Digital Rupee Kya Hai
इसे हम छू नहीं सकते मगर इसका इस्तेमाल भौतिक मुद्रा (currency ) के जैसे ही होता है।
Learn more
RBI ने अपनी डिजिटल करेंसी लांच की, अब आपको कैश रखने की ज़रूरत नहीं।
डिजिटल रुपया (e₹-R) का उपयोग आप देश में कई तरह की खरीदारी के लिए कर सकते है।
डिजिटल रुपये से आप व्यक्ति-से-व्यक्ति (P2P) और व्यक्ति-से-व्यापारी (P2M) के बीच लेनदेन कर सकते हैं.
पहले चरण की 4 बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), यस बैंक (YES Bank) और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC Bank) मुंबई, नई दिल्ली, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में ये सुविधा उपलब्ध होगी
दूसरे चरण में बैंक ऑफ बड़ौदा (BOI), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak) के जरिए डिजिटल रुपया मिलेगा
विस्तार से जानने के लिए पढ़े:
https://cryptouptodate.in/digital-rupee-in-hindi/