About Us | हमारे बारे में | Jai Chugh के बारे में

मेरा नाम जय प्रकाश चुघ (Jai Prakash Chugh/Jai Chugh) हैं | मैं चरखी दादरी हरियाणा (Charkhi Dadri, Haryana) से हूँ | चरखी दादरी झज्जर के पास एक छोटा सा शहर हैं |
मेरी प्राथमिक शिक्षा चरखी दादरी से है | मैंने महृषि दयानन्द यूनिवर्सिटी से बी.कॉम किया हैं | मेरी माता का नाम श्रीमती रवि बाला है। वह एक बहुत अच्छी गृहिणी थी। मैंने हिंदी उन्ही से पढ़ी हैं। मेरी दो छोटी बहने हैं और दोनों की ही शादी हो चुकी हैं।
बी.कॉम करने के बाद मैंने अपने पिताजी श्री सुन्दर लाल चुघ के साथ उनका बिज़नेस ज्वाइन किया | माता जी का देहांत 2011 (२०११) में हुआ था।कुछ सालो बाद मैंने गुडगाँव मे अपना इलेक्ट्रिकल का बिज़नेस शुरू किया और अपने परिवार के साथ गुडगाँव रहने लगा |
मेरी पत्नी का नाम आरती चुघ हैं। वह यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर की असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) हैं। मेरी दो बेटियां है। हमारा रहन सहन साधारण सा हैं। हर मध्यम वर्ग परिवार की तरह हम भी अपने बच्चो का जीवन सुखमयी बनाने में लगे हुए हैं।
कैसे बना मैं एक ब्लॉगर ?|Jai Chugh Blogger
लॉक डाउन (Lock down) की वजह से मेरे बिज़नेस मे बहुत बड़ा डाउन फॉल आया और मुझे लगा कि बिज़नेस के साथ कुछ और काम भी शुरू करना चाहिए | बचपन से मुझे कविताएं लिखने का शौक हैं | पहले लॉक डाउन पर मैंने किताबें पढ़ना शुरू किया और फिर मेरी रूचि ब्लोग्स पढ़ने में भी हो गयी |
मैंने पवन अग्रवाल जी, दीपावली हिन्दी ब्लॉगिंग साइट के ओनर के यूट्यूब चैनल से ब्लॉगिंग सीखना शरू किया | मुझे ब्लॉगिंग करने का मन तो था पर मैं शुरू नहीं कर पा रहा था क्योंकि मुझे तकनीकी ज्ञान कम था | फिर मेरी पत्नी आरती ने मेरे साथ ब्लॉग बनाने में मेरी मदद की | अब ईश्वर से यही प्रार्थना हैं कि मुझे ब्लॉगिंग के क्षेत्र में सफल बनाए।
क्रिप्टो अपटूडेट ब्लॉग (CryptoUptodate Blog)
क्रिप्टो अपटूडेट ब्लॉग की रचना मैंने इस लिए की क्योँकि मैं अपनी सरल हिंदी भाषा में सरल तरीके से क्रिप्टो करेंसी से जुडी तकनीकों और खबरों को समझू और समझा सकूँ। यहाँ आप सब क्रिप्टो करेंसी से जुड़े अपने सवालो के उत्तर पा सकेंगे। क्योंकि आज हर गांव में इंटरनेट तो पहुंच गया हैं पर ग्रामीण लोगो को नई तकनीकों का इतना ज्ञान नहीं हैं इसलिए मेरा उद्देशय है कि मैं क्रिप्टो अपटूडेट के माध्यम से उन लोगो तक क्रिप्टो की जानकारी को पंहुचा सकूँ।
मैं आप सब पाठको का धन्यवाद करता हूँ व निवेदन करता हूँ कि आप मेरे सभी लेख पढ़े व शेयर करे। आप मुझे मेरे ब्लॉग को बेहतर बनाने के लिए भी कमेंट करे।
https://cryptouptodate.quora.com/
इ-मेल (E-Mail)- jme.ggn@gmail.com
हमारा दूसरा ब्लॉग भी देखिए : https://manpasandtimes.com/