नमस्कार दोस्तों, यह लेख क्रिप्टो करेंसी में आये संकट के बारे में है। ताज़ा खबरों के अनुसार बिटकॉइन के निवेशकों के लिए ये समय ठीक नहीं है। लेख को अंत तक पढ़े व शेयर करे।अगर आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

इस समय पर भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व महंगाई की मार झेल रहा है। महंगाई दर उच्चतम स्तर पर है और इसके चलते लगभग हर देश की सरकार ने पिछले कुछ समय में ब्याज दरों में वृद्धि की है। इसका असर पिछले कुछ समय से शेयर मार्किट पर भी दिखाई दे रहा है। शेयर मार्किट पिछले कुछ समय से लगातार गिरावट में चल रहा है। इसी प्रकार से क्रिप्टो मार्किट में भी कुछ समय से लगातार गिरावट देखी जा रही थी मगर 13 जून से 16 जून के बीच पूरी मार्किट धराशाही हो गई और इस भूचाल में लोगो के सपनो के महल ढह गए।
बिटकॉइन का इतिहास | Bitcoin History
बिटकॉइन दुनिया की पहली क्रिप्टो करेंसी है।
बिटकॉइन को सातोशी नाकामोतो नामक व्यक्ति या समूह द्वारा सन 2009 में अस्तित्व में लाया गया।
बिटकॉइन के बारे में विस्तारपूर्वक जानने के लिए पढ़े:बिटकॉइन क्या है ?|What is Bitcoin?|Bitcoin in Hindi
बिटकॉइन अपने निचले स्तर पर| Bitcoin price
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन दिसंबर 2020 के बाद से अब तक के अपने सबसे निचले स्तर पर है।
कॉइन मार्किट कैप (CoinMarketCap Website)के अनुसार सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन गिर कर 19,500 डॉलर पर आ गया है जो कि दिसंबर 2020 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर है।
दूसरी सबसे बड़ी करेंसी एथेरियम में भी बहुत ज्यादा गिरावट देखी गई है। एथेरेयम भी 1,058.96 डॉलर मूल्य पर है।
सिर्फ बिटकॉइन या एथेरियम ही नहीं बल्कि सभी क्रिप्टो करेंसी अपना अस्तित्व तलाश रही हैं ।

ऊपर दिए गए चार्ट में साल 2018 से 2022 की बिटकॉइन की अधिकतम कीमत दी गयी है। ये मूल्य कॉइन बेस (Coin Base) और कॉइन मार्किट कैप (CoinMarketCap) आदि वेबसाइट्स से लिए गए है।
बिटकॉइन की कीमत 19500.00 डॉलर तक आ गई है , पिछले दस दिनों में बिटकॉइन में लगभग 35 % की गिरावट है। एथेरियम (Ethereum) भी बिटकॉइन के पीछे-पीछे चल रहा है, पिछले दिनों इसमें 40 % से भी ज्यादा की गिरावट हुई है।
नवंबर 2021 में क्रिप्टो मार्किट बूम पर थी। ऐसा लग रहा था मानो क्रिप्टो करेंसी को पंख लगा दिए हो और यह उड़ती जा रही है। बहुत से जानकारों ( predictor ) ने यह तक ऐलान कर दिया था कि 2022 अंत तक बिटकॉइन एक लाख डॉलर पर पहुंच जाएगी।
मगर यह मार्किट बहुत ही उतार चढ़ाव (volatile ) वाला है जहाँ बिटकॉइन 69000 डॉलर पर पहुंच गया था और लोग इसे एक लाख डॉलर की ऊंचाई पर देख रहे थे आज वही बिटकॉइन 19,500 डॉलर पर आ गया है।
क्रिप्टो कर्रेंसीज़ का मूल्य जानने के लिए आप कॉइन मार्किट कैप (CoinMarketCap), मनी कंट्रोल (Moneycontrol) आदि जैसी वेबसाइटस (Websites) की मदद ले सकते है।
एथेरियम (Ethereum) के बारे में विस्तारपूर्वक जानने के लिए पढ़े: एथेरियम क्या है? | What is Ethereum? |Ethereum in Hindi| Ethereum kya hai|एथेरियम हिंदी मे
क्रिप्टो करेंसी के गिरावट के कारण | Why Bitcoin crashed?| Cryptocurrency crash hindi
- अमेरिका में महंगाई दर पिछले चालीस साल के उच्चतम स्तर पर है इसके साथ साथ सभी बैंको ने ब्याज दरों को बढ़ा दिया है।
- रूस और यूक्रेन के युद्ध की वजह से पहले ही महंगाई दर बढ़ी हुई है और बाजार काफी अस्थिर है।
- क्रिप्टो करेंसी के साथ कोई बैंक नहीं जुड़ा हुआ और न ही जुड़ना चाहता है।
- आर. बी. आई (RBI) के गवर्नर ने कहा कि क्रिप्टो मार्किट पर आर. बी. आई (RBI) का कण्ट्रोल (control) नहीं है इसलिए इसमें पैसा लगाने वालो के होने वाले नुकसान की जिम्मेदारी उनकी खुद की होगी। आर. बी. आई. गवर्नर आदरणीय श्री शक्तिकांता दास (Sh. Shaktikanta Das) ने कहा हमे तो उन् छोटे निवेशकों की चिंता है जो अपनी छोटी सी बचत को इसमें खो देंगे।
देखिये वेबस्टोरी (Cryptocurrency Web Story):
Top Meta Coins |टॉप 10 मेटा कोइन्स ऑफ़ 2022
निष्कर्ष
क्रिप्टो मार्किट में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी है। हम ये नहीं कह सकते कि यह क्रिप्टो करेंसी का अंत है। क्यूंकि बहुत-सी बड़ी कंपनी ब्लॉकचैन , मेटावर्स व डिजिटल करेंसी जैसी तकनीकों पर काम कर रही है इसलिए सभी निवेशक एक उम्मीद कर सकते है कि क्रिप्टो करेंसी फिर से ऊपर बढ़ेगी। वैसे भी हम ऐसे कई उदहारण देखते है जिसमे बड़ी कंपनियों का पतन होने वाला होता है और वह अचानक उभर कर आती है जैसे एक बार अमेज़न (Amazon) कंपनी बिलकुल डूबने वाली थी और आज वह विश्व की टॉप कंपनीज में से एक है।
अगर आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
DISCLAIMER
Cryptocurrency निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले योजना से जुड़े सभी दस्तावेज़, शर्ते व नियम ध्यान से पढ़े। क्रिप्टो करेंसी भारत में क़ानूनी रूप से वैध नहीं है। ऊपर दिया गया लेख पूरी तरह से एक सूचना है। हमारा आपसे निवेदन है कि निवेश करने से पहले आप खुद से रिसर्च करके इसके बारे में जानकारी हासिल कर ले।