डॉजकॉइन क्या है। Dogecoin Kya Hai

Dogecoin Crypto Kya Hai, Dogecoin kya hai, डॉजकॉइन क्या है, Dogecoin in Hindi, Dogecoin Crypto Price, Future of Dogecoin Token in Hindi, Dogecoin Price in INR, Dogecoin price prediction , What is Dogecoin in Hindi, Dogecoin News

सन 2009 में पहली क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन लांच की गई थी। ब्लॉक चेन (Blockchain) पर आधारित करेंसी को क्रिप्टो करेंसी(Cryptocurrency) कहते हैं। क्रिप्टो करेंसी ऐसी करेंसी है जिसे देखा या छुआ नहीं जा सकता , लेकिन इसके जरिये लेन देन किया जा सकता है।

बिटकॉइन (Bitcoin) की सफलता को देखते हुए लाइट कॉइन और एथेरियम का निर्माण हुआ। इन सभी करेंसी की तरह ही डॉजकॉइन (Dogecoin ) भी एक क्रिप्टो करेंसी है , जिसे 2013 में लांच किया गया।

हाल ही में (31 अक्टूबर 2022) एलन मस्क (Elon Musk) के ट्विटर (Twitter) लेने के बाद डॉजकॉइन के मूल्य बढ़ने लगे है।

नमस्कार दोस्तों, यह लेख आपको डॉजकॉइन  के बारे में पूरी जानकारी देगा। डॉजकॉइन क्या है (Dogecoin kya hai), यह कैसे अस्तित्व में आया , डॉजकॉइन (Dogecoin ) का मूल्य क्या है ? डॉजकॉइन (Dogecoin ) में कैसे निवेश करें या भारत में डॉजकॉइन (Dogecoin ) करेंसी कहाँ से खरीदें डॉजकॉइन (Dogecoin ) का भविष्य क्या है और डॉजकॉइन (Dogecoin ) कहाँ से खरीदें जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़े व शेयर करे।अगर आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Dogecoin Cryptocurrency, Dogecoin Kya Hai, Dogecoin in Hindi
यह चित्र डॉजकॉइन वेबसाइट से लिया गया है।

डॉजकॉइन क्या है। Dogecoin kya hai?

डॉजकॉइन (Dogecoin ) एक क्रिप्टो करेंसी है , जिसे कि लेन देन प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए 2013 में लांच किया गया था।

इसे बनाने का लक्ष्य था- ऑनलाइन ट्रांज़ैक्शन या ऑनलाइन सामान और सेवाओं का भुगतान आसानी से किया जा सके, जिसमे कि कोई बिचौलिया जैसे कोई बैंक या कोई संगठन (Organisation ) नहीं हो।

इसमें भुगतान के समय बहुत कम या न के बराबर शुल्क लगता है।

यह एक ओपन सोर्स (open source) डिजिटल मुद्रा है।

बिटकॉइन की पहुँच ज्यादा लोगो तक नहीं थी इसलिए यह कॉइन बनाया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे इस्तेमाल करें।

डॉजकॉइन का अनौपचारिक नारा (unofficial tagline) है- डू ओनली गुड़ एवरीडे (Do Only Good Everyday) ।

क्रिप्टोकरेंसी का नामडॉजकॉइन (Dogecoin )
नेटिव कॉइन/क्रिप्टो कॉइन (Native Coin)डॉजकॉइन (Dogecoin )
संक्षेप में नामDoge
 प्रक्षेपित/लॉन्च (launch) की तारीख6 दिसंबर, 2013
संस्थापक का नामजैक्सन पामर (Jackson Palmer ) और बिली मार्कस (Billy Markus)
कंपनी का नामडॉजकॉइन फाउंडेशन (Dogecoin foundation)
ऑफिशियल आधिकारिक वेबसाइट  https://dogecoin.com/
मार्किट रैंक ( Market Rank )# 10
क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंजवज़ीर एक्स(WazirX) , कॉइन स्विच कुबेर(Coin switch kuber) , जेब पे(ZebPay) इत्यादि|
अधिकतम आपूर्ति (Maximum Supply)132.67 (billion/ बिलियन) Doge

डॉजकॉइन को कब और किसने बनाया | Dogecoin Founder Name

डॉजकॉइन (Dogecoin ) को 6 दिसंबर, 2013 में लांच किया गया।

इस करेंसी के सह संस्थापक (Co Founder ) सॉफ्टवेयर इंजीनियर जैक्सन पामर (Jackson Palmer ) और सॉफ्टवेयर इंजीनियर बिली मार्कस (Billy Markus) हैं।

बिली मार्कस (Billy Markus) को शिबितोषी नाकामोतो  (Shibetoshi Nakamoto) नाम से भी जाना जाता है।

जैक्सन पामर (Jackson Palmer ) ओरेगन और एडोब जैसी कम्पनीज में कार्यरत रह चुके हैं और बिली मार्कस (Billy Markus) आईबीएम (IBM) कंपनी का हिस्सा रह चुके हैं।

डॉजकॉइन फाउंडेशन (Dogecoin foundation) लाभ-निरपेक्ष ( non-profit) संस्था है जो डॉजकॉइन प्रोजेक्ट (Dogecoin project) पर काम करने के लिए बनाई गयी।

डॉजकॉइन तथ्य। Dogecoin Facts

यह पूरी तरह से विकेन्द्रीयकृत ( Decentralize-विकेंद्रीकरण ) डिजिटल करेंसी है। यहाँ निवेशक आपस में सीधे लेन-देन कर सकते है। उन्हें कोई केंद्रीय या मध्य एक्सचेंज / कंपनी की ज़रूरत नहीं होती।

इसका नेटिव टोकन डोज (Doge) है।

डॉजकॉइन की कुल सप्लाई पर कोई लिमिट नहीं है यानि यह कितनी भी मात्रा में माइन किये जा सकते हैं।

यह एक मीम कॉइन (meme coin )है यानि यह इंटरनेट मीम पर आधारित कॉइन है। इसके लोगो (logo) पर एक जापानी ब्रीड (शीबा ) के कुत्ते का चित्र है।

यह एक ओपन सोर्स डिजिटल मुद्रा (digital currency) है।

इसे लाइट कॉइन से फोर्क (Fork ) किया गया था।

टेस्ला (Tesla ) कंपनी के सीईओ एलोन मस्क ने बहुत बार ट्वीट किया कि डॉजकॉइन उनकी पसंदीदा करेंसी है।

डॉजकॉइन का ब्लॉक टाइम 1 मिनट है।

मार्किट कैप (Market Cap )Rs 65680 Cr.
सर्कुलेटिंग आपूर्ति /सप्लाई (Circulating Supply)132.67 (billion/ बिलियन) Doge
कुल आपूर्ति  (Total Supply )132.67 (billion/ बिलियन) Doge
यह जानकारी 31 अक्टूबर 2022 की है।

डॉजकॉइन का मूल्य। Dogecoin price prediction in INR

2013 में डॉजकॉइन को लांच किया गया था उस समय इसका प्राइस $0.002 था। दो हफ़्तों में ही इसका मूल्य बढ़कर $ 0.0023 हो गया। 2014 में क्रिप्टो टिपबोर्ड लांच किया गया था। यह उन users को आकर्षित करने के लिए लांच किया गया था , जो users डॉजकॉइन का इस्तेमाल नहीं करते थे।

फिर 2-3 सालों तक डॉजकॉइन के मूल्य लगभग स्थिर रहे और 2018 में इसमें तेजी देखने को मिली। डॉजकॉइन अपने नए शिखर पर पहुंचा और इस समय इसका मार्किट कैपिटलाइजेशन $ 1 बिलियन पार कर गया।

2019 और 2020 में यह धीरे-धीरे चला लेकिन 2021 में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलोन मस्क (Elon Musk ) ने ट्वीट किया कि मैं डॉजकॉइन को स्पेस (space) में ले जाऊंगा। उसके बाद इसके मूल्य बहुत तेजी से बढ़ने लगे।

मस्क (Elon Musk) द्वारा समय समय पर इस करेंसी के पक्ष में ट्वीट (Tweet ) करने से इसके मूल्य अद्भुत तरीके से बढ़ने लगे। 2021 में इसमें 9800 % का उछाल आया और मई 2021 में यह अपने उच्चतम मूल्य (all time high ) $ 0.074 पर भी पहुंचा।

पिछले कुछ समय में डॉजकॉइन का मूल्य इस प्रकार है।

महीना (Month)उच्चतम मूल्य (Highest Price in INR)
अक्टूबर 2022₹ 12.29
सितम्बर 2022₹ 5.12
अगस्त 2022₹ 6.34
जुलाई 2022₹ 5.47
जून 2022₹ 6.87
मई 2022₹ 10.45
अप्रैल 2022₹ 13.41
यह मूल्य याहू फाइनेंस (yahoo finance) से लिए गए है।

डॉजकॉइन का भविष्य। Future of Dogecoin

डॉजकॉइन 2020 – 2021 में निवेशकों को बहुत ही अच्छा रिटर्न देने वाली करेंसी रही। कहा जाता है कि इसका मूल्य बढ़ने के पीछे एलोन मस्क के द्वारा किये गए ट्वीट हैं जिनकी वजह से मूल्य 10000 % ऊपर गए और अपने उच्चतम मूल्य तक पहुंचे।

मगर देखते ही देखते मूल्य गिरने शुरू हुए तो यह करेंसी अपने उच्चतम मूल्य से 90 % नीचे ट्रेड कर रही है। इस करेंसी की ज्यादा मात्रा कुछ लोगों के पास ही है। यह सब देखते हुए विशषज्ञों के अनुसार डॉजकॉइन (Dogecoin ) एक बबल (bubble/बुलबुला) के समान है जो कभी भी फट सकता है। क्रिप्टो विशेषज्ञ इस करेंसी में ज्यादा संभावनाएं नहीं देख रहे हैं।

दूसरी तरफ जैसे ही एलोन मस्क ने ट्वीटर (Tweeter ) को अपने हाथों में लिया है डॉजकॉइन (Dogecoin ) के मूल्यों में इज़ाफ़ा देखा गया है

हाल ही में (अक्टूबर 2022 (Dogecoin news)), 1470 करोड़ के डॉजकॉइन अज्ञात वॉलेट में ट्रांसफर किये गए। इसके चलते यह भी कहा जा रहा है कि अब डॉजकॉइन (Dogecoin ) के अच्छे दिन आ गए हैं।

आने वाले समय में डॉजकॉइन फाउंडेशन अपने निवेशको के लिए नयी तकनीके ले कर आएगा।

हर किसी को अपनी तरफ से जानकारी लेकर और रिसर्च करके ही निवेश करना चाहिए।

भारत में डॉजकॉइन कहाँ से खरीदें। How to buy Dogecoin

डॉजकॉइन पूरी दुनिया में लोकप्रिय करेंसी है और यह बहुत से एक्सचेंज पर उपलब्ध है। डॉजकॉइन में निवेश करने के लिए यहाँ कुछ एक्सचेंज के नाम दे रहे हैं जिनके माध्यम से डॉजकॉइन में निवेश किया जा सकता है जैसे कि बिनान्स (Binance ),कॉइन स्विच कुबेर(Coin switch kuber) , वज़ीर एक्स(WazirX) , जेब पे(ZebPay) इत्यादि।

निवेशक डॉजकॉइन (Dogecoin ) को अपनी देश की मुद्रा या किसी क्रिप्टो करेंसी से खरीद व बेच सकते हैऔर वह इसकी शुरुआत कम से कम ₹ 100 से भी कर सकता है। यहाँ हम वज़ीर एक्स(WazirX) का उदाहरण दे रहे हैं।

* सबसे पहले एक्सचेंज पर रजिस्टर (register) करें।

* अपना मोबाइल नंबर और ई मेल आई डी(E- mail ID) otp (वन टाइम पासवर्ड, One time password ) के माध्यम से सत्यापित (verify ) करें।

* इसके बाद एक्सचेंज के वॉलेट (wallet) में निधि (फंड्स/funds) जमा करें।

* यह आप नेट बैंकिंग (Net Banking) या UPI के माध्यम से निधि जमा कर सकते हैं।

* एक्सचेंज में दी गई क्रिप्टो करेंसी की सूची में से डॉजकॉइन (Dogecoin ) का चयन करें और आवश्यकतानुसार कॉइन खरीदें।

निष्कर्ष

इस लेख में डॉजकॉइन क्या है (Dogecoin kya hai), इसकी क्या विशषताएँ हैं, इसे कहाँ से ख़रीदा जा सकता है , डॉजकॉइन (Dogecoin ) का मूल्यांकन कैसे करते है,डॉजकॉइन (Dogecoin ) का भविष्य क्या है इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है।

इस लेख के द्धारा किसी को भी डॉजकॉइन (Dogecoin ) खरीदने को नहीं कहा जा रहा है यह सिर्फ सूचना मात्र है।अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो कृपया इसे दूसरों के साथ भी शेयर करें और आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

यह भी पढ़े:

एप कॉइन क्या है | What is Apecoin (APE)| Apecoin Kya Hai | Ape Coin Price| Apecoin cryptocurrency

पहली मेक-इन-इंडिया (Make-in-India) क्रिप्टो करेंसी | बिग बुल क्रिप्टो करेंसी |Big Bull Cryptocurrency Kya Hai | Big Bull in Hindi

क्या आप वर्चुअल जमीन खरीदना चाहते है ?| Decentraland MANA kya hai | डीसेंटेरलैंड (माना ) क्या है? | Top Metaverse Coin

बिटकॉइन क्या है ?|Bitcoin Kya Hai| बिटकॉइन कैसे काम करता है|Number 1 Cryptocurrency-Bitcoin

ई कैश (eCash) कॉइन क्या है । What is eCash Coin| xec क्रिप्टो करेंसी| xec crypto|xec kya hai

DISCLAIMER

Cryptocurrency निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले योजना से जुड़े सभी दस्तावेज़, शर्ते व नियम ध्यान से पढ़े। क्रिप्टो करेंसी भारत में क़ानूनी रूप से वैध नहीं है। ऊपर दिया गया लेख पूरी तरह से एक सूचना है। हमारा आपसे निवेदन है कि निवेश करने से पहले आप खुद से रिसर्च करके इसके बारे में जानकारी हासिल कर ले।

2 thoughts on “डॉजकॉइन क्या है। Dogecoin Kya Hai”

Leave a Comment

Shiba Inu Cryptocurency, मीम कॉइन ने निवेशकों को जोड़े रखा नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर मिल रहा बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज | NSC Kya Hai Jio Financial Services in Hindi | जिओ फाइनेंशियल सेवाएँ क्या हैं? Meme Coin kya hai |2023 Famous Meme Coins Price महत्वपूर्ण खबर: दो हज़ार का नोट होगा बंद