पहली मेक-इन-इंडिया (Make-in-India) क्रिप्टो करेंसी | बिग बुल क्रिप्टो करेंसी |Big Bull Cryptocurrency Kya Hai | Big Bull in Hindi

Big Bull coin|Big Bull Cryptocurrency kya hai| Big Bull Crypto kya hai| Big Bull in hindi| Big Bull crypto price| Big Bull token| Big Bull crypto in hindi | Big Bull founders| Big Bull future |Big Bull news | Bigh Bull Kya Hai | India First Cryptocurrency| भारत की पहली क्रिप्टो करेंसी | Big Bull price INR | Big Bull crypto website

दोस्तों जब भी क्रिप्टो करेंसी के बारे में बात होती है, हमारे सामने कई प्रश्न आते है। और उसमे सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न होता है भारत की अपनी क्रिप्टो करेंसी कौन-सी है ? तो आज हम भारत की सबसे पहली मेक-इन-इंडिया (make-in-India) क्रिप्टो करेंसी के बारे में जानेगे जिसका नाम है बिग बुल (Bigh Bull/ Big Bull)

इस लेख से आपको बिग बुल के बारे में विस्तार में जानकारी मिलेगी। बिग बुल का भविष्य क्या है , बिग बुल प्रोजेक्ट्स (projects) और बिग बुल नेटिव कॉइन Big B कहाँ से खरीदें जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़ें व शेयर करें।अगर आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Big Bull Crypto in Hindi | Big Bull Cryptocurrency | Big Bull Cryptocurrency Kya Hai

बिग बुल क्रिप्टो करेंसी क्या है | Big Bull Cryptocurrency Kya Hai | Big Bull Cryptocurrency in Hindi

बिग बुल क्रिप्टो करेंसी का असली नाम बिगह बुल (Bigh Bull) है।

यह बिनान्स ब्लॉक चेन (binance blockchain (BEP-20)) पर काम करने वाली भारत की पहली मेक-इन-इंडिया (make-in-India) क्रिप्टो करेंसी है।

बिग बुल क्रिप्टो करेंसी 11 ट्रेडिंग(trading) टूल्स (tools) (लेन-देन के साधन) के साथ प्रक्षेपित (लांच) हुई।

यह आई. सी. ओ (ICO) के अंतर्गत बनाई गयी।

आई. सी. ओ (ICO) तकनीक क्राउड फंडिंग (crowdfunding) प्रक्रिया पर आधारित है। इसमें क्रिप्टो करेंसी लांच करने के लिए जो धन राशि चाहिए होती है उसको इकठ्ठा करने के लिए इंटरनेट व कुछ सामाजिक वेब साइट्स पर प्रचार कर कुछ व्यक्तिगत निवेशकों द्वारा जुटाया जाता है।

जो भी निवेशक इस तकनीक से पैसा निवेश करते है कंपनी उन्हें कुछ क्रिप्टो टोकन प्रदान करती है। इन टोकन को निवेशक कभी भी ब्लॉक चेन पर लेन-देन व मुनाफा कमाने में इस्तेमाल कर सकता है।

क्योंकि यह बिनान्स ब्लॉक चेन (Binance Blockchain) पर आधारित है इसलिए इसकी कंसेंसस (consensus) प्रक्रिया प्रूफ ऑफ़ स्टेक (PoS (Proof of Stake)) है।

प्रूफ ऑफ़ स्टेक (Proof of Stake(POS) ) के बारे में जानने के लिए पढ़े: कार्डानो क्यों है एथेरियम किलर| Cardano (ADA) Cryptocurrency|कार्डानो (ऐडा ) क्या है ?| Cardano Hindi Mei| कार्डानो क्रिप्टो करेंसी

क्रिप्टोकरेंसी का नामबिग बुल (Bigh Bull)
नेटिव कॉइन/क्रिप्टो कॉइन (Native Coin)BigB
संक्षेप में नामBigB
 प्रक्षेपित/लॉन्च (launch) की तारीख9 नवंबर 2021
संस्थापक का नामरविंदर पोतदर (Mr. Ravinder Potdar)
कंपनी का नामबिग बुल टेक्नो सॉफ्ट एल एल पी (Big Bull Technosoft LLP)
ऑफिशियल आधिकारिक वेबसाइट (Official Website)https://bighbull.com/
मार्किट रैंक ( Market Rank )# 4564
क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंजइंडो एक्स (IndoEx), डेक्स-ट्रेड (Dex-Trade , पैनकेक स्वैप (Pancakeswap), कोटोएक्स (Cotoex)
अधिकतम आपूर्ति (Maximum Supply)2,000,000,000

बिग बुल क्रिप्टो करेंसी को कब और किसने बनाया | Founder of Big Bull| Big Bull History| Big Bull Coin

बिग बुल क्रिप्टो का निर्माण रविंदर पोतदर (Mr. Ravinder Potdar) ने किया और वे ही इसकी कंपनी के CEO है।

बिग बुल कॉइन को बिग बी (BigB) के नाम से 9 नवंबर 2021 को प्रक्षेपित (लांच/Launch) किया गया।

इस करेंसी का प्रचार एक्टर (फिल्म अभिनेता ) सुहेल सेठ (Mr. Suhel Seth) ने द लीला (The Leela) , चाणक्यपुरी, दिल्ली में किया।

इसकी कंपनी का नाम बिग बुल टेक्नो सॉफ्ट एल एल पी (Big Bull Technosoft LLP) रखा गया।

टोकन के लांच के समय ही आई. सी. ओ (ICO) के बारे में भी बताया गया।

Big Bull Technosoft LLP कंपनी ने अपना खुद का क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज बनाया जिसे कोटोएक्स.कॉम (Cotoex.com) के नाम से जाना जाता है। है।

बिग बुल क्रिप्टो की विशेषताएं | Features of Big Bull Crypto

क्रिप्टो करेंसी के लांच का उद्देश्य निवेशकों को बजट में आसान तरीके से क्रिप्टो करेंसी उपलब्ध करना था।

यह भी कहा जाता है कि बिग बी टोकन से आप कही भी, किसी को भी सुरक्षित तरीके से भुगतान (payments) कर सकते है।

इसके लेन-देन का शुल्क (transaction fee ) बहुत कम है

यह पहली ऐसी क्रिप्टो करेंसी है जो की टोकन बिकने के बाद भी सर्विस प्रदान करती है।

बिग बी (BigB) कॉइन को किसी भी Big Bull Technosoft LLP, कॉपी और बोट ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर लेन-देन के लिए प्रयोग करते है।

बिग बुल टेक्नो सॉफ्ट एल एल पी (Big Bull Technosoft LLP) कंपनी ने कॉपी ट्रेडिंग (copy trading) और बोट ट्रेडिंग (bot trading) का नया कांसेप्ट(concept) लांच किया । कॉपी ट्रेडिंग प्लेटफार्म पर आप किसी भी माहिर निवेशक के पद की कॉपी कर सकते है। बोट ट्रेडिंग में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस(artificial intelligence) का प्रयोग ट्रेडिंग में किया जाता है। यहाँ आप सारा लेन-देन रोबोट प्रोग्राम के द्वारा कर सकते हो।

उच्चतम मूल्य (all time high price in INR)₹76.974
मार्किट कैप (Market Cap )₹ 0
इंडियन स्टॉक मार्किट साइज (Indian Stock Market Size)$2.7 ट्रिलियन (Trillion)
यह जानकारी 24 सितम्बर 2022 की है।

बिग बुल के आने वाले प्रोजेक्ट्स | Future Projects

एन ऍफ़ टी (NFTs) – नॉन-फंजिबल टोकन ब्लॉक चेन पर आधारित क्रिप्टोग्राफ़ी तकनीक से बनाया गया एक मात्र (यूनिक/unique) या अनोखा (antique/एंटीक) डिजिटल कलाकृति (Art work) है।

स्टार्ट अपस(Start Ups) – Big Bull Technosoft LLP कंपनी स्टार्ट अपस(Start Ups) को प्रोत्साहन देगी। इसके लिए वह ICO के माघ्यम से बिग बी टोकन्स (BigB Tokens) प्रदान करेगी और स्टार्ट अप शुरू करने में मदद करेगी।

बिग बुल कहाँ से खरीदें |बिग बुल में निवेश कैसे करें| How to buy BigB Token| भारत में बिग बुल कहाँ से खरीदें ?

बिग बी (BigB) कॉइन बहुत से एक्सचेंज पर उपलब्ध है जैसे कि इंडो एक्स (IndoEx), डेक्स-ट्रेड (Dex-Trade , पैनकेक स्वैप (Pancakeswap), कोटोएक्स (Cotoex) इत्यादि।

इनमे से Big Bull Technosoft LLP कंपनी द्वारा बनाया गया क्रिप्टो एक्सचेंज कोटोएक्स (Cotoex) है।

आप इनमे से किसी भी एक्सचेंज के माध्यम से बिग बी (BigB) में निवेश कर सकते हैं।

इसमें निवेश करने का तरीका दूसरी क्रिप्टो कर्रेंसीज़ से थोड़ा अलग है। यहाँ हम कोटोएक्स.कॉम (cotoex.com) का उदाहरण दे रहे है:

  1. बिग बी (BigB) टोकन खरीदने के लिए आपको सबसे पहले ट्रस्ट वॉलेट (Trust Wallet) पर रजिस्ट्रेशन करना होता है। इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) का प्रयोग करे।
  2. प्ले स्टोर पर आपको ट्रस्ट : क्रिप्टो & बिटकॉइन वॉलेट (Trust: Crypto & Bitcoin wallet) के नाम से एप्प (app) मिलेगी और उसे आपको इनस्टॉल (install) करना होगा। ट्रस्ट वॉलेट के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप बिग बुल की ऑफिसियल वेबसाइट (official website) की मदद ले सकते है।
  3. ट्रस्ट वॉलेट में बिग बुल को चुनने के बाद आपको कोटोएक्स.कॉम (cotoex.com) पर भी रजिस्टर (register) करना है। यहाँ आपको अपना आधार कार्ड व पैन कार्ड प्रमाणित (वेरीफाई/ complete KYC) करना है जिसके बाद आपका इस साइट पर रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।
  4. रजिस्टर करने के बाद आप अपने अकाउंट में लॉगिन(Login) करे और बिग बी टोकन ख़रीदे व लेन-देन शुरू करे

बिग बुल का मूल्य INR |Big Bull Coin Price in INR| Big Bull Price Prediction | Big Bull Crypto Price

सबसे पहले इसे ₹ 1 में लांच (launch) किया गया।

हर 100000 क्रिप्टो टोकन बिकने पर इस करेंसी के मूल्य को ₹ 0.075 से बढ़ा दिया जाता है।

महीना (Month)उच्चतम मूल्य (Highest Price in INR)
सितम्बर 2022₹ 73.25
अगस्त 2022₹ 73.05
जुलाई 2022₹ 26.76
जून 2022₹ 51.28
मई 2022₹ 57.08
यह मूल्य सहीकॉइन.कॉम (sahicoin.com) से 24 सितम्बर 2022 को लिए गए है।

बिग बुल क्रिप्टो का भविष्य | Future of Big Bull Coin

बिग बुल कंपनी ने दावा किया कि BigB टोकन को ऑनलाइन शॉपिंग (online shopping), रिटेल स्टोर (retail store) , शिक्षा (एजुकेशन/education) और लॉजिस्टिक (logistic) में इस्तेमाल किया जायेगा। इसे आने वाले समय में सब चीज़ो को खरीदने में प्रयोग में लाया जायेगा।

हालांकि यह क्रिप्टो करेंसी अभी बहुत निचले स्तर पर पहुंच गयी है और काफी उतार चढ़ाव दिखा रही है फिर भी अच्छी बात ये है की ये मार्किट में टिकी हुई है। इसके प्लेटफार्म पर नए प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। इसलिए इस करेंसी के उज्जवल भविष्य की सम्भावना है।

निष्कर्ष

आज आपने भारत की सबसे पहली मेक-इन-इंडिया (make-in-India) क्रिप्टो करेंसी के बारे में जाना। यह हम सबके लिए गर्व की बात है की हमारे देश में भी क्रिप्टो करेंसी का निर्माण हुआ। यह करेंसी अभी इतनी सफल नहीं है पर आने वाले समय में यह टॉप क्रिप्टो कर्रेंसीज़ में अपनी जगह बनाएगी।

इस लेख में बिग बुल क्या है (Bigh Bull kya hai) , यह कैसे बाकी कर्रेंसीज़ से अलग है, इसे कहाँ से ख़रीदा जा सकता है , बिग बुल की कीमत (INR) इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है। अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो कृपया इसे दूसरों के साथ भी शेयर करें और आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

यह भी पढ़े:

ई कैश (eCash) कॉइन क्या है । What is eCash Coin| xec क्रिप्टो करेंसी| xec crypto|xec kya hai

द सैंडबॉक्स क्या है | Sandbox kya hai | Sandbox in Hindi | What is The Sandbox| Top Metaverse Coin

मेटावर्स क्या है? | Metaverse kya hai?| Metaverse Hindi Mei |Metaverse Crypto Coins|मेटावर्स हिंदी में|Top 10 Metaverse Coins

क्या बिनान्स कॉइन नया बिटकॉइन साबित होगा |बिनान्स कॉइन क्या है | Binance Coin kya hai |BNB Kya Hai

भारत की पहली सफल क्रिप्टोकरेंसी पॉलीगन मैटिक |Polygon Matic Coin Kya Hai|पॉलीगन मैटिक क्या है

DISCLAIMER

Cryptocurrency निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले योजना से जुड़े सभी दस्तावेज़, शर्ते व नियम ध्यान से पढ़े। क्रिप्टो करेंसी भारत में क़ानूनी रूप से वैध नहीं है। ऊपर दिया गया लेख पूरी तरह से एक सूचना है। हमारा आपसे निवेदन है कि निवेश करने से पहले आप खुद से रिसर्च करके इसके बारे में जानकारी हासिल कर ले।

7 thoughts on “पहली मेक-इन-इंडिया (Make-in-India) क्रिप्टो करेंसी | बिग बुल क्रिप्टो करेंसी |Big Bull Cryptocurrency Kya Hai | Big Bull in Hindi”

    • हरिंदर कुमार जी बहुत धन्यवाद् आपने हमारा ब्लॉग पढ़ा और सराहा। अभी हम आपको क्रिप्टो में निवेश की सलाह नहीं देंगे क्यूंकि अभी इसमें बहुत गिरावट आ चुकी है। आप निवेश के लिए हमारे बाकी के लेख देखे।

      Reply
    • क्रिप्टो मार्किट में बहुत जोखिम है। यहाँ हर पल उत्तर चढ़ाव देखने को मिलता है। इसमें निवेश से पहले आपको अच्छे से पूरी जानकारी लेनी चाहिए थी। वैसे आप सबर रखे और देखे की आने वाले समय में क्रिप्टो के मूल्य बढ़ते है या नहीं। उसी के अनुसार अपने कॉइन को बेंच दे।
      आप क्रिप्टो करेंसी से जुड़े तथ्यों को समझे और फिर फैसला ले।

      Reply

Leave a Comment

Shiba Inu Cryptocurency, मीम कॉइन ने निवेशकों को जोड़े रखा नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर मिल रहा बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज | NSC Kya Hai Jio Financial Services in Hindi | जिओ फाइनेंशियल सेवाएँ क्या हैं? Meme Coin kya hai |2023 Famous Meme Coins Price महत्वपूर्ण खबर: दो हज़ार का नोट होगा बंद