एथेरियम क्या है? | What is Ethereum? |Ethereum in Hindi| Ethereum kya hai|एथेरियम हिंदी मे

Ethereum Kya Hai, Ethereum Cryptocurrency Hindi, ETH Crypto Price, Ethereum Coin, Ethereum Price INR, Ethereum Founder, Ethereum Blockchain, Ethereum in Hindi, Is Ethereum a good Investment, Ethereum News

नमस्कार दोस्तों, यह लेख आपको एथेरियम (Ethereum / Ether Coin/ETH) के बारे में पूरी जानकारी देगा। बिटकॉइन के बाद अगर क्रिप्टो बाजार में किसी करेंसी ने पैर जमाये हैं तो वह एथेरियम हैं। कई क्रिप्टो विशेषज्ञों ने नवंबर 2021 में अनुमान लगाया था कि एथेरियम 2022 में $6,500 – $7,500 हो जायेगा। हाल ही में टेरा लूना के फेल होने पर इस करेंसी पर भी असर आया और इसका मूल्य 40% गिर गया। तो आईये जानते हैं एथेरियम कब आया , इसको कहाँ से ख़रीदे, इसका आज क्या मूल्य हैं इत्यादि। लेख को अंत तक पढ़े व शेयर करे।अगर आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

एथेरियम क्या है?|What is Ethereum/Ether Coin/ETH?

Ethereum-kya-hai|Ether Coin|ETH
एथेरियम | एथेरियम हिंदी मे | What is Ethereum?

ब्लॉकचेन पर आधारित डिजिटल करेंसी को क्रिप्टोकरंसी कहते हैं। एथेरियम/इथेरियम एक क्रिप्टोकरंसी है। एथेरियम को ईथर / ETH के नाम से भी जानते हैं। इसका उपयोग एथेरियम नेटवर्क पर स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट के संचालन के लिए किया जाता है। यह एक विकेंद्रीकृत डिजिटल मुद्रा है । बिटकॉइन के बाद यह दूसरी सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरंसी है।

इसे कब और किसने बनाया?| Ethereum कब लांच हुआ था?

एथेरियम क्रिप्टोकरंसी के सह संस्थापक (Co-Founder) विटालिक ब्यूटिरिन (Vitalik Buterin) हैं । विटालिक ब्यूटिरिन कनाडा के रहने वाले हैं और उनका जन्म रशिया में हुआ था। इन्होंने एथेरियम को 30 जुलाई 2015 में लांच किया । वैसे तो एथेरियम के बहुत से फाउंडर हैं पर विटालिक ब्यूटिरिन ही वह पहले इंसान हैं जिन्होंने 2013 में इसका श्वेत पत्र (White Paper/वाइट पेपर) प्रकाशित (publish/पब्लिश) किया और कांसेप्ट को समझाया।

बाद में अलग-अलग लोग इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़े । डॉ गैविन वुड (Dr. Govin Wood) ने एथेरियम प्लेटफार्म की संरचना और प्रोग्रामिंग में योगदान दिया व जोसफ लूबिन (Joseph Lubin) एथेरियम स्विट्ज़रलैंड GmbH (EthSuisse) के मुख्य परिचालन अधिकारी है।

एथेरियम (Ethereum) बनाने का उद्देश्य   

सबसे पहली क्रिप्टोकरंसी बिटकॉइन है। इसको सिर्फ लेनदेन के रूप में ही इस्तेमाल करते थे। बिटकॉइन के  एक प्रोग्रामर  विटालिक ब्यूटिरिन जोकि एथेरियम के कोफाउंडर बने उन्होंने पाया कि बिटकॉइन में हम सिर्फ लेनदेन कर सकते हैं इसलिए बाद में उन्होंने अतिरिक्त तकनीक को लांच किया।

इसका उद्देश्य उपयोगकर्ताओं (users/यूजर्स) को ऐसी प्रणाली (system/सिस्टम) प्रदान करना है जिस पर वह अपना डाटा कंट्रोल कर सके , अपने अलग एप्लीकेशन बनाकर ब्लॉकचेन पर रन कर सकें और यह सर्विस कम गैस फीस (शुल्क) में प्रदान की जाए।

यह बिटकॉइन से कैसे अलग है ?बिटकॉइन और एथेरियम में क्या अंतर है?

बिटकॉइन और एथेरियम दोनों ही डिसेंट्रलाइज करेंसी मुद्रा हैं और दोनों ही ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित हैं मगर बिटकॉइन सिर्फ एक मुद्रा है जिसे लेनदेन में इस्तेमाल करते हैं या एसेट के रूप में रख सकते हैं। एथेरियम अपने आप में एक तकनीक है जिसका उपयोग नए प्रोजेक्ट के लिए होता है। कुछ और बातें जो इन दोनों को एक दूसरे से भिन्न करती हैं।

  • माइनिंग में या ट्रांजैक्शन में कम समय लगना-एथेरियम की माइनिंग में अपेक्षाकृत काफी कम समय लगता है जिससे कि कम समय में ज्यादा ट्रांजैक्शन हो   हो सकती हैं ।बिटकॉइन की एक माइनिंग में लगभग 10 मिनट का समय लगता है और एथेरियम में कुछ सेकंड का ही समय लगता है।
  • बिटकॉइन के मुकाबले एथेरियम में ट्रांजैक्शन फीस काफी कम होती है।
  • बिटकॉइन के नेटवर्क पर रन होने के लिए केवल करेंसी को ही अनुमति दी जाती है जबकि एथेरियम नेटवर्क पर रन करने के लिए करंसी के साथ-साथ थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को भी अनुमति दी जाती है
  • एथेरियम  में बिटकॉइन के मुकाबले माइनर अधिक प्रॉफिट कमाते हैं।
  • बिटकॉइन माइनिंग में अत्यधिक मात्रा में बिजली खर्च होती है मगर एथेरियम माइनिंग में बिजली कम मात्रा में  खर्च होती है।

यह भी पढ़े –बिटकॉइन क्या है ?|What is Bitcoin?|Bitcoin in Hindi

एथेरियम माइनिंग| What is crypto mining?

जब कोई एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को पैसे भेजता है तो बीच में बैंक उसे वैलिडेट (validate/मान्य करता) करके आगे भेजता है लेकिन क्रिप्टोकरंसी या बिटकॉइन या एथेरियम के मामले में बैंक या अन्य कोई बिचौलिया नहीं होता सिर्फ कंप्यूटर्स होते हैं जिन्हें कुछ लोग चलाते हैं जिसके जरिए हर ट्रांजैक्शन वैलिडेट होती है उन्हें इसके बदले कुछ रिवॉर्ड(reward) मिलते हैं। इसे ही एथेरियम माइनिंग कहा जाता है।

अन्य क्रिप्टो करेंसी में भी इसी तरह से माइनिंग की जाती है।

क्या एथेरियम भारत में लीगल है?

यह एक क्रिप्टोकरंसी है जिसे किसी भी देश में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी वैल्यू सभी देशों में एक समान होती है यह एक डिसेंट्रलाइज करेंसी है जो कि सरकार के द्वारा या आर. बी. आई (RBI) के द्वारा कंट्रोल नहीं होती इसलिए यह कानूनी रूप से वैद्य नहीं है।

यह भी पढ़े –भारत में क्या होगा क्रिप्टो करेंसी का भविष्य? |What will be cryptocurrency future in India?

एथेरियम में निवेश कैसे करें? | एथेरियम को कैसे खरीदें?

  • एथेरियम करेंसी को कोई भी खरीद सकता है जैसा कि पहले भी बताया गया कि यह एक डिजिटल करेंसी है इससे छुआ नहीं जा सकता लेकिन इसे खरीदा या बेचा जा सकता है।
  • यह एक कोड के रूप में उपलब्ध होती है। एथेरियम को खरीदने के लिए भारत में बहुत सारे क्रिप्टो एक्सचेंज ऐप उपलब्ध हैं जैसे कि वजीर एक्स (Wazir X), कॉइन स्विच कुबेर (Coin Switch Kuber), कॉइन DCX (Coin DCX) इत्यादि ।
  • आप किसी भी ऐप का इस्तेमाल करके और अपना के.वाई.सी (KYC) अपडेट करने के बाद  एथेरियम में निवेश कर सकते हैं या खरीद सकते हैं। इसमें कम से कम आप 100 रूपए से भी शुरुवात कर सकते है।कुछ क्रिप्टो एक्सचेंज आपको सिप की सुविधा भी प्रदान करते है जिससे की आप थोड़ी थोड़ी राशि जमा करके अच्छा रिटर्न पा सकते हैं।

एथेरियम से पैसा कैसे कमाए|Earn through Ethereum

  •  एथेरियम करंसी से पैसा कमाने का एक तरीका तो यह है कि आप किसी एक्सचेंज के द्वारा एथेरियम कॉइन खरीदें और कुछ समय बाद जब इसकी कीमत बढ़ जाए तो इसे बेचकर लाभ (profit/प्रॉफिट) बनाया जा सकता है।
  •  इसके मूल्य में अक्सर उतार-चढ़ाव देखा जाता है तो इसमें रोजाना ट्रेडिंग से भी पैसा कमा सकते हैं।
  •  ईथर कॉइन (ether coin) की माइनिंग करके रिवॉर्ड(reward) मिलता है। यह रिवॉर्ड प्राप्त करके भी पैसा कमाया जा सकता है।

एथेरियम फैक्ट्स| एथेरियम तथ्य |Important Ethereum Facts

  •  इसे विटालिक ब्यूटिरिन (Vitalik Buterin) द्वारा सन 2015 में अस्तित्व में लाया गया।
  •  यह एक डिजिटल करेंसी है । 
  •  बिटकॉइन के बाद यह  दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी है। 
  •  यह सिर्फ एक करेंसी नहीं है अपने आप में एक तकनीक है इसका इस्तेमाल दूसरी करेंसी के लिए भी किया जाता है। 
  • वैसे तो क्रिप्टोकरंसी सभी देशों में एक समान रूप से होती है मगर फिर भी इसे  रूस (Russia) की करेंसी कहा जाता है।
  • किसी भी ट्रांजैक्शन में एथेरियम भेजने वाले और प्राप्त करने वाले व्यक्तियों का नाम व पहचान का पता नहीं लगाया जा सकता।  इसकी केवल की-एड्रेस (Key-Address) से ही पहचान होती है। 
  • इसकी कुल सप्लाई  120.90 million  है।
  • एथेरियम जब लांच हुआ तो उसकी कुल संख्या 72 मिलियन थी। वैसे इसकी कुल पूर्ति/सप्लाई पर कोई रोक नहीं है। यह कितनी भी मात्रा में माइन किये जा सकते है।

एथेरियम के फायदे और नुकसान

 एथेरियम के फायदे|Advantages of Ethereum

  • एथेरियम एक डिजिटल करेंसी है जो कि ब्लॉकचेन पर आधारित है इसलिए इसके नेटवर्क को हैक (Hack/अनाधिकारी प्रवेश) करना लगभग नामुमकिन है। इसलिए इसमें धोखाधड़ी के अवसर (चांस/chance) ना के बराबर है।
  • यह डिसेंट्रलाइज करेंसी है जिसे कोई बैंक या संस्था नियंत्रित नहीं करते जिसके कारण नोटबंदी एवं मुद्रा के अवमूल्यन का इस पर कोई असर नहीं होता।
  • यह सिर्फ एक करेंसी नहीं है यह अपने आप में एक तकनीक है इसमें ट्रांजैक्शन में अपेक्षाकृत काफी कम समय लगता है जिससे एक निश्चित समय में अधिक ट्रांजैक्शन हो सकते हैं।

एथेरियम के नुकसान| Disadvantages of Ethereum

  • यह मार्केट बहुत ही उतार-चढ़ाव वाले हैं जिसकी वजह से निवेशकों को अधिक लाभ (high profit) के साथ-साथ अधिक जोखिम (high risk) की संभावना बनी  रहती है।
  • यह एक डिजिटल करेंसी है जिस पर किसी संस्थान का कंट्रोल नहीं है इसलिए यह अनुमान लगाया जाता है कि इसका इस्तेमाल गैरकानूनी कार्यो के लिए किया जा सकता है जैसे कि ड्रग सप्लाई या टेरर फंडिंग।
  • इसका सबसे बड़ा नुकसान यह है कि ट्रांजैक्शन गलत अकाउंट में हो जाए तो इससे पता नहीं लग सकता कि यह कहां गई और इसे रिवर्स भी नहीं किया जा सकता।

टैक्सेशन पॉलिसी इन इंडिया|Tax policy for Cryptocurrency

 2022 बजट सत्र में टैक्सेशन का नया रुल आया है। किसी भी ट्रांजैक्शन में होने वाले प्रॉफिट पर 30% की दर से टैक्स देना  होगा।

निष्कर्ष

इस लेख के द्धारा एथेरियम/ ईथर कॉइन के बारे में जानकारी दी गयी है। इस लेख में हमने जाना कि एथेरेयम/ कैसे काम करता हैं , इसमें निवेश कैसे करते हैं , इसके लाभ व नुक्सान क्या हैं इत्यादि। अगर आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो कृपया इसे दूसरों के साथ भी शेयर करें।

DISCLAIMER

Cryptocurrency निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले योजना से जुड़े सभी दस्तावेज़, शर्ते व नियम ध्यान से पढ़े। क्रिप्टो करेंसी भारत में क़ानूनी रूप से वैध नहीं है। ऊपर दिया गया लेख पूरी तरह से एक सूचना है। हमारा आपसे निवेदन है कि निवेश करने से पहले आप खुद से रिसर्च करके इसके बारे में जानकारी हासिल कर ले।

यह भी पढ़े –

क्यों शीबा इनु (Shiba INU) को छोड़ बिटगर्ट (Bitgert) अपना रहे लोग ?| बिटगर्ट कॉइन क्या है?|ब्राइस टोकन क्या है? |What is Bitgert?|Brise Token Price

टेरा लूना (Terra Luna) क्या हैं?|टेरा लूना हिंदी मे |Terra Luna in Hindi|टेरा USD (UST) और टेरा (लूना)

बिटकॉइन क्या है ?|What is Bitcoin?|Bitcoin in Hindi

मेटावर्स क्या है? | What is Metaverse? |मेटावर्स कॉइन क्या है?|Metaverse Crypto Coins

टॉप 10 क्रिप्टो करेंसी 2022 जो कर देंगी निवेशकों को मालामाल |Top 10 Cryptocurrency 2022 Hindi|Best Cryptocurrency

क्या बिनान्स कॉइन नया बिटकॉइन साबित होगा |बिनान्स कॉइन क्या है | Binance Coin kya hai |BNB Kya Hai

1 thought on “एथेरियम क्या है? | What is Ethereum? |Ethereum in Hindi| Ethereum kya hai|एथेरियम हिंदी मे”

Leave a Comment

Shiba Inu Cryptocurency, मीम कॉइन ने निवेशकों को जोड़े रखा नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर मिल रहा बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज | NSC Kya Hai Jio Financial Services in Hindi | जिओ फाइनेंशियल सेवाएँ क्या हैं? Meme Coin kya hai |2023 Famous Meme Coins Price महत्वपूर्ण खबर: दो हज़ार का नोट होगा बंद