रिप्पल क्रिप्टो करेंसी क्या है?| What is Ripple XRP in Hindi| XRP क्या है?

Ripple XRP Crypto Kya Hai, XRP kya hai , रिप्पल (XRP ) क्या है? , रिप्पल क्रिप्टोकोर्रेंसी, XRP कॉइन, What is Ripple(XRP) in Hindi, XRP Crypto Price, Future of XRP in Hindi, XRP Coin Price in INR, Ripple(XRP) price prediction

क्रिप्टो करेंसी को जब बनाया गया था तो यह ध्यान में रख कर बनाया गया था कि इसका इस्तेमाल लेन देन के लिए किया जाएगा अथार्त यह एक अतिरिक्त भुगतान प्रणाली साबित होगी। वस्तुओं को खरीदने व् बेचने के लिए इस मुद्रा का प्रयोग किया जायेगा और कुछ जगहों पर ऐसा हुआ भी है जहाँ बिटकॉइन या अन्य किसी क्रिप्टो करेंसी का प्रयोग भुगतान के लिए किया जाता है।

वैसे तो मार्किट में हज़ारों क्रिप्टो करेंसी उपलब्ध हैं लेकिन कुछ करेंसी है जो प्रमुख हैं उनमे से एक रिप्पल है। रिप्पल को भी भुगतान (Payment/पेमेंट) हस्तांतरण के लिए ही डिज़ाइन किया गया है। रिप्पल के पास भी ऐसा ही पेमेंट प्लेटफार्म है जिसे विश्व स्तर पर पैसों के हस्तांतरण के लिए बनाया गया है।

नमस्कार दोस्तों, यह लेख आपको रिप्पल (Ripple )  के बारे में पूरी` जानकारी देगा। रिप्पल (Ripple ) क्या है। Ripple kya hai, यह कैसे अस्तित्व में आया , रिप्पल (XRP ) का मूल्य क्या है ?रिप्पल (Ripple XRP) में कैसे निवेश करें या भारत में रिप्पल (XRP ) करेंसी कहाँ से खरीदें, रिप्पल (XRP ) का भविष्य क्या है और रिप्पल (XRP ) कहाँ से खरीदें जानने के लिए लेख को अंत त`क पढ़े व शेयर करे।अगर आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

XRP kya hai, Ripple Cryptocurrency in Hindi, रिप्पल (XRP ) क्या है, Ripple XRP

रिप्पल (XRP ) क्या है (What is Ripple XRP in Hindi)

रिप्पल (Ripple ) एक क्रिप्टो करेंसी है। यह पूरी तरह से विकेन्द्रीयकृत ( Decentralize-विकेंद्रीकरण ) डिजिटल करेंसी है।

निवेश के हिसाब से बिटकॉइन और एथेरियम के बाद रिप्पल ऐसी क्रिप्टो करेंसी है जिसमे सबसे ज्यादा निवेश किया गया है।

रिप्पल एक ओपन पेमेंट प्लेटफार्म है , जिसको पैसे को ऑनलाइन ट्रांसफर करने के उद्देश्य से बनाया गया था।

रिप्पल वित्तीय संस्थानों (Financial Institutions ), एक्सचेंज , पेमेंट प्रोवाइडर्स ,और कॉर्पोरेशन्स के साथ रिप्पल नेट के माध्यम से जुड़ा है। यह एक ऐसा पेमेंट सिस्टम (payment settlement) है जो कि रियल टाइम सेटलमेंट (real time settlement) करता है और पूरी दुनिया में पैसा भेजने का काम करता है।इसके लिए यह वितरित बही खाता (distributed ledger database) का प्रयोग करता है जिसे XRP ledger (XRP लेज़र) कहते है।

इसका नेटिव टोकन XRP है।

क्रिप्टोकरेंसी का नामरिप्पल (XRP )
नेटिव कॉइन/क्रिप्टो कॉइन (Native Coin)XRP
संक्षेप में नामXRP
 प्रक्षेपित/लॉन्च (launch) की तारीख2012
संस्थापक का नामजेड मक्कालेब (Jed McCaleb ) और क्रिस लार्सन ( Chris Larsen )
कंपनी का नामRipple labs Inc
ऑफिशियल आधिकारिक वेबसाइट https://ripple.com/xrp/
मार्किट रैंक ( Market Rank )# 7
क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंजवज़ीर एक्स(WazirX) , कॉइन स्विच कुबेर(Coin switch kuber) , जेब पे(ZebPay) इत्यादि|
अधिकतम आपूर्ति (Maximum Supply)100 billion XRP Tokens

रिप्पल कब और किसने बनाया (Ripple founders)

रिप्पल लैब्स द्वारा जून 2012 में रिप्पल क्रिप्टो करेंसी को लांच किया गया था। यह अमेरिका की कंपनी है।

रिप्पल के संस्थापक जेड मक्कालेब (Jed McCaleb ) और क्रिस लार्सन ( Chris Larsen ) हैं

रिप्पल तथ्य (Ripple Facts)

यह सबसे एडवांस ओपन सोर्स (open source) ब्लॉक चेन तकनीक पर बना है ।

यह काफी सिक्योर (secure) और स्केलेबल (scalable) है।

इसका नेटिव टोकन XRP है।

यह नेटवर्क कई कर्रेंसीज़ में भुगतान (पेमेंट सर्विसेज) करने में सहयोग देता है।

मार्किट कैपिटलाइजेशन (capitalization) के अनुसार यह टॉप 5 क्रिप्टो करेंसी में शामिल है।

XRP के पेमेंट नेटवर्क को सीमा पार ट्रांसक्शन्स (transactions) को सरल और तेज़ करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। रिप्पल XRP के साथ प्रत्येक ट्रांज़ैक्शन में केवल 4 सेकंड का समय लगता है, जो कि अन्य किसी भी क्रिप्टो करेंसी के मुक़ाबले काफी तेज़ है।

मार्किट कैप (Market Cap )Rs 157641 Cr.
सर्कुलेटिंग आपूर्ति /सप्लाई (Circulating Supply)5040 Cr. XRP
कुल आपूर्ति  (Total Supply )100 billion XRP Tokens

यह भी पढ़े: भारत में शीर्ष पांच निवेश योजनाएँ | पांच सबसे अच्छी निवेश योजनाएं | Top 5 investment plan 2023

रिप्पल (XRP ) का मूल्य (Ripple XRP price prediction in INR)

रिप्पल (XRP ) 2012 में लांच हुआ था और 2013 इसका मूल्य मात्र 26 पैसा ही था। लगभग 3-4 साल तक मूल्य इसी के इर्द गिर्द घूमते रहे लेकिन 2017 में इसमें तेजी देखने को मिली खासकर दिसंबर 2017 में तो यह राकेट की तरह ऊपर गया और देखते ही देखते इसने जनवरी 2018 में अपना आल टाइम हाई Rs 198 तक पहुंचा। जितनी तेजी से यह ऊपर चढ़ा था उतनी ही तेजी से यह वापस आया।

2021 में फिर से उड़ान भरी और अप्रैल 2021 तक यह Rs 137 तक पहुंचा लेकिन 2021 में मार्किट क्रैश में सभी क्रिप्टो धराशाही हो गई। तब से यह Rs 25 से 40 के बीच घूम रहा है।

महीना (Month)उच्चतम मूल्य (Highest Price in INR)
नवंबर 2022₹ 41.62
अक्टूबर 2022₹ 44.84
सितम्बर 2022₹ 44.68
अगस्त 2022₹ 31.13
जुलाई 2022₹ 32.31
जून 2022₹ 33.10
मई 2022₹ 49.86
अप्रैल 2022₹ 64.60
यह मूल्य याहू फाइनेंस (yahoo finance) से लिए गए है।

भारत में रिप्पल कहाँ से खरीदें ? (Ripple (XRP ) में निवेश कैसे करें )

वैसे तो Ripple XRP बहुत सारे एक्सचेंज पर उपलब्ध है।

भारत में भी यह बहुत से एक्सचेंज पर उपलब्ध है जैसे कि वज़ीर एक्स(WazirX) , कॉइन स्विच कुबेर(Coin switch kuber) , जेब पे(ZebPay) इत्यादि। आप इनमे से किसी भी एक्सचेंज के माध्यम से Ripple XRP में निवेश कर सकते हैं।

निवेशक Ripple XRP को अपनी देश की मुद्रा या किसी क्रिप्टो करेंसी से खरीद व बेच सकते है। यहाँ हम वज़ीर एक्स(WazirX) का उदाहरण दे रहे हैं।

* सबसे पहले एक्सचेंज पर रजिस्टर (register) करें।

* अपना मोबाइल नंबर और ई मेल आई डी(E- mail ID) otp (वन टाइम पासवर्ड, One time password ) के माध्यम से सत्यापित (verify ) करें।

* इसके बाद एक्सचेंज के वॉलेट (wallet) में निधि (फंड्स/funds) जमा करें।

* यह आप नेट बैंकिंग (Net Banking) या UPI के माध्यम से निधि जमा कर सकते हैं।

* एक्सचेंज में दी गई क्रिप्टो करेंसी की सूची में से Ripple XRP का चयन करें और आवश्यकतानुसार कॉइन खरीदें।

रिप्पल का भविष्य (Future of Ripple)

रिप्पल एक ओपन पेमेंट प्लेटफार्म है , जिसको वित्तीय संस्थानों में पैसे को ऑनलाइन ट्रांसफर करने के उद्देश्य से बनाया गया था।

हालंकि` यह अभी बहुत धीरे धीरे चल रहा है मगर यह एक लम्बे समय के लिए जाने वाला निवेश है।

कुछ क्रिप्टो विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले समय में 2030 तक रिप्पल $30 तक पहुंच सकता है।

निष्कर्ष

इस लेख में रिप्पल क्या है (Ripple XRP kya hai), इसकी क्या विशेषताएं हैं, इसे कहाँ से ख़रीदा जा सकता है , रिप्पल का मूल्यांकन (Ripple price prediction) कैसे करते है,रिप्पल (Ripple) का भविष्य क्या है इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है।

इस लेख के द्धारा किसी को भी रिप्पल (Ripple) खरीदने को नहीं कहा जा रहा है यह सिर्फ सूचना मात्र है।अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो कृपया इसे दूसरों के साथ भी शेयर करें और आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

यह भी पढ़े:

राष्ट्रीय बचत पत्र क्या हैं | What is National Savings Certificate in Hindi | NSC

RBI ने अपनी डिजिटल करेंसी लांच की| RBI Digital Rupee| अब आपको कैश की ज़रूरत कम पड़ेगी

FTX kya hai | कैसे हुआ FTX दिवलिया | क्या भारत में क्रिप्‍टो एक्‍सचेंज के लिए बनाये जायेंगे नए नियम

एप कॉइन क्या है | What is Apecoin (APE)| Apecoin Kya Hai | Ape Coin Price| Apecoin cryptocurrency

पहली मेक-इन-इंडिया (Make-in-India) क्रिप्टो करेंसी | बिग बुल क्रिप्टो करेंसी |Big Bull Cryptocurrency Kya Hai | Big Bull in Hindi

बिटकॉइन क्या है ?|Bitcoin Kya Hai| बिटकॉइन कैसे काम करता है|Number 1 Cryptocurrency-Bitcoin

ई कैश (eCash) कॉइन क्या है । What is eCash Coin| xec क्रिप्टो करेंसी| xec crypto|xec kya hai

DISCLAIMER

Cryptocurrency निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले योजना से जुड़े सभी दस्तावेज़, शर्ते व नियम ध्यान से पढ़े। क्रिप्टो करेंसी भारत में क़ानूनी रूप से वैध नहीं है। ऊपर दिया गया लेख पूरी तरह से एक सूचना है। हमारा आपसे निवेदन है कि निवेश करने से पहले आप खुद से रिसर्च करके इसके बारे में जानकारी हासिल कर ले।

Leave a Comment

Shiba Inu Cryptocurency, मीम कॉइन ने निवेशकों को जोड़े रखा नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर मिल रहा बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज | NSC Kya Hai Jio Financial Services in Hindi | जिओ फाइनेंशियल सेवाएँ क्या हैं? Meme Coin kya hai |2023 Famous Meme Coins Price महत्वपूर्ण खबर: दो हज़ार का नोट होगा बंद