बिटगर्ट कॉइन क्या है?|Bitgert Coin Hindi|क्यों शीबा इनु (Shiba INU) को छोड़ बिटगर्ट अपना रहे लोग ?|एथेरेयम (Ethereum) और बिटगर्ट की टक्कर|Bitgert kya hai Hindi| Brise

नमस्कार दोस्तों, यह लेख आपको बिटगर्ट (Bitgert) और ब्राइस (Brise) के बारे में पूरी जानकारी देगा। लेख को अंत तक पढ़े व शेयर करे।अगर आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

हर दिन बाज़ार में नए नए कॉइन लांच होते रहते हैं लेकिन उनमे से कुछ ही लोकप्रिय हो पाते हैं। इसी प्रकार आज कल एक उभरता हुआ कॉइन बिटगर्ट ( ब्राइस ) है।

Bitgert-Coin-Kya-Hai| Bitgert-Hindi-Mei|Brise-Token-Kya-Hai

बिटगर्ट ( ब्राइस ) बहुत तेजी से उभरता हुआ कॉइन है, यह सिर्फ एक कॉइन ही नहीं बल्कि इसकी खुद की एक ब्लॉक चेन भी है।

बिटगर्ट ( ब्राइस ) आज के दिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला प्रोजेक्ट है क्योंकि यह बहुत ही अच्छा परफॉर्म करने वाला कॉइन है और इसका मूल्य भी बहुत तेजी से बढ़ा है।

शुरुवात में बिटगर्ट ने बिनान्स स्मार्ट चेन (Binance Smart Chain ) के द्वारा बिनान्स कॉइन (Binance Coin) का इस्तेमाल करते हुए अपना काम शुरू किया।

जुलाई 2021 में बिटगर्ट ने अपना खुद का ब्राइस (BRISE) नेटिव कॉइन प्रारम्भ किया जिसे Binance’s DEX, Pancake Swap एक्सचेंज पर भी लांच किया गया।

अभी बिटगर्ट प्रोजेक्ट (project) में डीसेंट्रलाइजड फाइनेंस (Decentalised Finance) (DeFi) प्रोटोकॉल- Knit फाइनेंस, नॉन फनजिबल टोकन (NFT) मार्केटप्लेस –Miidas NFT मार्केटप्लेस और डीसेंट्रलाइजड (decentralised) एक्सचेंज (DEX) –SPYNX Labs शामिल हैं। इस प्रोजेक्ट में आने वाले समय में बहुत-सी प्रोडक्ट्स / चीज़े बनायीं जाएँगी।

बिटगर्ट कॉइन ने एक प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया है जिसमे यह बेकार (waste ) प्लास्टिक की   पुनर्चक्रण (Recycling/रीसाइक्लिंग) पर काम कर रहा है। इस बेकार (waste ) प्लास्टिक की मदद से बिजली बनाने का कार्य किया जायेगा और वातावरण को भी दूषित होने से बचाया जायेगा।

क्रिप्टोकरेंसी का नामबिटगर्ट (Bitgert)
नेटिव कॉइन/क्रिप्टो कॉइन (Native Coin)ब्राइस (BRISE)
संक्षेप में नाम
 प्रक्षेपित/लॉन्च (launch) की तारीख28 जुलाई 2021
संस्थापक व उसकी कंपनी का नामकही नहीं बताया गया
ऑफिशियल आधिकारिक वेबसाइटhttps://bitgert.com/
क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंजबिनान्स DEX (Binance’s DEX) , पैनकेक स्वैप (Pancake Swap) , गेट.आईओ (Gate.io), बिटमार्ट (BitMart)

बिटगर्ट के संस्थापक|Who is Founder of Bitgert?|Bitgert Founder Name

बिटगर्ट के संस्थापक कौन है ये किसी को नहीं पता। 

बिटगर्ट.कॉम (bitgert.com) वेबसाइट पर आप इससे सम्बंधित जानकारी पा सकते है। बिटगर्ट (Bitgert) के टवीटर अकाउंट पर भी इससे जुडी खबरे ( Bitgert News) आती रहती है। 

बिटगर्ट ( ब्राइस ) का मूल्य तेजी से बढ़ने के कारण|Bitgert Coin Price

बिटगर्ट ( ब्राइस ) ऐसा कॉइन है जिसने गिरावट (crashing) में भी ग्रोथ बना कर रखी है। बिटगर्ट ( ब्राइस ) BRC20 ब्लॉकचेन पर काम करता है।

BRC20 ब्लॉकचेन पूरे विश्व में गैस लैस चेन है और यह सबसे तेज चलने वाली ब्लॉक चेन भी है। इस समय इस ब्लॉक चेन को सबसे अधिक पसंद (adopt ) किया जा रहा है। बिटगर्ट ( ब्राइस ) इतनी तेजी से आगे बढ़ रही हैं। इसके मुख्य कारण निम्नलिखित है।

  • यह BRC20 ब्लॉक चेन पर आधारित है जो की सबसे सस्ती और सबसे तेज़ चलने वाली ब्लॉक चेन है।
  • इसकी कोई गैस फीस नहीं हैं।
  • इसके पास बहुत अधिक संख्या में प्रोजेक्ट हैं जिन पर यह काम कर रहा है।
  • बिटगर्ट स्टूडियो आने वाले एक वर्ष में बहुत सारे प्रोजेक्ट ऐड करने वाला है।

बिटगर्ट ( ब्राइस ) व अन्य क्रिप्टो कर्रेंसीज़ का मूल्य जानने के लिए आप कॉइन मार्किट कैप (CoinMarketCap), मनी कंट्रोल (Moneycontrol) आदि जैसी वेबसाइटस (Websites) की मदद ले सकते है।

बिटगर्ट कहाँ से खरीदें|How to buy Bitgert?|Where to buy Bitgert?

अब बात करते हैं बिटगर्ट ( ब्राइस ) में निवेश करना है तो कैसे करें और इसे कैसे खरीदें? बिटगर्ट इस समय बहुत सारे एक्सचेंज पर उपलब्ध है आप इनमे से किसी भी एक एक्सचेंज पर जाकर इसे खरीद सकते हैं। बिटगर्ट जिन एक्सचेंज पर उपलब्ध है उनकी सूची यहाँ दी गई है और ये सभी एक्सचेंज एकदम सुरक्षित हैं।

  • बिटमार्ट (Bitmart )
  • कू कॉइन ( Kucoin )
  • हॉट बिट ( Hotbit )
  • बिट फोरेक्स ( Bitforex )
  • गेट . io (gate. io )
  • पैन केक स्वैप (pancakeswap )
  • मेक्स सी ग्लोबल (MexC Global )
  • एक्स टी कॉम (XT Com )
  • सन क्रिप्टो ( Sun crypto )
  • बीबॉक्स (Bibox )

शीबा इनु ( Shiba Inu ) के निवेशक क्यों हो रहे बिटगर्ट की तरफ आकर्षित

बिटगर्ट, क्रिप्टो करेंसी बाजार में एक संजीवनी बन कर आया है, इस समय चारों ओर गिरावट का माहौल देखा जा रहा है और ऐसे में बिटगर्ट ही है जो निवेशकों को जीवन दान दे रहा है , क्योंकि इस समय यह सबसे तेजी से ग्रो करने वाली करेंसी है।

बिटगर्ट (ब्राइस) अपनी खुद की ब्लॉकचेन ब्राइस BRC20 पर रन करता है।

कॉइन मार्किट कैप के अनुसार बिटगर्ट सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले कॉइंस ( Best performing coins ) में से एक है । ज्यादातर यह देखा जा रहा है कि निवेशक अब शीबा इनु को छोड़ कर बिटगर्ट में अपनी रुचि दिखा रहे हैं।

छोटे निवेशकों के साथ साथ बड़े व्हेल अकाउंट अब शीबा को छोड़ कर बिटगर्ट खरीद रहे हैं। पिछले कुछ हफ़्तों में बिटगर्ट ने सबसे अच्छी ग्रोथ दिखाई है।

शीबा इनु की एक कमी यह है कि इसकी अपनी कोई ब्लॉक चेन नहीं है जिसका सीधा फायदा बिटगर्ट को हो रहा है और ज्यादा तर निवेशक बिटगर्ट की तरफ आकर्षित हो रहे हैं।

2022 में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली क्रिप्टो करेंसी

1. आज के दिन बिटगर्ट की लोकप्रियता (पॉपुलैरिटी) सेफ मून, बेबी डोज, शीबा इनु और बहुत सी बड़ी बड़ी क्रिप्टो करेंसी से ज्यादा हो गई है, इसका मुख्य कारण इसकी BRC20 ब्लॉक चेन ही है क्योंकि यह ब्लॉकचेन सबसे तेज़ और सबसे सस्ता भी है। निवेशक अपनी दूसरी क्रिप्टो करेंसी की होल्डिंग्स सेल करके बिटगर्ट में निवेश कर रहे हैं क्योंकि 2022 में बिटगर्ट (ब्राइस ) प्रोजेक्ट सबसे ज्यादा ग्रोथ करने वाला प्रोजेक्ट है। 2022 में जबकि पूरा मार्किट गिरावट के दौर में था उस समय भी बिटगर्ट ने बढ़त बनाई हुई है। यह कॉइन अभी भी ग्रीन चार्ट दिखा रहा है जबकि दूसरी सारी करेंसी रेड मार्क पर हैं।


2. BRC20 की गैस फीस न के बराबर है, इतनी सस्ती गैस फीस के चलते दूसरी करेंसी होल्डर्स को यह प्रोजेक्ट आकर्षित कर रहा है।


3. इसका इकोसिस्टम (Ecosystem ) बहुत तेज़ है, इसका मतलब है कि दूसरों के मुकाबले इस ब्लॉक चेन पर बहुत सारे प्रोजेक्ट रन कर रहे हैं।


4. दूसरी करेंसी के निवेशक भी बिटगर्ट को ज्वाइन कर रहे है इसका मुख्य कारण स्टार्टअप स्टूडियो प्रोजेक्ट भी है। ये प्रोजेक्ट ब्राइस कॉइन को ग्रो करने में मदद करते हैं।

क्या बिटगर्ट एथेरियम की जगह ले पायेगा?|Is Bitgert is the next Ethereum?

बिटगर्ट को एथेरियम का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी ( Competitor ) के रूप में देखा जा रहा है। बिटगर्ट ने एक ऐसी ब्लॉकचेन का विकास किया है जो की एथेरियम की ब्लॉक चेन को चुनौती देती है।

बिटगर्ट की ब्लॉक चेन BRC20 है जो कि एथेरियम ब्लॉक चेन के मुकाबले बहुत तेज़ और सस्ता है।

बहुत से एथेरियम के प्रोजेक्ट बिटगर्ट ब्लॉक चेन पर विस्थापित (माइग्रेट ) हो चुके हैं और इस ब्लॉक चेन के यूजर भी तेज़ी से बिटगर्ट को अपना रहे हैं, यही कारण है कि बिटगर्ट आज के दिन एथेरियम के मुक़ाबले अच्छी बढ़त बना रहा है। इसलिए ही बिटगर्ट को अगले एथेरियम के रूप में देखा जा रहा है।

बिटगर्ट वेबस्टोरी यहाँ देखे:बिटगर्ट कॉइन क्या है?|What is Bitgert?|Brise Token

देखिये वेबस्टोरी क्रिप्टो करेंसी लेटेस्ट न्यूज़: Cryptocurrency News

निष्कर्ष

इस लेख के द्धारा  बिटगर्ट (Bitgert) क्या है,  ब्राइस (Brise ) कॉइन क्या है ,  बिटगर्ट किस प्रकार एथेरेयम और शीबा इनु क्रिप्टो को टक्कर दे रहा है आदि के बारे में जानकारी दी गयी है। इस लेख में हमने बिटगर्ट के बारे में सभी प्रमुख विषयो पर बात की हैं। अगर आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो कृपया इसे दूसरों के साथ भी शेयर करें।

यह भी पढ़े:

Cardano (ADA)|कार्डानो (ऐडा ) क्या है ?| Cardano Hindi Mei| कार्डानो क्रिप्टो करेंसी

टॉप 10 क्रिप्टो करेंसी 2022 जो कर देंगी निवेशकों को मालामाल |Top 10 Cryptocurrency 2022 Hindi|Best Cryptocurrency

स्क्विड गेम क्रिप्टो करेंसी क्या है ?| Squid Cryptocurrency| Squid Game Crypto Hindi| Squid Game Token Hindi Mei | स्क्विड क्रिप्टो हिंदी में

मेटावर्स क्या है? | Metaverse kya hai?| What is Metaverse? |मेटावर्स कॉइन क्या है?|Metaverse Crypto Coins|मेटावर्स हिंदी में

एथेरियम क्या है? | What is Ethereum? |Ethereum in Hindi| एथेरियम हिंदी मे

DISCLAIMER

Cryptocurrency निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले योजना से जुड़े सभी दस्तावेज़, शर्ते व नियम ध्यान से पढ़े। क्रिप्टो करेंसी भारत में क़ानूनी रूप से वैध नहीं है। ऊपर दिया गया लेख पूरी तरह से एक सूचना है। हमारा आपसे निवेदन है कि निवेश करने से पहले आप खुद से रिसर्च करके इसके बारे में जानकारी हासिल कर ले।

यह भी पढ़े:टेरा लूना (Terra Luna) क्या हैं?|टेरा लूना हिंदी मे |Terra Luna in Hindi|टेरा USD (UST) और टेरा (लूना)

क्रिप्टो करेंसी और सिप। अब क्रिप्टो में भी SIP से अच्छी कमाई की जा सकती है | Crypto and SIP | Earn through SIP in Crypto

क्रिप्टो एयरड्रॉप क्या हैं ?|What is Airdrop?|क्या बिना पैसा लगाए भी क्रिप्टो में कमाई कर सकते हैं ?|How to earn through Crypto without investment?

6 श्रेष्ठ भारत के क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज|6 Top Crytocurrency Exchange in India |इंडिया के टॉप क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज कौन से हैं?

Leave a Comment

Shiba Inu Cryptocurency, मीम कॉइन ने निवेशकों को जोड़े रखा नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर मिल रहा बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज | NSC Kya Hai Jio Financial Services in Hindi | जिओ फाइनेंशियल सेवाएँ क्या हैं? Meme Coin kya hai |2023 Famous Meme Coins Price महत्वपूर्ण खबर: दो हज़ार का नोट होगा बंद