टॉप 6 भारत के क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज|Top 6 Cryptocurrency Exchange in India |इंडिया के टॉप क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज कौन से हैं?

नमस्कार दोस्तों, यह लेख आपको भारत के श्रेष्ठ क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज (Top Cryptocurrency Exchange in India) की जानकारी देगा। अगर आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

आज के दिन क्रिप्टो के बारे में बहुत लोग जानते है और बहुत से जानना चाहते हैं। क्रिप्टो करेंसी पिछले कुछ समय में निवेशकों के लिए निवेश के लिए एक बहुत अच्छा विकल्प बन कर आया है। बहुत से लोग खासकर युवा वर्ग क्रिप्टो करेंसी में अपनी रूचि दिखा रहे हैं। क्रिप्टो में निवेश करने से पहले उस से जुड़े सभी तथ्य अच्छे से जान लेने चाहिए ताकि निवेश करने में मदद मिल सके। इन में से एक टूल(tool) है क्रिप्टो एक्सचेंज , आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।

क्रिप्टो एक्सचेंज क्या हैं?|What is Cryptocurrency Exchange?| Crypto exchange in Hindi

जैसे कि शेयर को खरीदने व बेचने का काम शेयर मार्किट में किया जाता है उसी प्रकार किसी भी क्रिप्टो करेंसी को खरीदने व बेचने का कार्य क्रिप्टो एक्सचेंज (Crypto Exchange) द्धारा किया जाता है। यह एक डिजिटल मार्किट प्लेस है जहाँ आप क्रिप्टो को खरीद और बेच सकते हैं। इसकी मदद से आप रुपए या डॉलर के बदले क्रिप्टो करेंसी खरीद सकते हैं।

क्रिप्टो एक्सचेंज ऐप्प की भूमिका|What is Crypto Exchange App?|

क्रिप्टो करेंसी एक डिजिटल करेंसी है, इसको खरीदने और बेचने के लिए एक्सचेंज का इस्तेमाल होता है वे भी डिजिटल ही हैं। ये डिजिटल ऐप्स क्रिप्टो करेंसी के लिए बहुत ही मत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इन ऐप्स पर बहुत सारी क्रिप्टो करेंसी उपलब्ध होती हैं जहाँ आम इंसान ऐप्स पर उपलब्ध (लिस्टेड ) करेंसी में किसी भी करेंसी के मूल्य को जांच सकता है और किसी भी करेंसी में आसानी से ट्रेड भी कर सकता है।

इन एप्प को एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन (Android Smart Phone ) यूजर्स (users) और आई फ़ोन यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं।

अभी भी भारत में क्रिप्टो करेंसी को कानूनी रूप से वैध करार नहीं किया है। कंपनियों के लिए अपना व्यापार बढ़ाने के लिए कुछ क्षेत्र खोले हैं जिसके चलते पिछले कुछ सालो में ये ऐप्स लांच किये गए हैं जिनकी मदद से आप कोई भी क्रिप्टो करेंसी जैसे कि बिटकॉइन (Bitcoin), एथेरियम (Ethereum) इत्यादि में ट्रेड कर सकते हैं।

क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज में आपको मामूली फीस चुकानी होती है। यहाँ हम आपको भारत में इस्तेमाल होने वाले शीर्ष क्रिप्टो एक्सचेंज के बारे में बताते हैं।

यह भी पढ़े – भारत में क्या होगा क्रिप्टो करेंसी का भविष्य? |What will be cryptocurrency future in India?

1. वज़ीर अक्स ( WazirX ) :-

WazirX भारत में सबसे बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज है। इसमें आप रूपए ,डॉलर , BTC (Bitcoin) और p2p का इस्तेमाल करके निवेश कर सकते हैं। आप कम से कम Rs 100 से भी शुरुआत कर सकते हैं। इस एप्प का अपना खुद का कॉइन भी है जो WRX के नाम से जाना जाता है , इसे आप भारतीय रूपए देकर खरीद सकते हैं और इसके जरिये आप किसी भी दूसरी क्रिप्टो में निवेश कर सकते हैं। इस एप्प में यूजर Neft , IMPS और UPI के जरिये पैसा निवेश कर सकते हैं। https://wazirx.com/ वेबसाइट पर आप क्लिक करके क्रिप्टो कर्रेंसीज़ के आज के मूल्य जान सकते है।

2. कॉइन स्विच कुबेर ( Coin Switch Kuber ) :-

इस एप्प से जुड़ने वाले लोगो की संख्या बहुत अधिक है। इसमें बिना KYC अपडेट किये आप कोई भी ट्रेडिंग शुरू नहीं कर सकते। यह इस्तेमाल करने में बहुत ही सरल है। इसमें ट्रेडिंग के लिए नाममात्र शुल्क लिया जाता हैं। इसमें आप अपने जानकारों को रेफेर (Refer and Earn) करके पैसा कमा सकते है।

3. जेबपे (Zebpay ) :-

यह सबसे पुरानी एक्सचेंज मानी जाती है। इसमें ट्रेडिंग शुरू करने से पहले मोबाइल नंबर और पूरी KYC डिटेल देनी होती है। जेबपे ( Zebpay) पर आप एक या विभिन्न क्रिप्टो करेंसी को चुन कर अपना पोर्टफ़ोलियो बना सकते हैं , जिससे आपको निवेश करने के लिए और ज़्यादा विकल्प मिलते हैं.

4. यूनो कॉइन ( Unocoin ) :-

यह भारत की पुरानी एक्सचेंज में से एक है। यह बहुत सारी क्रिप्टो को सपोर्ट करती है। इसमें यूजर की गोपनीयता का ध्यान रखा जाता है , यह passcode और फिंगर ID के जरिये बायोमेट्रिक सिक्योरिटी प्रदान करता है। इस एप्प में यूजर को शेडूल सेल फैसिलिटी पाई जाती है जो कि यूजर को प्रोफाइल टैब से ऑटो सेल करने देता है। यह अपने सरल यूजर इंटरफ़ेस के लिए लोकप्रिय है।

5. कॉइन डीसीएक्स ( Coin DCX ) :-

यह क्रिप्टो असेट के लिए बहुत ही बेहतरीन एप्प है। इसमें बहुत ज्यादा क्रिप्टो करेंसी उपलब्ध है। इस एप्प में निवेश करने हेतू काफी जानकारी दी जाती है। इसमें सिक्योरिटी के लिए यूजर को गूगल सर्टिफाइड एप्प का इस्तेमाल करके खुद को वेरीफाई करना पड़ता है। इसमें विड्रॉल के लिए एक अलग पास कोड सेट करना होता है जो कि प्रत्येक विड्रॉल पर इस्तेमाल होता है।

6. बिट बी एन एस (Bit BNS ) : –

BITBNS क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग के लिए बेहतरीन एप्पस में से एक है। इस एप्प को एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन यूजर्स और आई फ़ोन यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं। इस एप्प में बहुत अधिक क्रिप्टो करेंसी लिस्टेड है। इसमें यूजर्स बैंक ट्रांसफर, IMPS और UPI के द्धारा भारतीय रूपए का इस्तेमाल करके निवेश कर सकते हैं।

ये सभी भारत में चलने वाले शीर्ष क्रिप्टो एक्सचेंज है। ये सभी अच्छी सुविधा देने के साथ साथ सुरक्षित भी है। आप अपनी इच्छानुसार किसी भी एप्प का इस्तेमाल करते हुए अपनी KYC अपडेट करवा कर क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर सकते हैं। निवेश करने से पहले आप खुद से पूरी जानकारी हासिल कर लें।

यह भी पढ़े –क्रिप्टो एयरड्रॉप क्या हैं ?|What is Airdrop?|क्या बिना पैसा लगाए भी क्रिप्टो में कमाई कर सकते हैं ?|How to earn through Crypto without investment?

DISCLAIMER

Cryptocurrency निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले योजना से जुड़े सभी दस्तावेज़, शर्ते व नियम ध्यान से पढ़े। क्रिप्टो करेंसी भारत में क़ानूनी रूप से वैध नहीं है। ऊपर दिया गया लेख पूरी तरह से एक सूचना है। हमारा आपसे निवेदन है कि निवेश करने से पहले आप खुद से रिसर्च करके इसके बारे में जानकारी हासिल कर ले।

3 thoughts on “टॉप 6 भारत के क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज|Top 6 Cryptocurrency Exchange in India |इंडिया के टॉप क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज कौन से हैं?”

Leave a Comment

Shiba Inu Cryptocurency, मीम कॉइन ने निवेशकों को जोड़े रखा नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर मिल रहा बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज | NSC Kya Hai Jio Financial Services in Hindi | जिओ फाइनेंशियल सेवाएँ क्या हैं? Meme Coin kya hai |2023 Famous Meme Coins Price महत्वपूर्ण खबर: दो हज़ार का नोट होगा बंद