Chat GPT kya hai in hindi, Open AI kya hai, चैट जी पी टी हिंदी में, ChatGPT हिंदी में, चैट जीपीटी कैसे काम करता है, अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI ), Artificial Intelligence, ChatGPT Website in hindi
इंटरनेट जब नया नया आया था तब लोग इसे अपनाने में संकोच करते थे या यूँ कहा जाता था की हमे इंटरनेट की कोई जरूरत नहीं है हम इसके बिना ही बखूबी काम कर सकते हैं। उस समय किसी ने सोचा भी नहीं था कि आने वाले समय में इंटरनेट इतनी बड़ी क्रांति ले आएगा कि इसके बिना किसी भी कार्य को करना बहुत कठिन हो जाएगा।
इस इंटरनेट कि दुनिया में हर दिन नई नई तकनीक विकसित हो रही है, ऐसी ही एक तकनीक है अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI ), जिसे आज के दिन लोग स्वीकार नहीं करना चाह रहे। मगर चाहें न चाहें आने वाले समय में AI की भूमिका अहम् होने वाली है। AI का ही एक टूल (tool) है ChatGPT जिसे कि Open AI नामक कंपनी द्वारा बनाया गया है। चैट जी पी टी की मदद से कार्यों को कम समय में और सरल तरीके से किया जा सकता है। Chat GPT एक Chatbot है जो आपके प्रश्नो के उत्तर विस्तार में और लिखित रूप में देता है। चैटजीपीटी का उद्देश्य मानव-भाषा की समझ, व्याख्या, और संवाद करने की क्षमता का अनुकरण करना है।
आज के दिन Chat GPT लोगों के लिए एक नया शब्द है जिसे लोग गूगल पर ढूंढ (search) रहे हैं। बहुत से लोग इसके बारे में जानते भी हैं और इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके बारे में तरह-तरह की अफवाहें भी चल रही हैं। नमस्कार दोस्तों हम इस लेख के माध्यम से Chat GPT के बारे में विस्तार से जानेगें कि Chat GPT क्या है, यह कैसे काम करता है, इसकी क्या विशेषताएं हैं, इसके क्या फायदे और नुक्सान हैं और भविष्य में यह गूगल से टक्कर ले पायेगा या नहीं।
चैट जी पी टी क्या है (Chat GPT Kya hai )
चैटजीपीटी एक भाषा मॉडल है जिसे ओपन एआई (Open AI) द्वारा विकसित किया गया है। यह एक Chatbot की तरह काम करता है।
चैटजीपीटी एक प्रशिक्षित मॉडल है जो मानव हित के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है। इसे अनुप्रयोगों, डेटाबेसों (databases) और अन्य स्रोतों से बड़ी मात्रा में आंकड़ों (data ) से प्रशिक्षित किया जाता है। यह ज्ञान कोष की भांति कार्य करता है और किये गए प्रश्नों के जवाब देने के लिए संदर्भ माध्यमों का उपयोग करता है।
इसमें असंख्य इनफार्मेशन फीड की गई हैं जो कि पूछे जाने पर लिखित रूप से विस्तृत जानकारी देता है। यह भी एक तरह से सर्च इंजन है क्योंकि यह गूगल की तरह ही काम करता है। यह अनुकरण, संवाद की विधियों, और भाषा के संरचनात्मक पक्षों को सीखता है ताकि यह अपेक्षाकृत अच्छे जवाब प्रदान कर सके। यह सर्च बॉक्स में लिखे शब्दों को पढ़कर जवाब देता है, इसका जवाब किसी टेबल, लेख (आर्टिकल ) या कविता के रूप में होता है।
Chat GPT शुरुआत में सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही उपयोग करने के लिए तैयार किया गया था लेकिन धीरे धीरे इसे दूसरी भाषाओँ के लिए भी तैयार किया जा रहा है। Chat GPT से जो भी पुछा जाता है उसे यह विस्तार में और सरल तरीके से लिख कर बताता है।
Chat GPT की फुल फॉर्म | जेनरेटिव प्री ट्रेंड ट्रांसफार्मर (Chat Genrative Pre – Trained Transformer ) |
Chat GPT की शुरुआत | सन 2015 |
Chat GPT के संस्थापक | सैम ऑल्टमैन (Sam Altman ) और एलोन मस्क (Elon Musk) |
Chat GPT की वेबसाइट | https://openai.com/chatgpt |
Chat GPT की फुल फॉर्म (Chat GPT full form)
Chat GPT की फुल फॉर्म चैट जेनरेटिव प्री ट्रेंड ट्रांसफार्मर (Chat Genrative Pre – Trained Transformer ) है। यह एक भाषा मॉडल है, जिसे सभी सवालों के जवाब देने के लिए बनाया गया है।
Chat GPT को कब और किसने बनाया
इसकी शुरुआत तो सन 2015 में हो गई थी। उस समय सैम ऑल्टमैन (Sam Altman ) और एलोन मस्क (Elon Musk) ने मिलकर इसकी शुरुआत की थी। बाद में 2017 – 18 में एलोन मस्क ने यह प्रोजेक्ट छोड़ दिया। एलोन मस्क के अलग होने के पश्चात् माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft ) कंपनी ने इसमें रूचि दिखाई और बिल गेट्स ने इसमें निवेश किया। कंपनी ने 30 नवंबर 2022 को इसे सभी के लिए लांच कर दिया था।
Chat GPT कैसे काम करता है
Chat GPT एक सर्च इंजन (search engine) की तरह काम करता है। यह गूगल (Google) से थोड़ा अलग है Chat GPT की मेमोरी (memory) में डेवलपर के माध्यम से बहुत सारा डाटा इसमें फीड किया गया है। जब कोई प्रश्न पुछा जाता है तो Chat GPT मौजूदा डाटा के आधार पर AI की मदद से अलग अलग जानकारी को इक्कठा करके आपके सवाल के अनुसार उसका जवाब तैयार करता है। इसमें एक और खासियत है कि यदि Chat GPT द्वारा दिए गए जवाब से आप संतुष्ट नहीं हैं तो आप इसे फिर से लिखने के लिए(recreate) आदेश दे सकते हो। यह निर्देश (Recreate/ regenerate) एक बार नहीं कितनी भी बार किया जा सकता है।
Chat GPT कैसे इस्तेमाल करें (How to use ChatGPT in Hindi)
Chat GPT को कैसे इस्तेमाल किया जाता है हम आपको सरल तरीके से बताएँगे। सबसे पहले आपको Chat GPT की वेबसाइट (website) पर आपका लॉगिन अकाउंट बनाना (login account/ signup) होता है।
Chat GPT की वेबसाइट : https://openai.com/chatgpt

लॉगिन अकाउंट बनाने के बाद ही आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। अकाउंट बनाने के बाद Chat GPT के इस्तेमाल की प्रक्रिया को नीचे विस्तारपूर्वक बताया गया है
1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल में या लैपटॉप में किसी भी ब्राउज़र (browser) को खोल ले। ब्राउज़र ओपन करने के बाद chat.openai.com वेबसाइट पर जाना है। नीचे दिया गए चित्र जैसी स्क्रीन आपको दिखेगी ।

2. वेबसाइट खुलने पर वहां साइन अप और लॉगिन दो ऑप्शन दिखाई देंगे, क्योंकि आप इस टूल का प्रयोग पहली बार कर रहे हैं तो आप साइन अप (sign up) पर क्लिक करें।
3. आप यहाँ अपना ईमेल आई डी (email id) या जी मेल आई डी (Gmail id) का इस्तेमाल करके अपना अकाउंट शुरू कर सकते हैं। यदि आप जी मेल आई डी से अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो कंटिन्यू विथ गूगल वाले ऑप्शन (Continue with Google) पर क्लिक करें।
4. इसके बाद आप अपना नाम और मोबाइल नंबर इत्यादि जैसी जानकारी भरें और कंटिन्यू (Continue) पर क्लिक करें। इसके बाद एक ओ टी पी (OTP) के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर जाँच (वेरीफाई ) करवाएं।
5. मोबाइल नंबर जाँच (वेरीफाई/ verify) होने के बाद आपका अकाउंट ओपन हो जायेगा और आप चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Chat GPT का मालिक कौन है।
Open AI कंपनी द्वारा Chat GPT बनाया गया है। इस कंपनी के मालिक सेंट ऑल्ट मैन (Saint Altman ) हैं।
Chat GPT की विशेषताएं
1. Chat GPT से आप जो भी पूछते हैं इसका जवाब रियल टाइम में और विस्तार में लिखित रूप से दिया जाता है।
2. यह एक AI का टूल है जिसे लोगों के कार्यों को आसान बनाने के लिए बनाया गया है अथार्थ यह लोगों की मदद के लिए ही बनाया गया है।
3. यह अभी सिर्फ 2021 तक के डाटा (data) से सम्बंधित जानकारी ही दे पाता है इसके बाद का डाटा (data) अभी अपडेट नहीं किया गया है।
4. इस सुविधा के लिए कंपनी द्वारा किसी भी प्रकार का शुल्क (चार्ज ) नहीं लिया जाता है। यह अभी के लिए बिलकुल मुफ्त सुविधा है लेकिन भविष्य में हो सकता है कि इस पर कुछ शुल्क लगाया जाए।
5. चैटजीपीटी को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित माना जाता है क्योंकि यह एक AI मॉडल है जो भाषा समझ, व्याख्या और संवाद करने की क्षमता का अनुकरण करता है। यह मानवों की भाषा के प्रश्नों और उत्तरों को समझने और उनका संवाद करने की कोशिश करता है। चैटजीपीटी को विशेष तरीके से प्रशिक्षित किया जाता है ताकि यह विभिन्न विषयों पर ज्ञान रख सके और सटीक जवाब प्रदान कर सके।
निष्कर्ष
इस लेख में हमने ChatGPT के बारे में विस्तारपूर्वक बताया है। इस लेख में हमने ChatGPT के बारे में विस्तारपूर्वक बताया है। यहाँ हमने की विशेषताएं और इसको कैसे प्रयोग करे यह भी बताया है। आपको इसको इस्तेमाल करने में कोई परेशानी हो तो आप कमेंट करके पूछे। अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो कृपया इसे दूसरों के साथ भी शेयर करें ।
1. चैट जीपीटी का मालिक कौन है?
सैम ऑल्टमैन (Sam Altman ) और एलोन मस्क (Elon Musk)
2. क्या हम भारत में चैट जीपीटी का उपयोग कर सकते हैं?
हाँ , भारत में कोई भी व्यक्ति इसका इस्तेमाल कर सकता है। आपको बस कंप्यूटर और इंटरनेट का थोड़ा ज्ञान होना चाहिए। अब इस साधन को आप विविध भारतीय भाषाओ में भी प्रयोग कर सकते हो।
3. क्या chat gpt फ्री है ? (क्या चैट जीपीटी मुफ्त है ?)
अभी इसका प्रयोग नि: शुल्क है।
यह भी पढ़े:
RBI ने अपनी डिजिटल करेंसी लांच की| RBI Digital Rupee| अब आपको कैश की ज़रूरत कम पड़ेगी
FTX kya hai | कैसे हुआ FTX दिवलिया | क्या भारत में क्रिप्टो एक्सचेंज के लिए बनाये जायेंगे नए नियम
एप कॉइन क्या है | What is Apecoin (APE)| Apecoin Kya Hai | Ape Coin Price| Apecoin cryptocurrency