइन्स से कैसे पैसा बनाये, वर्चुअल दुनिया कैसी लगेगी आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे।
मेटावर्स क्या है? ( What is Metaverse? / मेटावर्स टेक्नोलॉजी)
- मेटावर्स दो शब्दों के मेल से बना हैं- मेटा का अर्थ है बियॉन्ड (beyond) और वर्स का अर्थ है यूनिवर्स (universe) मतलब इस यूनिवर्स (दुनिया) के परे।
- मेटावर्स को हम इस वास्तविक दुनिया की नक़ल या कॉपी कह सकते हैं।
- आज कंप्यूटर के क्षेत्र में वर्चुअल रियलिटी (virtual reality) यानी काल्पनिक वास्तविकता और ऑगमेंटेड रियलिटी (augmented reality) यानी संवर्धित वास्तविकता में बहुत कार्य हो रहा हैं। ये दोनों ही तकनीक हमे आभासी दुनिया में ले जाती हैं जो कि वास्तविक जैसी लगती हैं। मेटावर्स एक प्रोजेक्ट है जिसमे इन तकनीकों का इस्तेमाल होता है।
कहां होगा मेटावर्स?
- ‘मेटा’ फेसबुक कंपनी का एक बड़ा प्रोजेक्ट हैं जिसमें इन तकनीकों का इस्तेमाल होगा और एक नया यूनिवर्स यानी काल्पनिक दुनिया का निर्माण होगा। इस दुनिया का अनुभव करने के लिए आपको बहुत से गैजेट्स की ज़रूरत पड़ेगी जैसे की 3D ग्लॉसेस (3D Glasses), AR हेडसेट्स (AR Headsets), अमेज़न इको शो स्मार्ट डिस्प्ले (Amazon Echo Show Smart Display) इत्यादि।
मेटावर्स कॉइन क्या है?(What is Metaverse Coin? )
दोस्तों जैसे आप सब जानते हैं कि आप किसी भी देश में जाये तो वहां आपको उनकी मुद्रा (करेंसी) में ही सभी लेन-देन करना होता हैं।
इसी प्रकार हर मेटावर्स की अपनी मुद्रा हैं जिसे मेटा कोइन्स कहते है।
यह ब्लॉकचैन पर आधारित हैं।
जब भी आप किसी मेटावर्स में प्रवेश करना चाहेंगे तब आपको उसकी मेटा करेंसी खरीदनी पड़ेगी। आप मेटा कोइन्स से लेन-देन कर सकते है।
5 टॉप मेटावर्स प्रोजेक्ट हिंदी ( Top 5 Metaverse Projects/ कौन सी कंपनियां मेटावर्स पर काम कर रही हैं? | )
मेटावर्स प्रोजेक्ट पर कई बड़ी कंपनियां काम कर रही हैं हालांकि सबसे ज्यादा प्रसिद्ध फेसबुक कंपनी है जिसने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने के साथ ही अपना नाम मेटा कर दिया पर और भी कई कंपनियां इस टेक्नोलॉजी (technology) पर काम कर रही हैं जैसा कि एक्सी इंफिनिटी(AXIE Infinity), माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft), डीसेंट्रललैंड (decentraland) etc.
एक्सी इंफिनिटी(AXIE Infinity)
सभी प्रसिद्ध मेटावर्स प्रोजेक्ट्स में से एक्सी इंफिनिटी एक हैं जहां आप गेम्स खेल कर पैसा कमा सकते हो।
यह वर्चुअल खेल (virtual game) फ़िलीपीन्स (Philippines) में बहुत लोकप्रिय हैं।
यहाँ डिजिटल असेस्सरीज़ (Accessories) व एसेट्स (Assets) को आप जैसे असली दुनिया में पैसो से चीज़े खरीदते हो वैसे यहाँ भी क्रिप्टो करेंसी से खरीद व बेच सकते हो।
एक्सी इंफिनिटी खेल में अद्धभुत जीव होते हैं और आप इनका समूह तैयार कर के पालतू जैसे रखते हो। आप दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े खिलाडियों के साथ खेल सकते हैं।
डीसेंट्रललैंड (Decentraland)
यह भी एक प्रसिद्ध मेटावर्स प्रोजेक्ट है जो फरवरी 2020 में लांच हुआ था।
एस्तेबान ओरडनो (Esteban Ordano) और अरियल मिलिच (Ariel Meilich) इसके संस्थापक हैं।
यह डिजिटल रियल एस्टेट है (Real Estate) जिसमें लोग माना (MANA) क्रिप्टोकरंसी के जरिए प्लाट खरीद व बेच सकते हैं।
सैंडबॉक्स (Sandbox)
सैंडबॉक्स एक ऑनलाइन गेम है जिस पर आप वर्चुअल पैसा लगाते हैं और कमाते हो ।
सैंड (Sand) इसका नेटिव टोकन है ।
यहां आप अपने लिए अपने हिसाब से घर, ऑफिस व अन्य स्थान बना सकते हैं । क्रिप्टो कॉइन की मदद से यह सब खरीद व बेच सकते हैं।
कुबेक (Kubek)
कुबेक प्रोजेक्ट 21 मई 2021 में डॉ राज पाढ़ीयार (Dr. Raj Padhiyar) ने प्रारंभ किया ।
यह मेटावर्स, शिक्षा के क्षेत्र में, विश्व में पहला प्रोजेक्ट है जो महंगाई कम करने की दिशा में काम करेगा।
यह भी डिसेंट्रलाइज प्रोजेक्ट है यानी इस पर किसी एक कंपनी है या गवर्नमेंट का अधिकार नहीं है। इस प्रोजेक्ट के लिए अलग-अलग क्षेत्र के अनुभवी लोगों को मिलाकर टीम बनाई गई है।
मैश फॉर माइक्रोसॉफ्ट टीम्स (Mesh for Microsoft Teams)
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी भी मेटावर्स क्षेत्र में कदम रख चुकी है। मैश मेटावर्स से माइक्रोसॉफ्ट टीम्स नए ढंग से लोगों को मिलने में काम करने में मदद करेगी।
यहां आप अपने डिजिटल अवतार (Digital Avatar) में डिजिटल स्पेस( Digital Space) में जा सकेंगे। दूसरे व्यक्ति जो कि इस दुनिया में कहीं भी उपस्थित हो उनसे मिल सकेंगे जैसे आप वास्तव में एक साथ बैठे हों। यह 2022 में अस्तित्व में आ चुका है। इस पर अभी कंपनी और काम कर रही है।
एपिक गेम्स (Epic Games)
यह एक प्रसिद्ध वीडियो गेम कंपनी है जिसके संस्थापक टिम स्वीनी (Tim Sweeney) है ।
मेटावर्स के निर्माण के लिए इस कंपनी ने एक अरब डॉलर(1 Billion Dollar) खर्च किए हैं ।
यहां किसी भी गेम के अंदर अपने डिजिटल अवतार से जा सकेंगे व गेम खेल सकेंगे। आपको इस अजूबे दुनिया में ऐसा लगेगा कि आप वहां असली में है मैं कोई भी कार्य कर रहे हैं।
मेटावर्स क्रिप्टो कॉइन लिस्ट (Metaverse Coin List / Top 10 Meta Coins / टॉप 10 मेटा कोइन्स ऑफ़ 2022)
जिस प्रकार हम इस वास्तविक दुनिया में चीजें खरीदते व बेचते हैं वैसे ही इस मेटावर्स, काल्पनिक (आभासी) दुनिया में आप मेटा कॉइन/ टोकन के जरिये ट्रांजैक्शन (लेन-देन) करते हैं । जैसे असलियत में किसी देश की करेंसी पर वहां के सरकारी नियम लगाए जाते हैं वैसे इस डिजिटल दुनिया में भी सभी करेंसी ब्लॉकचेन पर आधारित होती हैं। कुछ प्रमुख मेटावर्स क्रिप्टो कॉइन नीचे दिए गए हैं।
मेटावर्स | मेटावर्स कॉइन |
डीसेंट्रललैंड (Decntraland) | माना (MANA) |
सैंडबॉक्स (Sandbox) | सैंड (SAND) |
एक्सी इंफिनिटी (Axie Infinity) | एक्सी इंफिनिटी शार्ड्स (Axie Infinity Shards, AXS) |
एंजिन (Enjin) | एंजिन कॉइन (Enjin Coin, ENJ) |
थीटा नेटवर्क (Theta Network) | थीटा (Theta) |
स्टैक्स (Stacks) | स्टैक्स (Stacks) |
वर्ल्डवाइड एसेट एक्सचेंज (WAX) | वैक्सपी (WAXP) |
रेंडर (Render) | रेंडर टोकन (RNDR) |
सुशीस्वैप (SushiSwap) | सुशी (SUSHI) |
एप (Ape) | एपकॉइन (Apecoin) |
मेटावर्स में निवेश कैसे करें / Metaverse में invest कैसे करे ?
गेमिंग मेटावर्स में निवेश
मेटावर्स में यदि आप निवेश करना चाहते है तो सबसे आसान तरीका है कि आप ऑनलाइन गेमिंग से सम्बंधित क्रिप्टो करेंसी / मेटवरसे करेंसी ख़रीदे। जैसे कीएक्सी इंफिनिटी (Axie Infinity), एपिक गेम्स (Epic Games) इत्यादि। अगर आपको गेम खेलने का शौंक नहीं है तो भी आप किसी प्रसिद्ध गेम मेटावर्स में निवेश करें और जब वो मेटावर्स कॉइन की कीमत बढ़ जाये तब उसके लाभ का फायदा उठाये।
मेटावर्स संपत्ति या सामान में निवेश
कई मेटावर्स में संपत्ति एसेट्स या सामान खरीदा व बेचा जाता है से कि डीसेंट्रललैंड (Decentraland) आदि। आप इन मेटावर्स के सामान व सम्पति खरीद व बेच कर पैसा कमा सकते है । उदाहरण के लिए डीसेंट्रललैंड (Decentraland) पर लोगो ने ज़मीन खरीद कर मल्टी-मिलियन डॉलर कमाए है।
नॉन फंजीबल टोकन (NFT)
ऐसी कुछ ही NFTs है जो मेटावर्स से जुडी कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स में निवेश के लिए इस्तेमाल होती हैं जैसे की वर्चुअल रियलिटी क्लब्स की मेम्बरशिप के लिए अपना अवतार खरीदने के लिए। इस तरह की मेटावर्स में और भी कई सेवाएं या कार्य होते हैं जहां निवेश संभव हैं।
मेटावर्स पर शुरू करें नया व्यापार
मेटावर्स आपको नया व्यापार शुरू करने का अवसर देता हैं। जैसे डीसेंट्रललैंड (Decentraland) पर आप प्रॉपर्टी एडवाइजर (सम्पति सलाहकार ) का काम शुरू कर सकते हैं। आपको डीसेंट्रललैंड (Decentraland) के भूमि खरीदने व बेचने के नियम पता होने चाहिए।
यह भी पढ़े –
मेटावर्स कॉइन्स के आज के मूल्य जानने के लिए क्लिक करे (Top Meta Coin Price) :
https://coinmarketcap.com/view/metaverse/
निष्कर्ष
इस लेख के द्धारा मेटावर्स क्या है, मेटावर्स कॉइन क्या है , मेटावर्स कॉइन्स से कैसे पैसा बनाये, वर्चुअल दुनिया कैसी लगेगी आदि के बारे में जानकारी दी गयी है। इस लेख में हमने मेटावर्स के बारे में सभी प्रमुख विषयो पर बात की हैं। मेटावर्स में निवेश कैसे करें इसके बारे में भी कुछ तरीके बताये गए हैं । अगर आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो कृपया इसे दूसरों के साथ भी शेयर करें।
यह भी पढ़े –
बिटकॉइन क्या है ?|What is Bitcoin?|Bitcoin in Hindi
एथेरियम क्या है? | What is Ethereum? |Ethereum in Hindi| एथेरियम हिंदी मे
DISCLAIMER
Cryptocurrency निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले योजना से जुड़े सभी दस्तावेज़, शर्ते व नियम ध्यान से पढ़े। क्रिप्टो करेंसी भारत में क़ानूनी रूप से वैध नहीं है। ऊपर दिया गया लेख पूरी तरह से एक सूचना है। हमारा आपसे निवेदन है कि निवेश करने से पहले आप खुद से रिसर्च करके इसके बारे में जानकारी हासिल कर ले।