एक्सी इंफिनिटी क्या है। Axie Infinity Kya hai। Axie Infinity Cryptocurrency

Axie Infinity Kya hai, What is Axie Infinity in Hindi, Axie Infinity Price Prediction, Axie Infinity Metaverse

एक समय था जब खेल खुले मैदानों में या स्टेडियम में ही खेले जाते थे उसके बाद धीरे धीरे बदलाव आया और वीडियो गेम (Video Game ) चलन में आए। वीडियो गेम का रुझान समय के साथ साथ बढ़ता ही गया। जैसे जैसे इंटरनेट की पहुँच बढ़ती गई वैसे ही वीडियो गेम्स भी ऑनलाइन गेम्स (Online Games ) में परिवर्तित हो गए और अब तो हर कोई कंप्यूटर ,लैपटॉप और मोबाइल में गेम खेल रहा है। एक्सी इंफिनिटी (Axie Infinity ) भी ब्लॉक चेन पर आधारित एक ऑनलाइन गेम (online game) है।

नमस्कार दोस्तों, यह लेख आपको एक्सी इंफिनिटी (Axie Infinity )  के बारे में पूरी जानकारी देगा। एक्सी इंफिनिटी क्या है Axie Infinity kya hai, यह कैसे अस्तित्व में आया , एक्सी इंफिनिटी (AXS ) का मूल्य क्या है ? एक्सी इंफिनिटी (AXS ) में कैसे निवेश करें या भारत में एक्सी इंफिनिटी (AXS ) करेंसी कहाँ से खरीदें, एक्सी इंफिनिटी (AXS ) का भविष्य क्या है और एक्सी इंफिनिटी (AXS ) कहाँ से खरीदें जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़े व शेयर करे।अगर आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Axie Infinity  Kya hai, AXS token, AxieInfinity Game, Axie Infinity Cryptocurrency
यह चित्र एक्सी इंफिनिटी (Axie Infinity ) वेबसाइट से लिया गया है।

एक्सी इंफिनिटी क्या है। Axie Infinity (AXS ) Kya hai।

एक्सी इंफिनिटी (Axie Infinity ) ब्लॉक चेन पर आधारित एक ऑनलाइन गेम है, जिसके संचालन की बागडोर इसके खिलाडियों के हाथ में होती है और खिलाडी का आंशिक रूप से इस पर स्वामित्व हक़ भी होता है।

सभी प्रसिद्ध मेटावर्स प्रोजेक्ट्स में से एक्सी इंफिनिटी एक हैं जहां आप गेम्स खेल कर पैसा कमा सकते हो।

मेटावर्स के बारे में विस्तार से जानने के लिए यह पढ़े: मेटावर्स क्या है? | Metaverse kya hai?| Top 10 Metaverse Coins

यह NFT पर आधारित एक ऑनलाइन वीडियो गेम है , जिसे वियतनाम स्टूडियो स्काई माविस (Sky Mavis ) द्वारा विकसित किया गया था।

यह एक डिजिटल (वर्चुअल ) करेंसी भी है जिसे कि क्रिप्टो करेंसी कहा जाता है।

AXS एक्सी इंफिनिटी गेम का गवर्नेंस (Governance ) टोकन है। टोकन धारक (holders/ होल्डर्स ) गेम के विकास के लिए वोट कर सकते हैं। टोकन धारक टोकंस को स्टेक भी कर सकते हैं और वो इससे ज्यादा AXS टोकन कमा सकते हैं।

एक्सी इंफिनिटी कैसे खेले | How to play Infinity AXIE in India?

एक्सी इंफिनिटी खेल में अद्धभुत जीव होते हैं जिन्हे एक्सिस (Axies) कहते है।

आप इनका समूह तैयार कर के पालतू जैसे रखते हो। आप दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े खिलाडियों के साथ खेल सकते हैं।

यह पोकेमोन (Pokeman) और तमागोत्वि जैसे खेलों से प्रेरित होकर बनाया गया है।

इसमें एक्सी इंफिनिटी (Axie Infinity ) खिलाडियों को जीवों को एकत्रित करने , उनकी संख्या बढ़ाने , युद्ध करने और व्यापर करने की अनुमति देता है। ये एक्सी बहुत सारे रूप ले सकते हैं जैसे कि जानवर , जलीय जीव , पक्षी , सरीसृप , पौधे इत्यादि। इनके 500 से अधिक विभिन्न शरीर के अंग (parts ) उपलब्ध हैं। प्रत्येक को चार भागों में बांटा गया है।
1 कॉमन (Common )
2 रेयर (Rare )
3 अल्ट्रा रेयर (Ultra rare )
4 लीजेंडरी (Legendary )

आपको गेम खेलने के लिए तीन एक्सिस (three Axies) खरीदने होते है।

स्काई माविस कंपनी ने अपना डिजिटल वॉलेट बनाया है जिसे रोनिन (Ronin) के नाम से जाना जाता है। आप इसके द्वारा एक्सिस खरीद कर गेम खेलना शुरू कर सकते हो।

एक्सी में अंगो का कोई भी संयोजन हो सकता है और इससे इनमे अत्यधिक परिवर्तन आता है और ये दुर्लभ और अद्वितीय हो जाते हैं।

प्रत्येक एक्सी अपनी अपनी विशेषताओं के साथ एक NFT है। इसका मतलब है कि गेम खेलने के लिए जो खिलाडी खरीदते हैं वो छोटे छोटे प्यारे राक्षस (Cute Monster ) होते हैं जो कि NFT के रूप में मिलते हैं।

इनको खरीदने के लिए AXS टोकन की आवश्यकता होती है।

एक्सी इंफिनिटी इकोसिस्टम का एक अपना नेटिव टोकन भी है जिसे AXS के नाम से जानते हैं। उपयोगकर्ता (Users ) गेम खेल कर भी AXS टोकन कमा सकते हैं।

क्रिप्टोकरेंसी का नामएक्सी इंफिनिटी (Axie Infinity )
नेटिव कॉइन/क्रिप्टो कॉइन (Native Coin)AXS
संक्षेप में नामAXS
 प्रक्षेपित/लॉन्च (launch) की तारीख2018
संस्थापक का नामतरुंग नगुयेन (Trung Nguyen ), अलेक्सेंडर लार्सन (Aleksander Larsen )
कंपनी का नाम स्काई माविस (Sky Mavis )
ऑफिशियल आधिकारिक वेबसाइट https://axieinfinity.com/
मार्किट रैंक ( Market Rank )# 51
क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंजवज़ीर एक्स(WazirX) , कॉइन स्विच कुबेर(Coin switch kuber) , जेब पे(ZebPay) इत्यादि|
अधिकतम आपूर्ति (Maximum Supply)270000000

एक्सी इंफिनिटी को कब और किसने बनाया | Axie Infinity Founder name

वियतनाम स्टूडियो स्काई मविस (Sky Mavis ) द्वारा सन 2018 में एक्सी इंफिनिटी को लांच किया गया था।

इसकी सह स्थापना तरुंग नगुयेन (Trung Nguyen ) और अलेक्सेंडर लार्सन (Aleksander Larsen ) ने की थी।

तरुंग नगुयेन (Trung Nguyen ) कंपनी के वर्तमान सीईओ (CEO ) हैं। ये एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।

Aleksander Larsen सह संस्थापक और सीओओ (COO ) है। लार्सन को ब्लॉक चेन गेमिंग का काफी अनुभव है।

एक्सी इंफिनिटी तथ्य। Axie Infinity Facts

एक्सी इंफिनिटी को एथेरियम ब्लॉक चेन पर बनाया गया है इसलिए यह एक ERC -20 टोकन है।

यह एथेरियम ब्लॉक चेन पर बनाया गया है इसलिए इसे काफी सुरक्षित माना गया है।

इसका नेटिव टोकन  Axis Infinity Shard (AXS) है।

यह प्रूफ ऑफ़ वर्क (POW ) पर काम करता है।

यह प्ले टू अर्न (Play-to-earn ) गेम है। जिसमे जीतने वाले खिलाडी को रिवॉर्ड (इनाम ) के रूप में SLP टोकन मिलते हैं। इन SLP टोकन से ट्रेड कर सकते हैं या पैसे के रूप में एक्सचेंज कर सकते हैं।

यह वीडियो एक्सी इंफिनिटी वेबसाइट टीम के द्वारा बनाया गया है।

एक्सी इंफिनिटी (Axie Infinity ) ब्लॉक चेन पर आधारित गेम है जो पूरी तरह NFT के अनुरूप डिज़ाइन किया गया है।

मार्किट कैप (Market Cap )8407 Cr.
सर्कुलेटिंग आपूर्ति /सप्लाई (Circulating Supply)10 Cr. AXS
कुल आपूर्ति  (Total Supply )270000000
यह जानकारी 06 नवंबर 2022 की है।

एक्सी इंफिनिटी का मूल्य। Axie Infinity(AXS ) price prediction in INR

AXS टोकन पब्लिक के लिए नवंबर 2021 में शुरू हुआ था शुरुआत में इसका मूल्य लगभग Rs 14 ही था।

जनवरी 2021 में इसका मूल्य मात्र Rs 60 था , इसके बाद फ़रवरी 2021 से इसमें तेजी दिखाई दी और 3 महीने में ही इसका मूल्य 10 गुना हो गया। मगर यह यही नहीं रुका और देखते ही देखते नवंबर 2021 में यह अपने उच्चतम मूल्य ( all time high ) पर पहुँच गया।

इसके बाद क्रिप्टो मार्किट क्रैश हुआ और इसका मूल्य गिरने लगा। यह जितनी तेजी से मूल्य बढे थे उतनी ही तेजी से वापस गिरे और आज के दिन यह करेंसी अपने उच्चतम मूल्य से 90 % नीचे ट्रेड कर रहा है।

महीना (Month)उच्चतम मूल्य (Highest Price in INR)
अक्टूबर 2022₹ 1063.16
सितम्बर 2022₹ 1222.48
अगस्त 2022₹ 1581.16
जुलाई 2022₹ 1612.43
जून 2022₹ 1853.96
मई 2022₹ 2647.69
अप्रैल 2022₹ 5686.89
यह मूल्य याहू फाइनेंस (yahoo finance) से लिए गए है।

भारत में एक्सी इंफिनिटी कहाँ से खरीदें ? | Axie Infinity(AXS) में निवेश कैसे करें

वैसे तो एक्सी इंफिनिटी (Axie Infinity ) बहुत सारे एक्सचेंज पर उपलब्ध है।

भारत में भी यह बहुत से एक्सचेंज पर उपलब्ध है जैसे कि वज़ीर एक्स(WazirX) , कॉइन स्विच कुबेर(Coin switch kuber) , जेब पे(ZebPay) इत्यादि। आप इनमे से किसी भी एक्सचेंज के माध्यम से एक्सी इंफिनिटी (Axie Infinity ) में निवेश कर सकते हैं।

निवेशक एक्सी इंफिनिटी (Axie Infinity ) को अपनी देश की मुद्रा या किसी क्रिप्टो करेंसी से खरीद व बेच सकते है। यहाँ हम वज़ीर एक्स(WazirX) का उदाहरण दे रहे हैं।

* सबसे पहले एक्सचेंज पर रजिस्टर (register) करें।

* अपना मोबाइल नंबर और ई मेल आई डी(E- mail ID) otp (वन टाइम पासवर्ड, One time password ) के माध्यम से सत्यापित (verify ) करें।

* इसके बाद एक्सचेंज के वॉलेट (wallet) में निधि (फंड्स/funds) जमा करें।

* यह आप नेट बैंकिंग (Net Banking) या UPI के माध्यम से निधि जमा कर सकते हैं।

* एक्सचेंज में दी गई क्रिप्टो करेंसी की सूची में से एक्सी इंफिनिटी (Axie Infinity ) का चयन करें और आवश्यकतानुसार कॉइन खरीदें।

एक्सी इंफिनिटी का भविष्य। Future of Axie Infinity

हालॉंकि अभी एक्सी इंफिनिटी गेम खेलना महंगा पड़ता है पर आने वाले समय में यहाँ सस्ती गेम्स भी शुरू की जाएँगी। एक अनुमान है की शुरू में निवेशकों को $1500 की एक्सिस खरीदने पड़ते है।

मगर एक्सी इंफिनिटी कंपनी नए बदलाव पर काम कर रही है और ये गेम्स गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर मुफ्त (free/फ्री) में भी उपलब्ध होंगी।

इसके अलावा भी एक्सी इंफिनिटी टीम नए प्रोजेक्ट्स (projects) पर काम कर रही है जिसमे से एक लैंड प्रोजेक्ट (Land Project) है जो अभी थोड़े समय पहले ही शुरू हुआ है । यह लूनाकिअं (Lunacian) के नाम से जाना जाता है।

स्काई माविस अगली पीढ़ी जो कि वेब3 पारितंत्र (Web3 Ecosystem) पर आधारित है पर काम कर रहा है।

विशषज्ञों के अनुसार यह एक ऐसा प्रोजेक्ट मेटावर्स है जिसका भविष्य सुनहरा है और आने वाले समय में अच्छा रिटर्न दे सकता है।

निष्कर्ष

इस लेख में एक्सी इंफिनिटी (Axie Infinity )क्या है , इसे कहाँ से ख़रीदा जा सकता है , एक्सी इंफिनिटी (Axie Infinity ) का मूल्यांकन कैसे करते है,एक्सी इंफिनिटी (Axie Infinity ) का भविष्य क्या है इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है।

इस लेख के द्धारा किसी को भी एक्सी इंफिनिटी (Axie Infinity ) खरीदने को नहीं कहा जा रहा है यह सिर्फ सूचना मात्र है।

अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो कृपया इसे दूसरों के साथ भी शेयर करें और आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

यह भी पढ़े:

डॉजकॉइन क्या है। Dogecoin Kya Hai

एप कॉइन क्या है | What is Apecoin (APE)| Apecoin Kya Hai | Ape Coin Price| Apecoin cryptocurrency

क्या आप वर्चुअल जमीन खरीदना चाहते है ?| Decentraland MANA kya hai | डीसेंटेरलैंड (माना ) क्या है? | Top Metaverse Coin

बिटकॉइन क्या है ?|Bitcoin Kya Hai| बिटकॉइन कैसे काम करता है|Number 1 Cryptocurrency-Bitcoin

ई कैश (eCash) कॉइन क्या है । What is eCash Coin| xec क्रिप्टो करेंसी| xec crypto|xec kya hai

DISCLAIMER

Cryptocurrency निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले योजना से जुड़े सभी दस्तावेज़, शर्ते व नियम ध्यान से पढ़े। क्रिप्टो करेंसी भारत में क़ानूनी रूप से वैध नहीं है। ऊपर दिया गया लेख पूरी तरह से एक सूचना है। हमारा आपसे निवेदन है कि निवेश करने से पहले आप खुद से रिसर्च करके इसके बारे में जानकारी हासिल कर ले।

Leave a Comment

Shiba Inu Cryptocurency, मीम कॉइन ने निवेशकों को जोड़े रखा नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर मिल रहा बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज | NSC Kya Hai Jio Financial Services in Hindi | जिओ फाइनेंशियल सेवाएँ क्या हैं? Meme Coin kya hai |2023 Famous Meme Coins Price महत्वपूर्ण खबर: दो हज़ार का नोट होगा बंद