बिटकॉइन क्या है ?|Bitcoin Kya Hai| बिटकॉइन कैसे काम करता है

Bitcoin Kya Hai, BTC, Bitcoin Cryptocurrency, Bitcoin Price INR, Bitcoin Founder, Bitcoin Blockchain, Bitcoin in Hindi, Bitcoin News, Bitcoin Trading Tax, बिटकॉइन में निवेश कैसे करें, Bitcoin Mining in Hindi

नमस्कार दोस्तों, यह लेख आपको बिटकॉइन (Bitcoin) के बारे में पूरी जानकारी देगा। लेख को अंत तक पढ़े व शेयर करे।अगर आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Bitcoin Hindi Mei, Bitcoin kya hai,  Bitcoin price

Table of Contents|विषयसूची

बिटकॉइन क्या है ?

ब्लॉक चेन (Blockchain) पर आधारित करेंसी को क्रिप्टो करेंसी(Cryptocurrency) कहते हैं। बिटकॉइन दुनिया की पहली क्रिप्टो करेंसी है। क्रिप्टो करेंसी ऐसी करेंसी है जिसे देखा या छुआ नहीं जा सकता , लेकिन इसके जरिये लेन देन किया जा सकता है एवम सोने चांदी की तरह इसे एक एसेट बनाया जा सकता है। यह पूरी तरह से विकेन्द्रीयकृत ( Decentralizeविकेंद्रीकरण ) डिजिटल करेंसी है। यहाँ निवेशक आपस में सीधे लेन-देन कर सकते है। उन्हें कोई केंद्रीय या मध्य एक्सचेंज / कंपनी की ज़रूरत नहीं होती।

बिटकॉइन को कब और किसने बनाया? (Bitcoin Founder in Hindi)

बिटकॉइन को सातोशी नाकामोतो नामक व्यक्ति या समूह द्वारा सन 2009 में अस्तित्व में लाया गया। यह एक वर्चुअल ( डिजिटल ) करेंसी है। यह सबसे अधिक लोकप्रिय करेंसी है।

बिटकॉइन में निवेश कैसे करें या बिटकॉइन कैसे खरीदें ? (भारत में बिटकॉइन कहाँ से ख़रीदे? / How to Purchase Cryptocurrency In India?)

बिटकॉइन करेंसी को कोई भी खरीद सकता है। जैसे कि पहले भी बताया गया कि इसे देखा या छुआ नहीं जा सकता लेकिन इसे ख़रीदा या बेचा जा सकता है। यह एक कोड के रूप में उपलब्ध होती है।। बिटकॉइन को खरीदने के लिए भारत में बहुत सारे क्रिप्टो एक्सचेंज एप्प उपलब्ध हैं। आप किसी भी एप्प का चयन करके और अपना KYC अपडेट करने के बाद बिटकॉइन में निवेश कर सकते है या बिटकॉइन खरीद सकते हैं।

भारत में निम्नलिखित क्रिप्टो एक्सचेंज पर बिटकॉइन खरीद व बेच सकते है:
वज़ीर एक्स (WazirX)
कॉइन dcx (CoinDCX)
कॉइनस्विच कुबेर (Coinswitch Kuber)
बिनान्स इंडिया (Binance India)

बिटकॉइन के फायदे (Advantages of Bitcoin/ Is bitcoin a good investment)

आइये अब जानते हैं बिटकॉइन के क्या फायदे हैं।

* यह एक डिजिटल करेंसी है जहाँ एक व्यक्ति दुसरे व्यक्ति किसी बिचोलिये जैसे कि बैंक या अन्य वित्तीय संस्थान को भुगतान किये बिना सीधा भुगतान कर सकता है।

* यह ब्लॉक चेन तकनीक पर आधारित है जिसे हैक करना लगभग नामुमकिन है।

* यह किसी एक या किसी विशेष देश की करेंसी नहीं है, लेकिन इसे आप किसी भी देश में इस्तेमाल कर सकते हो।

* बिटकॉइन की ट्रांज़ैक्शन फीस बहुत कम होती है।

बिटकॉइन के नुकसान (Disadvantages of Bitcoin)

* यह विकेन्द्रीयकृत ( Decentralize ) है, यानि इसे कोई रेगुलेट नहीं करता है, इसलिए यह डर बना हुआ है कि इसका इस्तेमाल टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग में हो सकता है।

* इसके मूल्यों में बहुत अधिक उतार चढाव देखने को मिलता है इसलिए निवेशकों को हाई प्रॉफिट के साथ साथ हाई रिस्क की भी सम्भावना होती है।

* बिटकॉइन माइनिंग में ऊर्जा की खपत बहुत अधिक मात्रा में होती है। अधिक ऊर्जा के लिए अधिक कोयले का इस्तेमाल होता है, इससे पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

बिटकॉइन फैक्ट्स (Bitcoin Facts)

* बिटकॉइन सातोशी नाकामोतो (Satoshi Nakamoto) द्धारा सन 2009 में अस्तित्व में लाया गया।

* उस समय पर इसका मूल्य मात्र 6 पैसा था।

* इसकी संख्या पहले से तय कर दी गई है यह 21 Million (2 करोड़ 10 लाख) से ज्यादा नहीं बनाये जायेंगे।

* किसी भी ट्रांज़ैक्शन में बिटकॉइन भेजने वाले और प्राप्त करने वाले व्यक्तियों का नाम व पहचान का पता नहीं लगाया जा सकता। इसकी पहचान केवल कीवर्ड (key word) से होती है।

* दुनिया में सभी क्रिप्टो करेंसी में सबसे बड़ी हिस्सेदारी बिटकॉइन की है।

* EL Salvador पहला ऐसा देश है जिसने बिटकॉइन को लीगल टेंडर के रूप में स्वीकार किया।

* बिटकॉइन ऑफिसियल वेबसाइट https://bitcoin.org/en/ है।

बिटकॉइन माइनिंग (Bitcoin Mining / Bitcoin Mining Kya Hai)

जब कोई एक व्यक्ति दुसरे व्यक्ति को पैसे भेजता है तो बीच में बैंक उसे वेलिडेट (validate) करके आगे भेजता है, लेकिन क्रिप्टो करेंसी या बिटकॉइन के मामले में बैंक या अन्य कोई बिचौलिया नहीं होता सिर्फ कंप्यूटर होते जिन्हे कुछ लोग चलाते है जिसके जरिये हर ट्रांज़ैक्शन वेलिडेट होती है।

उन्हें इसके बदले कुछ बिटकॉइन मिलते है इसे ही बिटकॉइन माइनिंग कहा जाता है। अन्य क्रिप्टो करेंसी में भी इसी तरह से माइनिंग की जाती है।

अतः नए बिटकॉइन बनाने के लिए कंप्यूटर पर कुछ मुश्किल गणित पहेली के द्वारा ट्रांज़ैक्शन को मान्य किया जाता है जिसे माइनिंग कहते है।

क्या बिटकॉइन भारत में लीगल है ? (Is Bitcoin legal in India? /क्या बिटकॉइन भारत में वैध है? )

बिटकॉइन को भारत में लीगल करार नहीं किया है, सरकार के अनुसार उसी करेंसी को लीगल या मान्यता दी जाती है जिसे RBI द्धारा जारी किया जाता है। इसका मतलब यह है बिटकॉइन या अन्य क्रिप्टो अभी भारत में लीगल नहीं है

यह भी पढ़े – भारत में क्या होगा क्रिप्टो करेंसी का भविष्य? |What will be cryptocurrency future in India?

बिटकॉइन ट्रेडिंग पर कितना टैक्स लगाया गया ?

2022 बजट सत्र में क्रिप्टो करेंसी पर टैक्सेशन का नया नियम लाया गया है। किसी भी ट्रांज़ैक्शन में होने वाले प्रॉफिट पर 30 % की दर से टैक्स देना होगा।

बिटकॉइन से पैसा कैसे कमाएँ ? ( How to earn money from Bitcoin? )

* किसी भी क्रिप्टो एक्सचेंज एप्प पर ट्रेडिंग करके बिटकॉइन से पैसा कमाया जा सकता है। क्रिप्टो मार्किट अस्थिर है इसमें मूल्यों में अत्यधिक उतार चढाव देखने को मिलता है। कोई भी व्यक्ति अच्छी तरह से क्रिप्टो की जानकारी हासिल करके कम मूल्य पर बिटकॉइन खरीद कर ज्यादा मूल्य पर बेच दे और इस प्रकार ट्रेडिंग करके बिटकॉइन में पैसा कमा सकता है।

* बिटकॉइन में सिप के जरिये पैसा निवेश करके भी पैसा कमाया जा सकता है। कोई भी व्यक्ति इसमें हर महीने एक निश्चित तारीख को एक निश्चित रकम ( amount ) बिटकॉइन में लम्बे समय ( 3 से 5 वर्ष) के लिए निवेश करता है तो भी वह अच्छा प्रॉफिट बना सकता है। हर महीने एक निश्चित रकम निवेश करने पर मूल्यों के उतार चढाव से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता बल्कि इससे मूल्यों का औसत बना रहता है।

* बिटकॉइन की माइनिंग करके भी अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है।

यह भी पढ़े – क्रिप्टो करेंसी और सिप। अब क्रिप्टो में भी SIP से अच्छी कमाई की जा सकती है | Crypto and SIP | Earn through SIP in Crypto

बिटकॉइन बनाने का उद्देश्य

इसका उद्देश्य एक डिजिटल करेंसी बनाना है जो कि पूरी तरह से विकेन्द्रीयकृत है। पहले से चल रहे पेमेंट सिस्टम का विकल्प है। इसमें कही से कही भी पेमेंट किया जा सकता है और इसकी फीस भी बहुत कम है।

बिटकॉइन का मूल्य |Bitcoin Price INR

बिटकॉइन का मूल्य एक सामान नहीं रहता है, यह घटता बढ़ता रहता है। सन 2009 में जब बिटकॉइन लांच हुआ था तब इसका मूल्य मात्र 6 पैसे या 008 डालर था। इसके बाद 2011 में इसमें तेजी देखी गई इसकी कीमत 1 डालर पहुंची और देखते ही देखते यह 32 डालर हो गई और बाद में आई गिरावट से यह वापस 2 डालर पर आ गई। 2013 बिटकॉइन निवेशकों के लिए बहुत अच्छा साल रहा इसमें अप्रैल में बिटकॉइन की कीमत लगभग 220 डॉलर पहुंच गई और दिसंबर आते आते यह 1100 डालर को पार कर गई लेकिन 2015 में यह वापस 315 डालर पर आ गया।

2017 भी निवेशकों के लिए अच्छा साबित हुआ शुरुआत में बिटकॉइन 1000 डालर पर था और दिसंबर में 20000 डालर को टच किया। मगर इसके बाद एक बार फिर भारी गिरावट देखने को मिली। सन 2019 में यह करेंसी 10000 डॉलर से बढ़ कर 24000 डालर पर पहुंच गई थी। इसके बाद बढ़ने का सिलसिला जारी रहा और देखते ही देखते यह जुलाई 2021 में 65000 डॉलर को पार किया और इसके बाद फिर से गोता लगाया और 30000 डॉलर पर आकर रुका। इस तरह का उतार चढाव अक्सर इसमें देखने को मिलता है। आज के दिन बिटकॉइन अपने उच्तम मूल्य से 60% नीचे गिरा हुआ है।

निष्कर्ष

इस लेख में बिटकॉइन क्या है , इसे कहाँ से ख़रीदा जा सकता है , बिटकॉइन का मूल्यांकन कैसे करते है इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है।

इस लेख के द्धारा किसी को भी बिटकॉइन खरीदने को नहीं कहा जा रहा है यह सिर्फ सूचना मात्र है। अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो कृपया इसे दूसरों के साथ भी शेयर करें और आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

ऊपर पढ़े

यह भी पढ़े: एथेरियम क्या है? | What is Ethereum? |Ethereum in Hindi| Ethereum kya hai|एथेरियम हिंदी मे

DISCLAIMER

Cryptocurrency निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले योजना से जुड़े सभी दस्तावेज़, शर्ते व नियम ध्यान से पढ़े। क्रिप्टो करेंसी भारत में क़ानूनी रूप से वैध नहीं है। ऊपर दिया गया लेख पूरी तरह से एक सूचना है। हमारा आपसे निवेदन है कि निवेश करने से पहले आप खुद से रिसर्च करके इसके बारे में जानकारी हासिल कर ले।

1. बिटकॉइन माइनिंग क्या है? / Cryptocurrency Mining kya hai?

ए बिटकॉइन बनाने के लिए कंप्यूटर पर कुछ मुश्किल गणित पहेली के द्वारा ट्रांज़ैक्शन को मान्य किया जाता है जिसे माइनिंग कहते है।

2. क्या साधारण कंप्यूटर पर बिटकॉइन माइनिंग हो सकती है ?

क्रिप्टो करेंसी या बिटकॉइन माइनिंग करने के लिए आपके पास एक अच्छा कंप्यूटर होना चाहिए जिसमे कठिन क्रिप्टो ग्राफ़िक गणित समीकरण तेज़ गति से हल हो सके। सामान्य कंप्यूटर पर इस तरह के समीकरण हल होने में समय ज्यादा लेते है।

शुरुवात में माइनिंग साधारण कंप्यूटर पर भी होती थी मगर अब माइनिंग के लिए विशेष प्रकार के सॉफ्टवेयर बना दिए गए है। इसलिए इसके लिए पावरफुल / शक्तिशाली कंप्यूटर की आवश्यकता होती है। कुछ कंपनी शोध कार्य कर रही है जिससे आने वाले समय में आप घर बैठे किसी भी कंप्यूटर पर माइनिंग कर सकेंगे।

यह भी पढ़े: क्या सोलाना ब्लॉकचेन हैक हो गयी ?|Solana Kya Hai Hindi|सोलाना क्या है |What is Solana (SOL) |Solana Cryptocurrency Breaking News

टेरा लूना (Terra Luna) क्या हैं?|टेरा लूना हिंदी मे |Terra Luna in Hindi|टेरा USD (UST) और टेरा (लूना)

कार्डानो क्यों है एथेरियम किलर| Cardano (ADA) Cryptocurrency|कार्डानो (ऐडा ) क्या है ?| Cardano Hindi Mei| कार्डानो क्रिप्टो करेंसी

6 श्रेष्ठ भारत के क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज|6 Top Crytocurrency Exchange in India |इंडिया के टॉप क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज कौन से हैं?

2 thoughts on “बिटकॉइन क्या है ?|Bitcoin Kya Hai| बिटकॉइन कैसे काम करता है”

Leave a Comment

Shiba Inu Cryptocurency, मीम कॉइन ने निवेशकों को जोड़े रखा नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर मिल रहा बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज | NSC Kya Hai Jio Financial Services in Hindi | जिओ फाइनेंशियल सेवाएँ क्या हैं? Meme Coin kya hai |2023 Famous Meme Coins Price महत्वपूर्ण खबर: दो हज़ार का नोट होगा बंद