Crypto and SIP, Crypto SIP, Earn through SIP in Crypto, SIP Investment
नमस्कार दोस्तों, यह लेख आपको क्रिप्टो करेंसी में सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के माध्यम से कैसे कमाई कर सकते है इसके बारे में जानकारी देगा। अगर आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।क्रिप्टो और सिप को समझने से पहले आपको क्रिप्टो करेंसी और सिप के बारे में पता होना चाहिए।
सिप क्या है ? (What is SIP?)
Systematic Investment Plan (सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) को संक्षेप में SIP (सिप, SIP) कहते है। इसमें हर महीने एक निश्चित तारीख को एक निश्चित राशि निवेश की जाती है। ऐसा करने से आप थोड़ी थोड़ी राशि जमा करके अच्छा रिटर्न पा सकते हैं।
क्रिप्टो और सिप | Crypto SIP
क्रिप्टो करेंसी की तरफ लोगो का रुझान बढ़ता ही जा रहा है। जब से फाइनेंस मिनिस्टर श्रीमती निर्मला सीतारमण (Smt. Nirmala Sitaraman) ने क्रिप्टो के जरिये होने वाले प्रॉफिट पर टैक्स का प्रावधान निर्धारित किया है उसके बाद से लोगो को यह आश्वासन मिला है कि क्रिप्टो अब बैन नहीं होगी अपितु इसे एक सम्पति (एसेट ) के रूप में सरकार रेगुलेट कर देगी।
इसी के साथ क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज अब लोगो को निवेश करने के लिए सिप ( सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान, SIP ) का ऑफर दे रहे है। हमारे देश में भी अब क्रिप्टो को लीगल दर्जा देने की बात उठ रही है इन सब को मद्देनज़र रखते हुए एक्सचेंज नए नए प्लान बना रहे है।
कुछ एक्सचेंज जैसे कि zebpay , Bitbns etc क्रिप्टो में निवेश के लिए म्यूच्यूअल फण्ड की तरह SIP की सुविधा देने की प्रक्रिया तैयार कर रही है।
इनकी तरह ही एक बहुत बड़ा एक्सचेंज Coinswitch ने भी हाल ही में RBP ( Recurring buy plan ) लांच किया है। RBP क्रिप्टो में निवेश करने के लिए एक सिस्टेमेटिक तरीका है।
क्रिप्टो करेंसी एक बहुत ही आकर्षित करने वाली एसेट है और इसमें बहुत ज्यादा मात्रा में उतार चढाव देखा जा सकता है। सरल भाषा में कहा जा सकता है कि जितना अधिक जोखिम उतना अधिक मुनाफा। आशीष सिंघल ( founder & CEO of Coinswitch ) के अनुसार :- सिप के जरिये निवेश करने से जोखिम को समाप्त या काफी हद तक कम किया जा सकता है।
RBP का एक और फायदा है कि निवेशक को कम्पाउंडिंग की पावर का महत्व समझ आए। निवेशक इसे महसूस कर सके और अपने निवेश को निरंतर जारी रख सके।
सिंघल जी अपनी बात को जारी रखते हुए बताते है कि इस समय में निवेशक अपने निवेश संग्रह में क्रिप्टो (RBP ) को भी जगह दे रहे है। निवेशक लम्बे अंतराल में सिप के जरिये मार्किट के उतार चढाव के समय में जोखिम को न्यूनतम कर पा रहे है।
इंडिया में ही नहीं अपितु पूरी दुनिया में क्रिप्टो एक उभरती हुई एसेट क्लास है और वह समय आ गया कि निवेशक इसमें नई-नई संभावनाएं तलाश रहे है।
यदि हम BitBns सिप कैलकुलेटर के साथ जाते है तो हम देखेंगे कि यदि हमने Rs 1000 प्रति माह पांच वर्ष के लिए बिटकॉइन में निवेश किये तो हमे पांच वर्ष के उपरान्त Rs 3.72 लाख का रिटर्न मिलेगा जबकि पांच वर्ष में कुल जमा राशि Rs 60000 है।
इसी तरह यदि हमने पिछले तीन वर्ष हर महीने Rs 1000 प्रति माह बिटकॉइन में निवेश किये होते तो यह 1.64 लाख हो गया होता।
पिछले कुछ समय में क्रिप्टो ने इस तरह बहुत ही अच्छा रिटर्न दिया है। इसी वजह से बहुत तेजी से क्रिप्टो में निवेश करने के लिए निवेशक बढ़ रहे है। मगर जिस तरह से हाई रिटर्न दिया है उसी प्रकार से हाई रिस्क की भी संभावनाएं होती है।
बहुत समय के इंतज़ार के बाद सरकार ने क्रिप्टो पर टैक्सेशन पालिसी लागू कर दी है। बजट के समय फाइनेंस मिनिस्टर श्रीमती निर्मला सीतारमण ने यह साफ़ कर दिया कि क्रिप्टो को करेंसी का दर्जा नहीं दिया जा सकता, किसी देश की करेंसी वो कहलाती है जिसे सेंट्रल बैंक द्धारा जारी किया जाता है इसलिए क्रिप्टो एक करेंसी न होकर एक एसेट्स है।
अमिताभ कांत (Amitabh Kant), सीईओ नीति आयोग , ने यह कन्फर्म किया है कि सरकार क्रिप्टो को बैन नहीं करेगी। एक बार टैक्सेशन पालिसी जारी होने के बाद इसे सरकार द्धारा या RBI और SEBI द्धारा रेगुलेट किया जा सकता है।
यह भी पढ़े:
एप कॉइन क्या है | What is Apecoin in hindi| Apecoin Kya Hai | Apecoin cryptocurrency
क्या आप वर्चुअल जमीन खरीदना चाहते है ?| Decentraland MANA kya hai Top Metaverse Coin
बिटकॉइन क्या है ?|Bitcoin Kya Hai| बिटकॉइन कैसे काम करता है|Number 1 Cryptocurrency-Bitcoin
ई कैश (eCash) कॉइन क्या है । What is eCash Coin| xec क्रिप्टो करेंसी| xec crypto|xec kya hai
DISCLAIMER
Cryptocurrency निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले योजना से जुड़े सभी दस्तावेज़, शर्ते व नियम ध्यान से पढ़े। क्रिप्टो करेंसी भारत में क़ानूनी रूप से वैध नहीं है। ऊपर दिया गया लेख पूरी तरह से एक सूचना है। हमारा आपसे निवेदन है कि निवेश करने से पहले आप खुद से रिसर्च करके इसके बारे में जानकारी हासिल कर ले।
2 thoughts on “अब क्रिप्टो में भी SIP से अच्छी कमाई की जा सकती है | क्रिप्टो करेंसी और सिप।Crypto SIP”