कार्डानो क्यों है एथेरियम किलर| Cardano (ADA) Cryptocurrency in Hindi|कार्डानो (ऐडा ) क्या है ?

Cardano Kya Hai, Cardano(ADA), ADA, Cardano ADA Coin, Cardano Price, Cardano Founder, Cardano Blockchain, What is Cardano in Hindi, PoS, PoW, Cardano Crypto, Etherum Killer, Cardano News, कार्डानो क्रिप्टो करेंसी

आजकल क्रिप्टो करेंसी की दुनिया बहुत गरम है। इतने समय से चल रही गिरावट के बाद बिटकॉइन (Bitcoin) व अन्य क्रिप्टो कर्रेंसीज़ फिर से तेजी से आगे बढ़ रही है। इनमे से एक कार्डानो (ऐडा ) Cardano (ADA) भी है। बहुत जल्दी ही इस क्रिप्टो करेंसी ने 10 प्रसिद्ध क्रिप्टो कॉइन (Top 10 Crypto Coin) की सूची में अपनी जगह बना ली है।

इस लेख से आपको कार्डानो के बारे में विस्तार में जानकारी मिलेगी। Cardano (ADA) का भविष्य क्या है और कार्डानो (ऐडा ) कहाँ से खरीदें जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़े व शेयर करे।अगर आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Cardano (ADA)|कार्डानो (ऐडा ) क्या है ?| Cardano in Hindi|Cardano Price Prediction in Hindi

Table of Contents|विषयसूची

कार्डानो (ऐडा ) क्या है ? (What is Cardano Cryptocurrency?, Cardano ADA Coin Kya Hai, Cardano (ADA) in Hindi)

कार्डानो (ऐडा ) Cardano (ADA) एक विकेन्द्रीयकृत ( Decentralize ) ब्लॉकचेन प्लेटफार्म है। यहाँ निवेशक आपस में सीधे लेन-देन कर सकते है। उन्हें कोई केंद्रीय या मध्य एक्सचेंज / कंपनी की ज़रूरत नहीं होती।

वैसे तो आप जानते होंगे कि ब्लॉकचेन पर ट्रांज़ैक्शन(लेन -देन ) को मंजूर करने के लिए कुछ नियम (Protocol)होते है क्योंकि ब्लॉकचेन पर नए ब्लॉक्स की जांच के लिए कोई केंद्रीय या सरकार या मध्य एक्सचेंज / कंपनी नहीं होती। कार्डानो (ऐडा ) ओयूराबोरोस प्रूफ ऑफ़ स्टेक कॉनसेनसस प्रोटोकॉल (Ouraboras Proof-of-Stake Consensus Protocol) पर आधारित है। इसे पी ओ अस (PoS) भी कहते है।

यह ब्लॉकचेन हर तरह की विकेन्द्रीयकृत एप्लीकेशन ( Decentralize application) को सहयोग (support) देती है व नयी ऍप्लिकेशन्स (applications) बनाने में भी इस्तेमाल होती है।

यह बाकी क्रिप्टो कर्रेंसीज़ से अधिक व्यापक और सुरक्षित है क्योंकि इसमें प्रयोग की गयी PoS तकनीक इसे ज्यादा सुरक्षित रखने में मदद करती है।

वैसे एथेरियम (ethereum) को सेकंड जनरेशन (second generation) यानी द्वितीय पीढ़ी ब्लॉकचेन प्लेटफार्म कहते है और कार्डानो को थर्ड जनरेशन (Third generation) यानी तीसरी पीढ़ी ब्लॉकचेन प्लेटफार्म कहते है।

क्योंकि कार्डानो ब्लॉकचेन में एथेरियम ब्लॉकचेन की कमियां को कम करने की कोशिश की गयी है इसलिए इस ब्लॉकचेन को एथेरियम किलर (Ethereum Killer) कहते है।

एथेरियम की तरह ही कार्डानो ब्लॉकचेन भी स्मार्ट कॉन्ट्रैक्टस (Smart Contracts) के लिए प्रयोग की जाती है।

कार्डानो ब्लॉकचेन पर 1040 के करीब ऍप्लिकेशन्स (applications) तैयार हो चुकी है।

कार्डानो को संसार की सबसे साफ़ क्रिप्टो करेंसी कहते है क्योंकि यह दूसरे ब्लॉकचेन के मुकाबले कम कार्बन उत्सर्जन (Carbon Footprints) करती है।

क्रिप्टोकरेंसी का नामकार्डानो  Cardano
नेटिव कॉइन/क्रिप्टो कॉइन (Native Coin)ऐडा  (ADA)
संक्षेप में नामADA
 प्रक्षेपित/लॉन्च (launch) की तारीख27 सितम्बर 2017
संस्थापक व उसकी कंपनी का नामचार्ली होसकिनसन (Charlie Hoskinson), कार्डानो फाउंडेशन (Cardano Foundation) व इमुरगो (Emurgo),

इनपुट आउटपुट हॉन्ग कॉन्ग कंपनी (IOHK, Input Output Hong Kong Company)
ऑफिशियल आधिकारिक वेबसाइटhttps://cardano.org/
क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंजवज़ीर एक्स (WazirX), बिनान्स (Binance) , OKX , बयबिट  (Bybit), FTX, eToro
अधिकतम आपूर्ति (Maximum Supply)45 billion tokens (45 बिलियन टोकन्स)

ओयूराबोरोस प्रूफ ऑफ़ स्टेक कॉनसेनसस प्रोटोकॉल क्या है ?(Proof-of-Stake क्या है ?| PoS और PoW में अंतर)

ओयूराबोरोस पहला ऐसा ब्लॉकचेन कंसेंसस प्रोटोकॉल है जो कि पूर्व समीक्षा (peer review) यानी बहुत खोज व शोध कार्य (research work) करके तैयार किया गया है। कंसेंसस (consensus) का मतलब है कि कोई भी काम ज्यादा लोगो की सहमति से किया जाए। यहाँ कंसेंसस से नए ब्लॉक्स को मान्यता दी जाती है।प्रोटोकॉल (protocol) का मतलब है नियम। PoS प्रोटोकॉल (protocol) से ब्लॉकचेन सुरक्षित काम करती है।

कार्डानो से पहले की कर्रेंसीज़ प्रूफ ऑफ़ वर्क (Proof of Work, PoW) पर आधारित थी। प्रूफ ऑफ़ वर्क (PoW) में निवेशकों को माइनअर्स (miners) कहते है और उन्हें किसी भी लेन-देन से पहले कुछ क्रिप्टोग्राफ़िक (cryptographic) पहेली को हल करना होता है।

PoS का अर्थ है कि निवेशक को इस ब्लॉकचेन पर लेन-देन के लिए इस क्रिप्टो करेंसी में स्टेक (stake) यानी हिस्सेदारी रखनी होती है। तभी वह किसी भी लेन-देन कि पुष्टि करने में समर्थ होगा।

किसी भी नए ब्लॉक को सभी निवेशकों की सहमति के बाद ही ब्लॉक चेन में जोड़ा जाता है। दोनों ही तकनीकों में से PoS कम समय में ब्लॉक्स की पुष्टि (validation) का काम करता है।

 प्रूफ ऑफ़ वर्क
(Proof of Work) PoW
प्रूफ ऑफ़ स्टेक
(Proof of Stake) PoS
ब्लॉक निर्मातामाइनअर्स (Miners)वैलीडेटर्स (Validators)
ब्लॉक निर्माता कार्यमाइनअर्स बनने के लिए निवेशकों को कुछ उपकरण व एनर्जी की व्यवस्था करनी पड़ती है।वैलीडेटर्स बनने के लिए निवेशकों को कुछ कॉइन्स / टोकन्स खरीदने अनिवार्य होते  है।
ब्लॉक्स की पुष्टि के लिए आवश्यक संसाधनएनर्जी (Energy)कॉइन्स या टोकन्स (Coins)
गुणउपकरण की लागत और एनर्जी से ब्लॉकचेन में सुरक्षा बनी रहती है।स्केलेबिलिटी (Scalability), सस्टेनेबिलिटी (Sustainability) , कम समय में ब्लॉक्स की पुष्टि  व कम एनर्जी लागत होती है।
कर्रेंसीज़ (Currencies)बिटकॉइन (Bitcoin), एथेरियम (Ethereum), डोजकॉइन (Dogecoin) आदि।कॉसमॉस (Cosmos). पोल्काडॉट (Polkadot), सोलानो (Solano) आदि।
कमीज्यादा एनर्जी/ऊर्जा व उपकरण की जरुरत के लिए पैसा अधिक लगता है।PoW की तुलना में यहाँ निवेशक की पैसे कम लगते है।  मगर यहाँ ब्लॉकचेन सुरक्षा PoW की तुलना में साबित नहीं की गयी।

इसे कब और किसने बनाया?( Cardano Founder| History of Cardano)

हालांकि कार्डानो ब्लॉकचेन पर 2015 में काम शुरू हो गया था मगर 27 सितम्बर 2017 (September 2017) में इसे सार्वजनिक रूप से लांच किया गया। उस समय इसका बाजार पूंजीकरण मूल्य (Market Capitalization Value) $600 मिलियन (million) था

एथेरियम ब्लॉकचेन के सह संस्थापक चार्ली होसकिनसन (Charlie Hoskinson) ने एथेरियम कुछ कारण से छोड़ा और एथेरियम ब्लॉकचेन से जुडी कुछ कमियों को देखते हुए एक नयी ब्लॉकचेन पर काम शुरू किया।

इस क्रिप्टो करेंसी को बनाने में कार्डानो फाउंडेशन (Cardano Foundation) व इमुरगो (Emurgo) ने भी योग दान दिया। कार्डानो (cardano) ब्लॉक चेन पर काम करने के लिए इन तीनो ने इनपुट आउटपुट हॉन्ग कॉन्ग कंपनी (IOHK, Input Output Hong Kong Company), ब्लॉक चेन इंजीनियरिंग कंपनी का निर्माण किया ।

कार्डानो ब्लॉकचेन का नाम प्रसिद्ध इटैलियन गणितज्ञ (Italian mathematician) गेरोलामो कार्डानो (Gerolamo Cardano) पर रखा है।

कार्डानो की अपनी करेंसी (नेटिव कॉइन) ऐडा(ADA) को 27 सितम्बर 2017 में लांच किया गया। यह ऐडा लवलेस (Ada Lovelace) के नाम पर बनाई गयी है जो की पहली कंप्यूटर प्रोग्रामर (First Computer Programmer)व प्रसिद्ध गणितज्ञ थी।

कार्डानो क्रिप्टो को बनाने का उद्देश्य(कार्डानो की विशेषताएं| बिटकॉइन और एथेरियम की बड़ी कमी|कार्डानो क्यों है एथेरेयम किलर)

बिटकॉइन और एथेरियम में सबसे बड़ी कमी लेन-देन प्रक्रिया (ट्रांजैक्शन प्रोसेसिंग, Transaction Processing) में ज्यादा समय लगना व स्केलेबिलिटी (scalability) न होना था।

दोनों ही कर्रेंसीज़ को ब्लॉक्स बनाने के लिए बहुत ज्यादा एनर्जी (energy) की आवश्यकता पड़ती है जिसके कारण इनकी गैस फीस अधिक हो जाती है। खर्चा ज्यादा होने के कारण इन कर्रेंसीज़ के निवेशकों की संख्या आने वाले समय में कम हो सकती है।

कार्डानो ब्लॉकचेन पहला ऐसा ब्लॉकचेन था जो सहकर्मी समीक्षा (peer review) यानि बहुत खोज व शोध कार्य (research work) करके और प्रमाण के आधार पर बनायीं गयी।

कार्डानो बनाने का मुख्य कारण पुरे विश्व में अनबैंकएड (unbanked) को सेवाएं प्रदान करना था। अनबैंकएड (unbanked) का मतलब जो लोग किसी भी तरह की बैंक सेवाएं प्रयोग नहीं करते।

कार्डानो की प्रमुख विशेषताएं (Cardano Advantages)

  • स्केलेबिलिटी (Scalability)– जैसे-जैसे ब्लॉक चेन नेटवर्क(network) में यूज़र्स (users) बढ़ते जाते है नेटवर्क पर लोड (load) बढ़ जाता है और वह काम करने में असमर्थ होने लगता है। कार्डानो में साइड चेन (side chain) प्रक्रिया का प्रयोग करके स्केलेबल सिस्टम (scalable system) का निर्माण किया गया।
  • इंटरओपेरबिलिटी (Interoperability)- कार्डानो से पहले आयी ब्लॉकचेन्स एक दूसरे से संचार करने में असमर्थ थी। कार्डानो (Cardano) ब्लॉकचेन में मेटाडेटा(metadata) के आधार पर इंटरओपेरबल सिस्टम तैयार किया गया। यह ब्लॉकचेन दूसरी ब्लॉकचेन्स के साथ सूचनाओं का आदान प्रदान कर सकती है व उनके साथ मिल कर डेटा पर काम कर सकती है।
  • सस्टेनेबिलिटी (Sustainability): कोई भी ब्लॉकचेन लम्बे समय तक कार्यरत तभी रह सकती है अगर उसके पास अच्छे वित्तीय साधन (finances) रहे। कार्डानो(ADA) में सस्टेनेबिलिटी के लिए तीन निधिबंधन (फंडिंग, Funding system) तरीके बनाये: ICO , वालंटियर डेवलपमेंट (volunteer development) और इंस्टीटूशनल डेवलपमेंट(institutional development ।
  • एनर्जी (Energy/Electricity): कार्डानो ब्लॉकचेन अपने PoS प्रोटोकॉल की वजह से कम एनर्जी प्रयोग करता है। इसलिए यह दूसरे ब्लॉकचेन्स के मुकाबले कम कार्बन उत्सर्जन (Carbon Footprints) करती है। कार्डानो को संसार की सबसे साफ़ क्रिप्टो करेंसी कहते है।

कार्डानो कहाँ से खरीदें (कार्डानो में निवेश कैसे करें| How to buy ADA| भारत में कार्डानो कहाँ से खरीदें ?)

कार्डानो कई क्रिप्टो एक्सचेंज पर उपलब्ध है। कॉइन मार्किट कैप (Coinmarketcap) वेबसाइट पर आप क्रिप्टो एक्सचेंज की लिस्ट देख सकते है। बिनान्स (Binance) , WazirX, OKX , बयबिट  (Bybit), FTX, eToro आदि कुछ प्रमुख एक्सचेंज है।

भारत (India) में ADA क्रिप्टो आप वज़ीर अक्स (WazirX) एक्सचेंज पर खरीद सकते हो।

कार्डानो वेबसाइट पर डाइडालुस(Daedalus) या योरोइ (Yoroi) वॉलेट(Wallet) प्रयोग करने की सलाह दी गयी है।

निवेशक ऐडा को अपनी देश की मुद्रा या किसी क्रिप्टो करेंसी से खरीद व बेच सकते है। इसमें निवेश करने का तरीका दूसरी क्रिप्टो कर्रेंसीज़ से थोड़ा अलग है। यहाँ हम कॉइन बेस (Coinbase) का उदाहरण दे रहे है:

  • कॉइन बेस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाये।
  • अब दी हुई क्रिप्टो एक्सचेंज की सूची से आप ऐडा कॉइन खरीदने की लिए कोई एक्सचेंज चुने।
  • Coinbase अकाउंट में आप पैसे डाले और ऐडा कॉइन ख़रीदे।
  • क्यों की आपने अब ऐडा क्रिप्टो खरीद लिया है आप इसे वॉलेट में रख सकते है या कॉइन बेस से ही लेन-देन कर सकते है। कॉइन बेस (Coinbase) होम स्क्रीन (Home Screen) पर कॉइन्स की सूची में से ADA चुने व अपनी लेन -देन प्रक्रिया शुरू करे।

कॉइन बेस (Coinbase) अकाउंट कुछ मिनटों में बन जाता है। आप यहाँ व अन्य कई वेब साइट्स पर अपने डेबिट व क्रेडिट कार्ड (Debit and Credit Card) का भी इस्तेमाल कर सकते है। अगर आपकी निवेश राशि (इन्वेस्टमेंट/investment) $200 से ज्यादा है तो आपको कार्ड इस्तेमाल करते हुए थोड़ी फीस देनी पड़ेगी।

कॉइन स्टैकिंग क्या है ? (What is staking in Cardano?, Cardano Staking in Hindi )

हर ऐडा निवेशक को कार्डानो नेटवर्क का कुछ शेयर (स्टेक/stake/hold) मिलता है।

निवेशक अपने ऐडा कॉइन्स को वॉलेट में स्टेक के रूप में रख सकते है ताकि उससे निष्क्रिय आय (Passive Income / पैसिव इनकम ) मिल सके। यह बिलकुल सेविंग्स अकाउंट (savings account ) के इंटरेस्ट की तरह है। इसे क्रिप्टो की भाषा में रिवार्ड्स (rewards) कहते है।

इस नेटवर्क पर काम करने की लिए आपको कोई तकनीकी ज्ञान की अवश्यकता नहीं है बस आपको क्रिप्टो वॉलेट की लिए रजिस्टर (register) करना है और कॉइन स्टेक (hold) करने है।

अगर आप कॉइन स्टेक नहीं करना चाहते तो आप ब्लॉकचेन पर उपलब्ध सेवाओं को ले सकते है।

कार्डानो का मूल्य ( Cardano ADA Price in INR| कार्डानो का रेट क्या है? |Cardano Price Prediction )

किसी भी क्रिप्टो करेंसी का वर्तमान मूल्य सम्पूर्ण वर्तमान मार्किट वैल्यू पर आधरित होती है। आप वर्तमान मूल्य जानने की लिए कॉइन मार्किट कैप (coinmarketcap) या अन्य वेबसाइट्स (websites) की मदद ले सकते है।

कार्डानो का मूल्य पिछले साल की तुलना में काफी बड़ा है और क्रिप्टो विशेषज्ञों के अनुसार यह एथेरेयम को पीछे छोड़ देगा।

कार्डानो ADA का सबसे उच्चतम मूल्य सितम्बर 2021 में $3.101 था।

महीना (Month)उच्चतम मूल्य (Highest Price in INR)
जुलाई 2022₹ 43.65
जून 2022₹ 51.67
मई 2022₹ 68.80
अप्रैल 2022₹ 92.92
मार्च 2022₹ 94.61
फरवरी 2022₹ 94.12
जनवरी 2022₹ 115.90
यह मूल्य कॉइन स्विच कुबेर से लिए गए है।

कार्डानो का भविष्य (Future of Cardano | Cardano Future Hindi)

ऐडा कॉइन की अधिकतम सीमा 45 बिलियन है। मार्किट कैप की हिसाब से भी यह विश्व की तीसरी बड़ी क्रिप्टो करेंसी है।

कार्डानो ब्लॉकचेन पर 1040 के करीब ऍप्लिकेशन्स (applications) तैयार हो चुकी है।

11 जुलाई 2022 की खबर के अनुसार एक व्हेल एड्रेस के ग्रुप ने अपना निवेश 1 करोड़ से 20 करोड़ कर लिया है।

क्रिप्टो विशेषज्ञ इस क्रिप्टो करेंसी में दीर्घकालिक (लॉन्ग -टर्म /लम्बे समय/ long-term ) के लिए निवेश करने कि सलाह देते है। इस लेख के द्धारा किसी को भी कार्डानो खरीदने को नहीं कहा जा रहा है यह सिर्फ सूचना मात्र है।

अगर हम जुलाई 2022 की बात करे तो cardano(ADA) बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।

इसी प्रकार प्लेटफार्म पर बहुत सी गतिविधि देखी जा रही है जिससे ये अनुमान लगाया जा सकता है कि इस करेंसी का भविष्य उज्जवल है।

निष्कर्ष

इस लेख में कार्डानो क्या है (Cardano kya hai) , यह कैसे बाकी कर्रेंसीज़ से बेहतर है, इसे कहाँ से ख़रीदा जा सकता है , कार्डानो की कीमत इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है। यहाँ हमने PoS और PoW के बारे में भी बताया है। कार्डानो एक बेहतरीन कॉइन है जो की बाकी क्रिप्टो करेंसी की सभी समस्याओ का समाधान देने के लिए बनाया गया है।

 अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो कृपया इसे दूसरों के साथ भी शेयर करें और आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

यह भी पढ़े:

क्या सोलाना ब्लॉकचेन हैक हो गयी ?|Solana Kya Hai Hindi|सोलाना क्या है |What is Solana (SOL) |Solana Crypto News

टॉप 10 क्रिप्टो करेंसी 2022 जो कर देंगी निवेशकों को मालामाल |Top 10 Cryptocurrency 2022 Hindi|Best Cryptocurrency

स्क्विड गेम क्रिप्टो करेंसी क्या है ?| Squid Cryptocurrency| Squid Game Crypto Hindi| Squid Game Token Hindi Mei | स्क्विड क्रिप्टो हिंदी में

बिटकॉइन क्या है ?|What is Bitcoin?|Bitcoin Hindi Mei

एथेरियम क्या है? | What is Ethereum? |Ethereum in Hindi| Ethereum kya hai|एथेरियम हिंदी मे

DISCLAIMER

Cryptocurrency निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले योजना से जुड़े सभी दस्तावेज़, शर्ते व नियम ध्यान से पढ़े। क्रिप्टो करेंसी भारत में क़ानूनी रूप से वैध नहीं है। ऊपर दिया गया लेख पूरी तरह से एक सूचना है। हमारा आपसे निवेदन है कि निवेश करने से पहले आप खुद से रिसर्च करके इसके बारे में जानकारी हासिल कर ले।

Leave a Comment

Shiba Inu Cryptocurency, मीम कॉइन ने निवेशकों को जोड़े रखा नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर मिल रहा बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज | NSC Kya Hai Jio Financial Services in Hindi | जिओ फाइनेंशियल सेवाएँ क्या हैं? Meme Coin kya hai |2023 Famous Meme Coins Price महत्वपूर्ण खबर: दो हज़ार का नोट होगा बंद