What is Digital Currency in Hindi?, Digital Rupee Kya Hai, Central Bank Digital Currency (CBDC), Digital Currency in India, RBI, निबंध डिजिटल करेंसी, Cryptocurrency, Digital Rupee (e₹), Digital Currency Kya Hai in Hindi, डिजिटल मुद्रा
आज के डिजिटल युग में भारत ने अपने पैर जमा लिए है। 2015 से 2022 तक नज़र डाले तो आज भारत में मुद्रा से सम्बंधित कई नए डिजिटल प्लेटफार्म (platform) का निर्माण हुआ या प्रयोग शुरू हुआ जैसे भीम यू पी आई (Bhim UPI), पे टी ऍम (Paytm) , गूगल पे (Google Pay) आदि।
हाल ही में 1 नवंबर 2022 को आर.बी.आई (RBI ) द्वारा डिजिटल करेंसी (Digital Currency) के रूप में प्रायोगिक परियोजना (पायलट प्रोजेक्ट/ Pilot Project) लांच (launch) किया गया।
नमस्कार दोस्तों, यह लेख आपको डिजिटल करेंसी (Digital Currency) व डिजिटल रूपी (Digital Rupee) के बारे में पूरी जानकारी देगा। डिजिटल करेंसी क्या है Digital Currency kya hai, यह कैसे अस्तित्व में आया , डिजिटल करेंसी का मूल्य क्या है ? Digital Currency का भविष्य क्या है आदि जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़े व शेयर करे।अगर आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

डिजिटल करेंसी क्या है (What is Digital Currency) | CBDC क्या है
- यह भौतिक रूप से दिखाई नहीं देती। इसे हम छू नहीं सकते (virtual currency) मगर इसका इस्तेमाल भौतिक मुद्रा (करेंसी/currency ) के जैसे ही होता है। यानी आप जैसे कागज़ी मुद्रा या डिजिटल वॉलेट का सदैव प्रयोग करते है वैसे ही इसका भी प्रयाग कर सकते है।
- इस डिजिटल रूपी करेंसी का नाम CBDC (Central Bank Digital Currency ) भी है, यह एक डिजिटल करेंसी है जोकि सेंट्रल बैंक (Central Bank) और RBI द्वारा लांच की गई है।
- यह भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त डिजिटल करेंसी(digital currency) है। इसे डिजिटल रूपी (e₹-W) भी कह सकते है।
- 1 नवंबर 2022 को डिजिटल रूपी (CBDC-W) थोक खंड (होलसेल सेगमेंट/wholesale segment) के लिए लांच किया गया था, जिसका इस्तेमाल वित्तीय संस्थानों के लिए होगा।
- 1 दिसंबर 2022 को भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा रिटेल डिजिटल रूपया (e₹) लांच किया गया। यह रिटेल डिजिटल करेंसी के लिए पहला पायलट प्रोजेक्ट है।
- इसकी कीमत कागजी रुपयों के बराबर होगी।
- रिटेल डिजिटल रूपए के उपयोग के परिक्षण के लिए अभी एसबीआई (SBI), आई सी आई सी आई बैंक (ICICI Bank), यस बैंक (Yes Bank) और आई डी एफ सी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) को जिम्मेदारी दी गई है।
- डिजिटल एक रूपी की कीमत कागज़ी एक रूपया, पचास रूपी की कीमत पचास रूपया, इस तरह हर कागज़ी मुद्रा डिजिटल रूपी के रूप में आप ले सकते है।
- यस बैंक (Yes Bank) ने हाल ही में एंड्राइड यूज़र्स (Android Users) के लिए ऍप (App) भी लांच की है।
- रिटेल डिजिटल करेंसी को अभी 4 बड़े शहरों में ही लांच किया गया है।
- दिल्ली
- मुंबई
- बेंगलुरु
- भुवनेश्वर
डिजिटल रूपया क्या है (What is Digital Rupee in Hindi?)
डिजिटल रूपया (e₹) एक लीगल टेंडर(legal tender) है जिसका अर्थ है लिखित वादा (करेंसी/ मुद्रा) यानि कानूनी रूप से मान्य लेन देन करने का माध्यम।
नहीं मिलेगा कोई ब्याज
- भले ही डिजिटल रूपया (e₹) की कीमत कागजी करेंसी के बराबर है लेकिन इसे बैंक में रखने पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा।
डिजिटल करेंसी की विशेषताएं (Features of Digital Rupee)
डिजिटल करेंसी का उद्देश्य डिजिटल रूप से भुगतान प्रणाली के लिए इस्तेमाल किया जाना है।
डिजिटल रूपी का इस्तेमाल वर्चुअल करेंसी (virtual currency) को जारी करने के लिए किया जायेगा जिससे डिजिटल रूप से सरकारी प्रतिभूतियों में ट्रांज़ैक्शन की जा सके।
यह भौतिक रूप से पैसो के जैसे ही काम करेगी मगर डिजिटल होने से ट्रांज़ैक्शन करना ज्यादा आसान, ज्यादा तेज और ज्यादा किफायती है।
इस डिजिटल रूपया (Digital Rupee) की मदद से आप कोई भी लेनदेन या पेमेंट( payment) या बिल जमा कर सकते हैं. ये वैसे ही जैसे आप अपने बैंक अकाउंट से पैसे को ट्रांसफर करके अपने डिजिटल वॉलेट में रखते हैं.
डिजिटल करेंसी को CBDC नाम भी दिया गया है। CBDC का मतलब सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (Central Bank digital currency ) है।
डिजिटल करेंसी सेंट्रल बैंक द्वारा मान्यता प्राप्त करेंसी है।
डिजिटल करेंसी के आने से पहले से मौजूद सभी भुगतान प्रणाली (Payment System ) ज्यों की त्यों रहेंगी, उनमे कोई भी बदलाव नहीं आएगा। यह एक अतिरिक्त भुगतान माध्यम है।
डिजिटल रूपी कैसे इस्तेमाल करे?
यह ज़रूरी नहीं है कि डिजिटल रुपया के लिए आपका बैंक में खाता हो।
रिटेल डिजिटल रूपए के उपयोग के परिक्षण के लिए अभी एसबीआई (SBI), आई सी आई सी आई बैंक (ICICI Bank), यस बैंक (Yes Bank) और आई डी एफ सी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) को जिम्मेदारी दी गई है। आप इन बैंक से डिजिटल रुपया ले सकते है।
बैंक ऑफ़ बड़ोदा (Bank of Baroda) , यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया (Union Bank of India) , HDFC बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) आने वाले समय में डिजिटल रुपया वितरित कर सकेंगे।
डिजिटल रूपी के फायदे (Benefits of CBDC)
दुनिया भर में कुछ देश ही ऐसे है जिनकी अपनी डिजिटल करेंसी है। अब भारत का नाम भी इस सूची में आ गया है। डिजिटल करेंसी के अपने ही फायदे हैं।
- डिजिटल करेंसी का सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि नकदी (cash ) पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, खासकर कहीं घूमने जा रहे हैं या यात्रा के दौरान नकदी(cash ) साथ रखने की आवश्यकता नहीं है।
- इसे मोबाइल के वॉलेट में रख सकते हैं। इसके लिए बैंक अकाउंट अनिवार्य नहीं है।
- भुगतान करने में या कोई भी ट्रांज़ैक्शन करने में यह काफी तेज़, काफी आसान और किफायती भी है।
- हर ट्रांज़ैक्शन पर सरकार की नज़र होगी जिससे कि देश से बाहर जाने वाली और बाहर से देश में आने वाली ट्रांज़ैक्शन पर अधिक कण्ट्रोल(control) होगा।
- इससे नकली करेंसी की समस्या का समाधान हो पायेगा।
- कागज़ के नोटों की प्रिंटिंग का खर्चा बचेगा। डिजिटल करेंसी जारी होने के बाद हमेशा बनी रहेगी इसका ख़राब होने का कोई डर नहीं है।
- सीमा पार लेन-देन आसान व जल्दी हो पायेगा।
डिजिटल करेंसी क्रिप्टो करेंसी से कैसे अलग है? विस्तार से जानने के लिए पढ़े:
डिजिटल मुद्रा क्या है। What is Digital Currency | Digital Currency in India
निष्कर्ष
सरकार द्वारा शुरू की गयी डिजिटल करेंसी, कागज़ी मुद्रा व सीमा पार लेन – देन से जुडी दिक्कतों को दूर करने के लिए एक नया कदम है। यह सरकार के द्वारा 2016 में कागज़ी मुद्रा कम करने के अभियान (go paperless (cashless)) की तरफ एक और कदम है।
इस लेख में डिजिटल करेंसी (Digital Currency) क्या है , इसे कौन-कौन प्रयोग कर सकेगा , डिजिटल करेंसी का क्या फायदा है, क्रिप्टो करेंसी और डिजिटल करेंसी में क्या अंतर है इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है।
अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो कृपया इसे दूसरों के साथ भी शेयर करें और आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
डिजिटल करेंसी FAQ
डिजिटल रुपया कैसे ख़रीदे ?
पहले चरण की 4 बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), यस बैंक (YES Bank) और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC Bank) मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु और भुवनेश्वर से डिजिटल रुपया खरीद सकते है।
दूसरे चरण में बैंक ऑफ बड़ौदा (BOI), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak) के जरिए डिजिटल रुपया मिलेगा
डिजिटल करेंसी कितने प्रकार की है ?
डिजिटल करेंसी तीन प्रकार की है :
1. CBDC (Central Bank Digital Currency / Digital Rupee)
2. क्रिप्टो करेंसी
3. स्टेबल कॉइन
क्या डिजिटल रूपया पर कोई ब्याज मिलेगा ?
भले ही डिजिटल रूपया (e₹) की कीमत कागजी करेंसी के बराबर है लेकिन इसे बैंक में रखने पर कोई ब्याज नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़े:
FTX kya hai | कैसे हुआ FTX दिवलिया | क्या भारत में क्रिप्टो एक्सचेंज के लिए बनाये जायेंगे नए नियम
डॉजकॉइन क्या है। Dogecoin Kya Hai
एप कॉइन क्या है | What is Apecoin (APE)| Apecoin Kya Hai | Ape Coin Price| Apecoin cryptocurrency
एक्सी इंफिनिटी क्या है। Axie Infinity Kya hai। Axie Infinity Cryptocurrency
DISCLAIMER
इस लेख के द्धारा किसी को भी डिजिटल रूपया (Digital Rupee ) खरीदने को नहीं कहा जा रहा है यह सिर्फ सूचना मात्र है। हमारा आपसे निवेदन है कि निवेश करने से पहले आप खुद से रिसर्च करके इसके बारे में जानकारी हासिल कर ले।