शुरुआत में लोगों ने क्रिप्टो को अनदेखा किया या यूँ कहें कि किसी ने इस पर पूरी तरह से भरोसा नहीं किया मगर धीरे धीरे जब इसके बारे में जानकारी उपलब्ध होने लगी तो लोगों का विश्वास बड़ा और आज हम देखते है कि क्रिप्टो कोइन्स (Crypto Coins) में लोग डॉलर्स (Dollars) में निवेश कर रहे है।
क्रिप्टो करेंसी तथ्य (Facts about Cryptocurrencies)
1. सतोशी नाकामोतो ने बिटकॉइन (Bitcoin) व् बिटकॉइन के इस्तेमाल की विधि की खोज वर्ष २००९ (2009) में की। इस विधि को ब्लॉकचेन (Blockchain) के नाम से जाना जाता हैं।
2. क्रिप्टो करेंसी दिखती नहीं और इसे डीसेंट्रलाइज्ड करेंसी भी कहा जाता हैं | इसका मतलब हैं कि अब तक किसी देश की सरकार ने इस करेंसी के लिए कोई कानून या निर्देश लागु नहीं किए।
3. सातोशी नाकामोतो ने अपने इस अद्धभुत अविष्कार में क्रिप्टोग्राफ़ी (Cryptography) का उपयोग किया हैं। इस तकनीक से क्रिप्टो कर्रेंसीज़ की माइनिंग (Mining) की जाती हैं। माइनिंग ऐसी तकनीक हैं जिससे क्रिप्टो कर्रेंसीज़ के लिए एक कोड (Code) बनाया जाता हैं व उसकी जाँच (Authenticate) की जाती हैं |
4. क्रिप्टो कोड बड़े (पावरफुल, Powerful) कंप्यूटर द्वारा बनाया जाता है और इसे क्रप्टो करेंसी के लेन-देन में इस्तेमाल किया जाता हैं।
5. आज भी बिटकॉइन सबसे बड़ी डिजिटल करेंसी मानी जाती हैं और इसका शेयर क्रिप्टो कर्रेंसीज़ में सबसे ज्यादा हैं।
6. क्रिप्टो करेंसी में धोखाधड़ी नहीं की जा सकती क्योंकि यह ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित हैं जिसे हैक (चोरी) करना नामुनकिन हैं |
Nice Article
Simple and good article