द सैंडबॉक्स क्या है |The Sandbox crypto kya hai | The Sandbox in Hindi | What is The Sandbox| Top Metaverse Coin

SAND coin|Sandbox kya hai| Sand Crypto kya hai| Sandbox in hindi| The Sandbox crypto price| Sand token| Sand coin in hindi | Sandbox founders| Sandbox future |Sandbox news |Sandbox NFT | Sandbox Land| Sandbox Cryptocurrency

एक समय था जब लोग क्रिप्टो करेंसी से अनभिज्ञ थे या यूँ कहे की क्रिप्टो के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जानते थे, मगर अब समय बदल गया है और लोगो को क्रिप्टो करेंसी के बारे में कम या ज्यादा, ज्ञान जरूर है। क्रिप्टो करेंसी ब्लॉक चेन तकनीक पर आधरित है। आज हम बात करेंगे एक गेमिंग प्लेटफार्म की जो की ब्लॉक चेन तकनीक पर आधरित है और इसका नाम है सैंडबॉक्स (Sandbox )। सैंडबॉक्स (Sandbox ) प्ले टू अर्न (Play to earn ) गेम है। इसके आलावा यह NFT defi और 3D मेटावर्स (Metaverse ) से भी जुड़ा हुआ है।

नमस्कार दोस्तों, यह लेख आपको सैंडबॉक्स (Sandbox ) के बारे में पूरी जानकारी देगा। द सैंडबॉक्स क्या है (The Sandbox Kya hai) ? यह कैसे अस्तित्व में आया ? सैंडबॉक्स (Sandbox ) का मूल्य क्या है ? सैंडबॉक्स (Sandbox ) में कैसे निवेश करें या भारत में सैंडबॉक्स (Sandbox ) करेंसी कहाँ से खरीदें और सैंडबॉक्स (Sandbox ) का भविष्य क्या है , जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़े व शेयर करे।अगर आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Sandbox kya hai | Sandbox in Hindi | What is Sandbox

सैंडबॉक्स (Sandbox kya hai) के बारे में जानने से पहले आइये पहले मेटावर्स (Metaverse ) के बारे में जानते हैं।

मेटावर्स क्या है | Metaverse Kya Hai

मेटावर्स दो शब्दों के मेल से बना हैं- मेटा का अर्थ है बियॉन्ड (beyond) और वर्स का अर्थ है यूनिवर्स (universe) मतलब इस यूनिवर्स (दुनिया) के परे।

मेटावर्स को हम इस वास्तविक दुनिया की नक़ल या कॉपी कह सकते है।

मेटावर्स के बारे में विस्तार से जानने के लिए पढ़े: मेटावर्स क्या है? | Metaverse kya hai?| Metaverse Hindi Mei |Metaverse Crypto Coins|मेटावर्स हिंदी में|Top 10 Metaverse Coins

सैंडबॉक्स क्या है ( What is Sandbox | Sandbox Kya Hai)

सैंडबॉक्स बनाने का मुख्य कारण गेम की दुनिया को ब्लॉक चेन तकनीक से जोड़ना था।

सैंडबॉक्स (Sandbox ) ब्लॉक चेन तकनीक पर आधारित एक गेमिंग प्लेटफार्म है, जिसमे की आप वर्चुअल दुनिया में कोई एसेट (asset) खरीद सकते हैं या वर्चुअल दुनिया में कोई गेम बना सकते हैं और इसे खेल भी सकते हैं।

सैंडबॉक्स (Sandbox ) प्ले टू अर्न (Play to earn ) गेम है।

इसके आलावा यह NFT defi और 3D मेटावर्स (Metaverse ) से भी जुड़ा हुआ है।

सैंडबॉक्स (Sandbox ) वर्चुअल दुनिया में अपने हिसाब से अपने लिए खेल (गेम्स ) और डिजिटल एसेट (digital asset) बना सकते हैं, जो कि एन ऍफ़ टी (NFT ) के रूप में मुद्रित (monetised ) होगा। वर्चुअल दुनिया में किसी गेम या एसेट बनाने के लिए किसी विशेष प्रकार के ज्ञान या कोडिंग (Coding ) की आवश्यकता नहीं होती क्योंकि सैंडबॉक्स (Sandbox ) आपको डिजाइनिंग के लिए कुछ विशेष साधन (टूल्स /tools) प्रदान करता है जो कि बिल्कुल मुफ्त (Free ) होते हैं।

इस मेटावर्स में खिलाडी अपना डिजिटल अवतार बना कर खुद का प्रतिनिधित्व करता है व दूसरे अवतार के साथ मिल सकता है और खेल सकता है।

इस प्लेटफार्म का नेटिव टोकन सैंड (SAND ) है जो कि वर्चुअल दुनिया में लेन देन के लिए और gamers (खिलाडी) को इनाम (रिवॉर्ड ) देने के लिए इस्तेमाल होता है।

क्रिप्टोकरेंसी का नामसैंडबॉक्स (The Sandbox)
नेटिव कॉइन/क्रिप्टो कॉइन (Native Coin)SAND
संक्षेप में नामSAND
 प्रक्षेपित/लॉन्च (launch) की तारीखअगस्त 2020
संस्थापक का नामआर्थर मेड्रिड (Arthur Madrid ) सेबस्टियन बॉर्गेट (Sebastien Borget )
कंपनी का नामपिक्सआउल (Pixowl)
ऑफिशियल आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.sandbox.game/en/
मार्किट रैंक ( Market Rank )# 41
क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंजवज़ीर एक्स (WazirX) , कॉइन स्विच कुबेर(Coin switch kuber) , जेब पे(ZebPay)
अधिकतम आपूर्ति (Maximum Supply)3 बिलियन सैंड (3 billion Sand)

सैंडबॉक्स को कब और किसने बनाया। Co -founder ऑफ़ सैंडबॉक्स (Sandbox )

द सैंडबॉक्स (The Sandbox ) सबसे पहले 2011 में एक खेल (Game ) के रूप में प्रक्षेपित (लांच ) हुआ और द सैंडबॉक्स एवोलुशन (the Sandbox evolution) 2016 में लांच हुआ।

इसके बाद 2018 में आर्थर मेड्रिड (Arthur Madrid ) और सेबस्टियन बॉर्गेट (Sebastien Borget ) के द्वारा इस पॉपुलर गेम को ब्लॉक चेन इकोसिस्टम (ecosystem) के साथ एकीकृत किया गया।

द सैंडबॉक्स (The Sandbox ) अगस्त 2020 को प्रक्षेपित (लांच ) किया गया था। द सैंडबॉक्स (The Sandbox ) एथेरियम (Ethereum) नेटवर्क पर काम करता है और इसका नेटिव टोकन सैंड (Sand ) है।

सैंडबॉक्स (Sandbox ) के संस्थापक (Founder of The Sandbox)
1 आर्थर मेड्रिड (Arthur Madrid ) – सीईओ ऑफ़ कंपनी (CEO)
2 सेबस्टियन बॉर्गेट (Sebastien Borget ) – सीओओ ऑफ़ कंपनी (COO)

सैंडबॉक्स तथ्य ( The Sandbox Facts)

  • सैंड बॉक्स सबसे लोकप्रिय और सबसे तेज़ ग्रो करने वाला मेटावर्स कांसेप्ट (metaverse concept) है।
  • सैंडबॉक्स (Sandbox ) प्ले टू अर्न (Play to earn ) गेम है। इसके आलावा यह NFT defi और 3D मेटावर्स (Metaverse ) से भी जुड़ा हुआ है।
  • यह अपने निवेशकों (users) को डिजिटल एसेट बेचने और खरीदने की सुविधा देता है। इसके लिए इसमें अपने नेटिव टोकन सैंड का इस्तेमाल किया जाता है।
  • हाल ही में दो नई तेज़ी से उभरने वाली क्रिप्टो टेक्नोलॉजीज (तकनीक) के साथ जोड़ा (integrate/एकीकृत ) जा रहा है। वो नई टेक्नोलॉजीज (technologies) हैं प्ले टू विन (play to win ) और एन ऍफ़ टी (NFT )।
  • प्ले टू विन गेम में NFT तकनीक का इस्तेमाल करते हुए एथेरियम ब्लॉकचेन पर अपनी वर्चुअल दुनिया बना सकते हैं।
  • इसमें अवतार व NFT बनाने में वर्चुअल फैशन से जुड़े साधन का प्रयोग कर सकते है।
उच्चतम मूल्य (all time high price in INR)₹ 629.04
मार्किट कैप (Market Cap )₹10,537 Cr
सर्कुलेटिंग आपूर्ति /सप्लाई (SAND Circulating Supply)150 Cr SAND
कुल आपूर्ति  (SAND Total Supply )3 बिलियन सैंड (3 billion Sand)
यह जानकारी 18 सितम्बर 2022 की है।

द सैंडबॉक्स की प्रमुख विशेषताएं ( The Sandbox Characteristics)

1 द सैंडबॉक्स (The Sandbox ) खुद को तीन हिस्सों में बाँटता है।

(A) वॉक्स एडिट (VoxEdit ) – यहाँ खिलाडियों द्वारा एनिमेटेड 3D वस्तुऐं और एनिमेटेड जानवर, इंसान पेड़ पौधे और वाहन इत्यादि बनाये जाते हैं और यहाँ से द सैंडबॉक्स (The Sandbox ) मार्किट प्लेस (market place) में भेजा जाता है। अब ये गेम एसेट बनते हैं और NFT के रूप में बेचा जाता है।
(B) द सैंडबॉक्स (The Sandbox ) मार्किट प्लेस – ये वो जगह हैं जहाँ यूजर अपनी एसेट को पब्लिश कर सकते है और बेच सकते हैं।
(C) गेम मेकर (Gamemaker ) – जहाँ खिलाडी खुद की संपत्ति (asset/एसेट) को इस्तेमाल कर सकते हैं और खेल सकते हैं।

2 यहाँ खिलाडी खेल खेलने के लिए, खरीदने के लिए और अपने अवतार बनाने के लिए सैंड (Sand ) टोकन का इस्तेमाल करते हैं। मार्किट प्लेस में एसेट अपलोड (asset upload) करने के लिए भी सैंड चार्ज (charge/ शुल्क) किया जाता है।

3. सैंड (Sand ) टोकन होल्डर्स (holders) को अधिकार दिया जाता है कि किसी प्रोजेक्ट के रोडमैप की प्रमुख विशेषताओं के लिए वोट कर सकते हैं।

4. खिलाडी अपने सैंड टोकन को स्टेक (stake ) कर सकते हैं, इससे वो और टोकन कमा सकते हैं। खिलाडियों के लिए जेम्स (Gems ) अर्न (earn ) करने का एक स्त्रोत (Source/सोर्स ) है। खिलाडियों को अपनी एसेट क्रिएशन के लिए जेम्स (Gems ) की जरूरत होती है।

द सैंडबॉक्स का भविष्य ( Future of The Sandbox)


आज के दिन गेमिंग (Gaming ) का बाजार लाखों डॉलर का है और आने वाले समय में यह कई गुना बढ़ने वाला है। द सैंडबॉक्स एक प्रमुख गेमिंग प्रोजेक्ट है जो कि ब्लॉक चेन पर आधारित है। इसके साथ ही आने वाले समय में मेटावर्स से बहुत उम्मीद है या यूँ कहें कि आने वाला समय मेटावर्स का है। मेटावर्स पर काम कर रहे प्रोजेक्ट्स में द सैंडबॉक्स प्रमुख है।

हाल ही में दो नई तेज़ी से उभरने वाली क्रिप्टो टेक्नोलॉजीज के साथ जोड़ा (integrate/एकीकृत ) जा रहा है। वो नई टेक्नोलॉजीज (technologies) हैं प्ले टू विन (play to win ) और एन ऍफ़ टी (NFT )।

सैंडबॉक्स नई टेक्नोलॉजी जैसे कि गेमिंग और NFT पर काम कर रहा है इसके साथ-साथ यह आने वाले समय में उभरती हुई तकनीक मेटावर्स का हिस्सा है इसलिए यह भविष्य में एक नया मुकाम हासिल करता हुआ दिखाई दे रहा है। विशषज्ञों के अनुसार यह एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसका भविष्य सुनहरा है और आने वाले समय में अच्छा रिटर्न दे सकता है।

द सैंडबॉक्स का मूल्य क्या है (Sandbox price prediction / Sandbox price in INR / SAND Price)

द सैंडबॉक्स ( The Sandbox ) अगस्त 2020 में ओपन मार्किट में आया। शुरुआत में इसका प्राइस $ 0.051 था। शुरू में यह धीमी रफ़्तार से चला। 29 अक्टूबर 2021 को इसका मूल्य $ 1 को छुआ और देखते ही देखते 1 महीने में ही यह अपने उच्चतम मूल्य $8.40 पर पहुंच गया।

महीना (Month)उच्चतम मूल्य (Highest Price in INR)
सितम्बर 2022₹ 81.21
अगस्त 2022₹ 113.02
जुलाई 2022₹ 118.94
जून 2022₹ 113.03
मई 2022₹ 186.16
अप्रैल 2022₹ 278.53
मार्च 2022₹ 290.07
फरवरी 2022₹ 362.21
यह मूल्य याहू फाइनेंस (yahoo finance) से लिए गए है।

द सैंडबॉक्स कहाँ से खरीदें (द सैंडबॉक्स में निवेश कैसे करें/ How to buy The Sandbox / भारत में द सैंडबॉक्स कहाँ से खरीदें ?)

वैसे तो द सैंडबॉक्स(The Sandbox ) बहुत सारे एक्सचेंज पर उपलब्ध है।

भारत में भी यह बहुत से एक्सचेंज पर उपलब्ध है जैसे कि वज़ीर एक्स(WazirX) , कॉइन स्विच कुबेर(Coin switch kuber) , जेब पे(ZebPay) इत्यादि। आप इनमे से किसी भी एक्सचेंज के माध्यम से द सैंडबॉक्स(The Sandbox ) में निवेश कर सकते हैं।

निवेशक द सैंडबॉक्स (The Sandbox ) को अपनी देश की मुद्रा या किसी क्रिप्टो करेंसी से खरीद व बेच सकते है। यहाँ हम वज़ीर एक्स(WazirX) का उदाहरण दे रहे हैं।

* सबसे पहले एक्सचेंज पर रजिस्टर (register) करें।

* अपना मोबाइल नंबर और ई मेल आई डी(E- mail ID) otp (वन टाइम पासवर्ड, One time password ) के माध्यम से सत्यापित (verify ) करें।

* इसके बाद एक्सचेंज के वॉलेट (wallet) में निधि (फंड्स/funds) जमा करें।

* यह आप नेट बैंकिंग (Net Banking) या UPI के माध्यम से निधि जमा कर सकते हैं।

* एक्सचेंज में दी गई क्रिप्टो करेंसी की सूची में से द सैंडबॉक्स(The Sandbox ) का चयन करें और आवश्यकतानुसार कॉइन खरीदें।

निष्कर्ष

इस लेख में द सैंडबॉक्स क्या है (The Sandbox kya hai) , इसे कहाँ से ख़रीदा जा सकता है , द सैंडबॉक्स का मूल्यांकन कैसे करते है, द सैंडबॉक्स(The Sandbox ) का भविष्य क्या है इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है।

इस लेख के द्धारा किसी को भी द सैंडबॉक्स खरीदने को नहीं कहा जा रहा है यह सिर्फ सूचना मात्र है।अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो कृपया इसे दूसरों के साथ भी शेयर करें और आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

यह भी पढ़े:

ई कैश (eCash) कॉइन क्या है । What is eCash Coin| xec क्रिप्टो करेंसी| xec crypto|xec kya hai

क्या शीबा इनु एक रूपए (Rs 1 ) का हो जायेगा ?|शीबा इनु क्या है?|How to buy Shiba Inu?|Shiba Inu Kya Hai Hindi

भारत की पहली सफल क्रिप्टोकरेंसी पॉलीगन मैटिक |Polygon Matic Coin Kya Hai|पॉलीगन मैटिक क्या है

बिटकॉइन क्या है ?|What is Bitcoin?|Bitcoin Hindi Mei|बिटकॉइन कैसे काम करता है|Number 1 Cryptocurrency-Bitcoin

क्या बिनान्स कॉइन नया बिटकॉइन साबित होगा |बिनान्स कॉइन क्या है | Binance Coin kya hai |BNB Kya Hai

DISCLAIMER

Cryptocurrency निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश करने से पहले योजना से जुड़े सभी दस्तावेज़, शर्ते व नियम ध्यान से पढ़े। क्रिप्टो करेंसी भारत में क़ानूनी रूप से वैध नहीं है। ऊपर दिया गया लेख पूरी तरह से एक सूचना है। हमारा आपसे निवेदन है कि निवेश करने से पहले आप खुद से रिसर्च करके इसके बारे में जानकारी हासिल कर ले।

Leave a Comment

Shiba Inu Cryptocurency, मीम कॉइन ने निवेशकों को जोड़े रखा नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट पर मिल रहा बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज | NSC Kya Hai Jio Financial Services in Hindi | जिओ फाइनेंशियल सेवाएँ क्या हैं? Meme Coin kya hai |2023 Famous Meme Coins Price महत्वपूर्ण खबर: दो हज़ार का नोट होगा बंद