क्रिप्टो करेंसी क्या हैं ?|What is CryptoCurrency? | क्रिप्टो करेंसी हिंदी में

Cryptocurrency in Hindi, Cryptocurrency Kya Hai, About Cryptocurrency, First Cryptocurrency

नमस्कार दोस्तों, यह लेख आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में जानकारी देगा। अगर आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। लेख को अंत तक जरूर पढ़िए।

Cryptocurrency Kya Hai, Cryptocurrency in Hindi , About Cryptocurrency, Cryptocurrency in hindi

क्रिप्टो करेंसी क्या हैं ? What is Cryptocurrency?

पुराने ज़माने में लोग एक दूसरे के साथ जरुरत का सामान का लेन-देन करते थे | जैसे कि किसी को कपड़ा लेना है तो बदले में अनाज देगा | धीरे – धीरे समय बदला, फिर चलन में चांदी व सोने के सिक्के आ गए जो कि एक मुद्रा के रूप में इस्तेमाल होने लगे | सोना चांदी जैसी धातु  महंगी थी इसलिए इनकी जगह ताम्बे व एल्युमीनियम ने ले लिया |   उसके बाद सरकार ने सिक्कों और कागज़ के नोटों के रूप में एक मुद्रा का निर्माण किया और सब जगह वही इस्तेमाल में की जाने लगी |

आज के इस तकनीकी युग में मुद्रा ने नया अवतार लिया हैं जिसे क्रिप्टो करेंसी के नाम से जाना जाता हैं |

क्रिप्टो (Crypto) का मतलब हैं छिपा हुआ और करेंसी (Currency) का मतलब हैं मुद्रा अतः क्रिप्टो करेंसी का अर्थ हुआ छिपी (hide) हुई मुद्रा | यहाँ छिपी हुई से तात्पर्य हैं जिसे हम देख व छू नहीं सके मगर ओर मुद्राओ की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं | इसे डिजिटल करेंसी (Digital Currency) के नाम से भी जाना जाता हैं | 

क्रिप्टो करेंसी ब्लॉकचेन (Blockchain) तकनीक पर आधारित हैं | ब्लॉकचेन भी नयी कंप्यूटर तकनीक हैं जिसमे बहुत बड़े बड़े कंप्यूटर का इस्तेमाल करके ब्लॉक चेन तकनीक के द्वारा माइनिंग की जाती है और इसे अलग अलग ब्लॉक में रखा जाता हैं।

क्रिप्टो करेंसी का अस्तित्व(First cryptocurrency?)

सबसे पहली क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) हैं जो कि वर्ष २००९ (2009) में अस्तित्व में आयी। इसके बाद धीरे धीरे बहुत सी कर्रेंसीज़ प्रचलित हो गयी। समय के साथ इन करेंसी की लोकप्रियता बढ़ती गयी और कुछ देशो की सरकार ने इसे लीगल (Legal) करेंसी की मान्यता दे दी। 

यह भी पढ़े:बिटकॉइन क्या है ?|What is Bitcoin?|Bitcoin in Hindi

क्रिप्टो करेंसी के प्रकार (Types of Crypto Currency)

बिटकॉइन के बाद कई देशो में अलग-अलग तरह की क्रिप्टो कर्रेंसीज़ इस्तेमाल की जाने लगी।  इनमे से प्रमुख हैं:

एथेरियम (Ethereum)

तेथेर (Tether)

रिप्पल (Ripple)

बाइनैंस कॉइन (BINANCE COIN)

पोल्काडॉट (Polkadot)

मोनेरो (Monoro)

कॉसमॉस (Cosmos)

लकी ब्लॉक (L Block)

शुरुआत में लोगों ने क्रिप्टो को अनदेखा किया या यूँ कहें कि किसी ने इस पर पूरी तरह से भरोसा नहीं किया मगर धीरे धीरे जब इसके बारे में जानकारी उपलब्ध होने लगी तो लोगों का विश्वास बड़ा और आज हम देखते है कि क्रिप्टो कोइन्स (Crypto Coins) में लोग डॉलर्स (Dollars) में निवेश कर रहे है। 

क्रिप्टोकरंसी का रेट क्या है?| Cryptocurrency Price

क्रिप्टो कर्रेंसीज़ का मूल्य जानने के लिए आप कॉइन मार्किट कैप (CoinMarketCap.com), मनी कंट्रोल (Moneycontrol) आदि जैसी वेबसाइटस (Websites) की मदद ले सकते है।


क्रिप्टो करेंसी तथ्य (Facts about Cryptocurrencies)

1. सतोशी नाकामोतो ने बिटकॉइन (Bitcoin) व् बिटकॉइन के इस्तेमाल की विधि की खोज वर्ष २००९ (2009) में की। इस विधि को ब्लॉकचेन (Blockchain) के नाम से जाना जाता हैं।

2. क्रिप्टो करेंसी दिखती नहीं और इसे डीसेंट्रलाइज्ड करेंसी भी कहा जाता हैं | इसका मतलब हैं कि अब तक किसी देश की सरकार ने इस करेंसी के लिए कोई कानून या निर्देश लागु नहीं किए।

3. सातोशी नाकामोतो ने अपने इस अद्धभुत अविष्कार में क्रिप्टोग्राफ़ी (Cryptography) का उपयोग किया हैं। इस तकनीक से क्रिप्टो कर्रेंसीज़ की माइनिंग (Mining) की जाती हैं। माइनिंग ऐसी तकनीक हैं जिससे क्रिप्टो कर्रेंसीज़ के लिए एक कोड (Code) बनाया जाता हैं व उसकी जाँच (Authenticate) की जाती हैं |

4. क्रिप्टो कोड बड़े (पावरफुल, Powerful) कंप्यूटर द्वारा बनाया जाता है और इसे क्रप्टो करेंसी के लेन-देन में इस्तेमाल किया जाता हैं।  

5. आज भी बिटकॉइन सबसे बड़ी डिजिटल करेंसी मानी जाती हैं और इसका शेयर क्रिप्टो कर्रेंसीज़ में सबसे ज्यादा हैं।

6. क्रिप्टो करेंसी में धोखाधड़ी नहीं की जा सकती क्योंकि यह ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित हैं जिसे हैक (चोरी) करना नामुनकिन हैं  |

निष्कर्ष

इस लेख में क्रिप्टो करेंसी क्या है (cryptocurrency kya hai) , इसे कहाँ से ख़रीदा जा सकता है इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है।

इस लेख के द्धारा किसी को भी क्रिप्टो करेंसी (cryptocurrency) खरीदने को नहीं कहा जा रहा है यह सिर्फ सूचना मात्र है।अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो कृपया इसे दूसरों के साथ भी शेयर करें और आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स (comment box) में पूछ सकते है। धन्यवाद।

तो दोस्तों कमेंट बॉक्स में लिखिए कि आपको यह लेख कैसा लगा और इसे आगे शेयर कीजिये।

यह भी पढ़े: टॉप 6 भारत के क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज|Top 6 Cryptocurrency Exchange in India |इंडिया के टॉप क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज कौन से हैं?

भारत में क्या होगा क्रिप्टो करेंसी का भविष्य? |What will be cryptocurrency future in India?

स्क्विड गेम क्रिप्टो करेंसी क्या है ?| Squid Cryptocurrency| Squid Game Crypto Hindi| Squid Game Token Hindi Mei | स्क्विड क्रिप्टो हिंदी में

बिटकॉइन क्या है ?|What is Bitcoin?|Bitcoin in Hindi

Disclaimer

Cryptocurrency निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले योजना से जुड़े सभी दस्तावेज़, शर्ते व नियम ध्यान से पढ़े। क्रिप्टो करेंसी भारत में क़ानूनी रूप से वैध नहीं है। ऊपर दिया गया लेख पूरी तरह से एक सूचना है। हमारा आपसे निवेदन है कि निवेश करने से पहले आप खुद से रिसर्च करके इसके बारे में जानकारी हासिल कर ले।

यह भी पढ़े:

Shiba Inu Cryptocurency, मीम कॉइन ने निवेशकों को जोड़े रखा नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर मिल रहा बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज | NSC Kya Hai Jio Financial Services in Hindi | जिओ फाइनेंशियल सेवाएँ क्या हैं? Meme Coin kya hai |2023 Famous Meme Coins Price महत्वपूर्ण खबर: दो हज़ार का नोट होगा बंद