दो हज़ार नोट बंद, Rs 2000 Notes News, RBI News, Tending News, 2000 Rupees Note Ban News Hindi
हम सभी को वो दिन तो याद है जब 8 नवंबर 2016 की शाम को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने नोट बंदी का एलान किया था और पुरे देश में अफरा तफरी मच गयी थी । हर शहर व गांव के लोग पुराने 500 और 1000 के नोटों को बदलने के लिए बैंक की लाइनों में आ गए थे। आज फिर साढ़े छह साल बाद 18 मई 2023 को आर बी आई (RBI) की नयी घोषणा आयी है जिसके अंतर्गत के ₹ 2000 के नोटों का प्रचलन बंद होने वाला है।
इस घोषणा के बाद लोगो के दिमाग में बहुत प्रश्न उठ रहे है और वो परेशान हो कर सोच रहे है कि फिर से हमे बैंको के धकके खाने पड़ेंगे। हम सबके सामने एक बार फिर वो पुराना नोट बंदी वाला नज़ारा घूम रहा है। इस सबके कारण बाज़ार में बहुत सी अफवाहे है।

नमस्कार दोस्तों हम इस लेख में आपको दो हज़ार के नोट से जुडी इस महा खबर के बारे में विस्तार से व सरल तरीके से बताएँगे। आप सबको भयभीत होने कि ज़रूरत नहीं है क्यूंकि यह नोट बंदी पिछली नोट बंदी से बहुत अलग है। लेख को अंत तक पढ़े व शेयर करे।अगर आपको नोट बंदी के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
Rs 2000 Note: RBI ने बैंकों को दिया आदेश
शुक्रवार ( 19 मई 2023) को आरबीआई( RBI) के द्वारा जारी किये गए घोषणापत्र में यह बताया गया है कि दो हजार रुपये के नोट को परिसंचरण (circulation/सरकुलेशन) से वापस ले लिया गया है।
सरकार के निर्देश के अनुसार ये नोट अभी भी कानूनी माध्यम माने जाएंगे और आप इन्हें बैंक में जाकर बदल सकते हैं।
आप 23 मई 2023 से बैंकों में जाकर इन नोटों को बदलवा सकते हैं। आप एक बार में केवल 20,000 रुपये तक ही बदलवा सकेंगे। आप इन नोटों को 30 सितंबर 2023 तक बदलवा सकेंगे। इस समय तक आप इन नोटों का व्यापारिक उपयोग करके मार्केट में खरीद-बिक्री कर सकते हैं।
आरबीआई ने कहा है कि लोग 2 हजार रुपये के नोट अपने बैंक अकाउंट में जमा करा सकते हैं या उसे बैंकों और आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में जाकर दूसरे मूल्य का नोट ले सकते हैं।
नोट बदलने की शुरुवात | 23 मई 2023 |
नोट बदलने की अंतिम तिथि | 30 सितंबर 2023 |
अधिकतम राशि जो एक बार में बैंक बदलेंगे | 20,000 रुपये |
जानिये सरकार ने घोषणापत्र में क्या कहा है ? (आरबीआई के निर्देश (RBI Instructions for Rs. 2000 Note))
उपरोक्त निर्णय को कार्यान्वित करने के लिए, आरबीआई( RBI) ने निम्नलिखित कार्रवाई की योजना तैयार की गई है, जिसे बैंकों को सख्ती से पालन करना चाहिए:
1. मौजूदा स्टॉक और रसीदों का संभालना (Handling of existing stock and receipts)
- सभी बैंकों को तत्काल प्रभाव से ₹2000 की महत्त्वाकांक्षी नोटों का जारी करना बंद कर देना चाहिए। एटीएम / कैश रीसाइक्लर (ATM/ Cash Recycler) भी इस अनुरूप दुबारा व्यवस्थित किए जा सकते हैं।
- बैंक वाणिज्यिक कक्षों (Currency Chests (CCs/सी सी )) में जो नकदी भंडार होते हैं, उन्हें सुनिश्चित करना चाहिए कि सी सी (CC) से ₹2000 के महत्त्वाकांक्षी नोटों की कोई निकासी अनुमति नहीं होनी चाहिए। सी सी में रखे गए सभी शेष राशियों को अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए और उन्हें संबंधित आरबीआई कार्यालयों को भेजने के लिए तत्पर रखा जाना चाहिए।
- बैंकों द्वारा इस महत्त्वाकांक्षी नोटों की प्राप्ति होने पर, उन्हें तत्काल ही मुद्रा गिनने वाली मशीन (एनएसएम) (Note Sorting Machines (NSMs)) के माध्यम से सत्यापन और पुष्टि के लिए तुरंत छँटाई (सॉर्ट/sort) किया जाना चाहिए और इन्हें लिंकेज स्कीम (Linkage Scheme) के तहत नकदी भंडारों में जमा किया जाना चाहिए या सबसे नजदीकी आरबीआई कार्यालय में भेजने के लिए तत्पर रखा जाना चाहिए।
2. जमा और विनिमय के लिए सुविधा (Facility for Deposit and Exchange)
- ₹2000 के बैंक नोटों की जमा और/या विनिमय (deposit and/or exchange) की सुविधा जनता के लिए 30 सितंबर, 2023 तक उपलब्ध रहेगी।
- सभी मान्य निवेशकों की पहचान की छानबीन करके (केवाईसी / Know Your Customer (KYC)) और अन्य लागू सांविधिक आवश्यकताओं का पालन करते हुए, सभी बैंकों के खातों में ₹2000 के बैंक नोट जमा किए जा सकते हैं, जैसा कि सामान्य तरीके से किया जाता है। बैंको को नकदी लेन-देन रिपोर्टिंग (सीटीआर) और संदिग्ध लेन-देन रिपोर्टिंग (एसटीआर) पर पूरा ध्यान देना है।
- सभी बैंकों द्वारा उनकी शाखाओं के माध्यम से जनता के लिए ₹2000 के बैंक नोटों के विनिमय की सुविधा प्रदान की जाएगी।
- जनता को असुविधा को कम करने, संचालन सुविधा सुनिश्चित करने और बैंक शाखाओं की नियमित गतिविधियों को विघटन से बचाने के लिए, सभी बैंक एक बार में ₹20,000/- तक की सीमा तक ₹2000 के बैंक नोटों का विनिमय कर सकते हैं, जिससे जनता को कमी का आभास हो।
- व्यावसायिक संपर्ककर्ताओं/ बैंक प्रतिनिधि (Business Correspondents (BCs)) को भी एक खाताधारक के लिए दिन में ₹4000/- तक की सीमा तक ₹2000 के बैंक नोट विनिमय करने की अनुमति दी जा सकती है। इस उद्देश्य के लिए, बैंक अपनी विवेकपूर्णता के आधार पर बैंक प्रतिनिधि की नकदी संचय सीमा बढ़ा सकते हैं।
- बैंकों को तैयारी की व्यवस्थाओं के लिए समय देने के लिए, जनता को बैंकों/शाखाओं की ओर से विनिमय सुविधा का लाभ उठाने के लिए 23 मई, 2023 से संपर्क करने का अनुरोध किया गया है। ₹2000 के बैंक नोटों की जमा व्यवहारिक बैंकिंग अभ्यास के अनुसार जारी रखी जा सकती है।
- दूरस्थ/अनबैंकिंग क्षेत्रों (remote/ unbanked areas) में निवास करने वाले लोगों को जमा/विनिमय सुविधा प्रदान करने के लिए, यदि आवश्यक हो तो बैंकों को मोबाइल वैन का उपयोग करने का विचार कर सकते हैं।
- जनधन योजना खातों/बेसिक सेविंग्स बैंक जमा (बीएसबीडी) (Jan Dhan Yojna Accounts / Basic Savings Bank Deposit (BSBD) Accounts) खातों में ₹2000 के नोटों की मान्यता के दौरान, सामान्य सीमाएं उपयोग होंगी, जैसा कि ऊपर बताया गया है।
- बैंकों को जितना संभव हो सके, वरिष्ठ नागरिकों, विकलांग व्यक्तियों और महिलाओं को असुविधा कम करने के लिए विशेष व्यवस्थाएं करनी होंगी।
3. विनिमय के लिए अन्य मान्यता प्राप्त नकदी की व्यवस्था (Replenishment of Stock of Other Denominations for Exchange)
बैंक शाखाएं व वाणिज्यिक कक्षों (Currency Chests/सीसी) को अपनी नकदी की आवश्यकता का अनुमान लगाना चाहिए और समय पर लिंक किए गए / पास के मुद्रा छात्रावास / आरबीआई से अन्य मान्यता प्राप्त बैंक नोट प्राप्त करने चाहिए। अतः बैंक के पास ग्राहकों की आवश्यकता अनुसार प्राप्त मात्रा में राशि होनी चाहिए।
निष्कर्ष
इस लेख में दो हज़ार (₹ 2000) के नोट से जुडी महा खबर के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है। इस खबर की वजह से आपको डरने की आवश्यकता नहीं है। यह लेख सिर्फ सूचना मात्र है और सब तथ्य सोशल मीडिया से लिए गए है।अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो कृपया इसे दूसरों के साथ भी शेयर करें और आपको क्रिप्टो करेंसी व अन्य निवेश के बारे में कुछ पूछना हो तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
यह भी पढ़े:
RBI ने अपनी डिजिटल करेंसी लांच की| RBI Digital Rupee| अब आपको कैश की ज़रूरत कम पड़ेगी
FTX kya hai | कैसे हुआ FTX दिवलिया | क्या भारत में क्रिप्टो एक्सचेंज के लिए बनाये जायेंगे नए नियम
एप कॉइन क्या है | What is Apecoin (APE)| Apecoin Kya Hai | Ape Coin Price| Apecoin cryptocurrency
गाला कॉइन क्या है। What is Gala Coin| Gala Games
बिटकॉइन क्या है ?|Bitcoin Kya Hai| बिटकॉइन कैसे काम करता है|Number 1 Cryptocurrency-Bitcoin
1. ₹2,000 के नोट कब तक बदले जा सकेंगे?
30 सितंबर 2023
2. क्या 2,000 का नोट अब मान्य है ?
सरकार के निर्देश के अनुसार 2000 नोट अभी भी कानूनी रूप से मान्य माने जाएंगे और आप इन्हें 30 सितंबर 2023 तक बैंक में जाकर बदल सकते हैं।