DAO या Decentralized Autonomous Organization (विकेन्द्रीयकृत ऑटोनॉमस आर्गेनाइजेशन) ऐसी संस्था को कहते है जो बिना कोई केंद्रीय या सरकारी या निजी एक्सचेंज / कंपनी के काम करती है। इसमें कंप्यूटर निर्देश के आधार पर निर्णय लिए जाते है।
इसे स्वशासित यानी खुद से चलने वाली संस्था भी कह सकते है क्योंकि जो भी निवेशक या सदस्य इसमें भाग लेते है वह मिल कर किसी भी निति के लिए वोट करते है और उसके आधार पर कंप्यूटर पर निर्देश लिखे व चलाये जाते है।
एथेरेयम ब्लॉक चेन को सबसे पहला DAO या Decentralized Autonomous Organization कहा गया है।